रांची: राजधानी में कार्बन झारखंड T-20 टूर्नामेंट का आगाज हो गया है. उद्घाटन के दिन रांची राइडर और सिंहभूम स्ट्राइकर के बीच पहला मैच खेला गया. रांची राइडर्स को 7 विकेट से सिंहभूम स्ट्राइकर ने पराजित किया है. उद्घाटन के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का पालन किया गया. मैच के दौरान झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे. टूर्नामेंट के दौरान दर्शकों के एंट्री स्टेडियम परिसर में नहीं थी, हालांकि दर्शकों इस टूर्नामेंट का लुत्फ ऑनलाइन उठाया.
पहले दिन रांची राइडर और सिंहभूम स्ट्राइकर के बीच मैच खेला गया. उद्घाटन मैच के दौरान स्टेडियम परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के कई वरीय पदाधिकारी इस दौरान पहुंचे. लॉकडाउन के बाद देश का यह पहला टूर्नामेंट है, जो कि जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा ले रही है. 15 सितंबर से शुरू हुआ टूर्नामेंट 2 अक्टूबर तक चलेगी. पहले मैच में सिंहभूम स्ट्राइकर ने रांची राइडर्स को 7 विकेट से हराया. उद्घाटन मैच में मैन ऑफ द मैच कुमार सूरज बने.
दुमका डेयरडेविल्स ने जमशेदपुर जुबिलियर्स को हराया
वहीं टूर्नामेंट का दूसरा मैच 1:30 बजे से शुरू हुई. जमशेदपुर जुबिलियर्स और दुमका डेयरडेविल्स के बीच मुकाबला हुआ. मैच में जमशेदपुर जुबिलियर्स को दुमका डेयरडेविल्स ने एक रन से पराजित किया.
इसे भी पढे़ं:- झारखंडः कांग्रेस का 5 वर्षों का रहा है इतिहास, कभी उपचुनाव नहीं हारी है पार्टी
जेएससीए स्टेडियम के मेन ग्राउंड में मैच
टूर्नामेंट जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम परिसर के मेन ग्राउंड में खेला गया जा रहा है. उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि बीसीसीआई के पूर्व सचिव अमिताभ चौधरी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस कोविड-19 के कारण पिछले 6 महीने से क्रिकेट के सभी गतिविधियां बंद थी और आज भारतवर्ष में क्रिकेट मैच का यह पहला आयोजन शुरू हो रहा है, वह भी झारखंड की धरती से जो खुशी की बात है. इसके अलावा उन्होंने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को धन्यवाद भी दिया. इस मौके पर जेसीए के अध्यक्ष डॉक्टर नफीस अख्तर, उपाध्यक्ष अजय नाथ शहदेव, सचिव संजय सहाय शामिल हुए.