रांचीः झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (jharkhand state sports promotion society) ने खेल गांव के मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (Mega Sports Complex) में हाई परफॉर्मेंस सेंटर बनाए जाने का निर्णय लिया है. राज्य सरकार के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने भी इसे लेकर सहमति दी है.
इसे भी पढ़ें- बोकारो में जल्द बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, जानिए BCCI से कितना मिलेगा फंड
सीसीएल को पूरे स्टेडियम का मेंटेनेंस का जिम्मा
राजधानी के खेल गांव स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (Mega Sports Complex) में फिलहाल विभिन्न खेलों के कई स्टेडियम है और देखरेख के अभाव में ये कॉम्प्लेक्स खंडहर बनता जा रहा. इस दिशा में कई बार कदम उठाए जाने की बात कही गई है. इन स्टेडियम को दुरुस्त करने को लेकर योजनाएं भी बनाई गई. लेकिन करोड़ों की लागत से बनाए गए इन स्टेडियम की ओर अब तक राज्य सरकार ने ध्यान नहीं दिया है. सीसीएल को पूरे स्टेडियम का मेंटेनेंस का जिम्मा दिया गया. लेकिन मेंटेनेंस की बात तो छोड़िए, इसकी देखरेख में पैसे खर्च किए जाने के बावजूद इस स्टेडियम की हालत अभी भी खराब है. कुछ माह पूर्व ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा था कि स्टेडियम की बदहाली को देखते हुए जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा. लेकिन आज तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया.
हाई परफॉर्मेंस सेंटर खोले जाने की बात
अब खिलाड़ियों को एक छत के नीचे कई सुविधाएं देने की बात कही जा रही है. झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी ने निर्णय लिया है कि इस स्टेडियम में स्पोर्ट्स मेडिकल साइंस, एक्सरसाइज, साइकोलॉजी फिटनेस सेंटर, स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन और स्पोर्ट्स साइकोलॉजी जैसे सेंटर खोला जाएगा. इस पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह की भी सहमति है.
सीसीएल को ही मिला प्रपोजल
एक बार फिर खेल गांव में ही 6 करोड़ रुपये की लागत से हाई परफॉर्मेंस सेंटर बनाने का ऑनलाइन प्रपोजल सीसीएल को ही दे दिया गया है. अब देखने वाली बात यह होगी कि सीसीएल पूरे स्टेडियम का मेंटेनेंस सही तरीके से करेगी या फिर एक बार फिर हाई परफॉर्मेंस सेंटर बनाने में करोड़ों खर्च किए जाएंगे.