रांची: मनरेगा कर्मचारी महासंघ की तरफ से ग्रामीण विकास विभाग के सचिव ने पिछले दिनों कहा गया था कि 60 प्रतिशत मनरेगा कर्मचारी काम पर लौट गए हैं, जिसका खंडन करते हुए कर्मचारी महासंघ के सचिव की तरफ से कहा गया कि राज्य के कोई भी मनरेगा कर्मचारी काम पर नहीं लौटा है.
27 तारीख से सभी सरकारी कार्य बंद हैं. दिन प्रतिदिन जीडीपी गिरती जा रही है. विभाग के सचिव गलत बयान बाजी कर हमारे मनरेगा कर्मचारियों को गुमराह करना चाह रहे हैं.
झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ की बैठक
गुरुवार को मनरेगा कर्मचारियों के हड़ताल के चौथे दिन झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ की बैठक हुई. जहां मनरेगा कर्मचारी महासंघ की तरफ से एक बयान जारी कर कहा गया कि हमारी सरकार से जो भी मांग है, जब तक पूरा नहीं होगी तब तक 24 जिला के कोई भी मनरेगा कर्मचारी काम पर नहीं लौटेंगे. विभाग के सचिव और कमिश्नर हम मनरेगा कर्मचारियों को गुमराह कर वापस काम पर लाना चाहते है. यह सरासर गलत है.
इसे भी पढ़ें-बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगा कांग्रेस, करंट से हुई मौत पर प्रवक्ताओं ने जताया दुख
मनरेगा कर्मचारी की हड़ताल जारी
लगभग 5000 मनरेगा कर्मचारी हड़ताल पर हैं. गुरुवार को चौथे दिन इन मनरेगा कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है और आगे भी जारी रहेगा. मनरेगा कर्मचारी संघ की तरफ से प्रखंड विकास पदाधिकारी और मनरेगा कमिश्नर पर आरोप लगाते हुए कहा कि पर यह अधिकारी यह हड़ताल को खत्म करना नहीं चाहते हैं और सरकार की किरकिरी करना चाहते हैं, जो कि सरासर गलत है. हमारी मांग को पूरी किया जाए.