रांची: सरकारी कर्मचारी और अधिकारी लगातार एक छत के नीचे लगातार एक ही कुर्सी पर जमे रहते हैं, यहीं बैठे-बैठे वो सारे काम निपटाते हैं. ऐसे में उनके स्वास्थ्य और विभिन्न जिला के कर्मियों-पदाधिकारियों को एक छत के नीचे लाने की पहल वन एवं जल पर्यावरण विभाग ने की है. इसको लेकर रांची के खेलगांव में स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया है. 30 जनवरी से 1 फरवरी तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिला के वन विभाग के कर्मचारी अधिकारी और पदाधिकारी हिस्सा ले रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में नेशनल स्पोर्ट्स मीट का रंगारंग आगाज, खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा
इस कार्यक्रम को लेकर जिला वन अधिकारी राहुल कुमार बताते हैं कि इस तरह के स्पोर्ट्स मीट वन विभाग की तरफ से कराए जाते हैं. जिससे आपसी भाई चारा के साथ-साथ वन विभाग के कर्मचारी शारीरिक रूप से फिट रह सकें. साथ ही खुद में नई ऊर्जा भरकर पूरी ताकत के साथ काम में दोबारा से जुट जाएं. उन्होंने कहा कि विभाग की तरफ से साल में एक बार खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाता है. जिसमें उच्च अधिकारी से लेकर कनीय कर्मचारी तक हिस्सा लेते हैं.
इनडोर और आउटडोर गेम्म शामिलः वन विभाग की खेल प्रतियोगिता में बैडमिंटन, फुटबॉल, हॉकी के साथ-साथ कई इनडोर और आउटडोर गेम को भी शामिल किया गया है. इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी का स्टेट लेवल पर चयन किया जाएगा. इसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर उनका चयन किया जाएगा. वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की तरफ से यह आयोजन 30 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है. जिसमें राज्य के सभी वन क्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारी हिस्सा ले रहे हैं.
प्रतियोगिता से कर्मचारियों को लाभः इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंचे देवघर जिला वन विभाग के कर्मचारी बताते हैं कि इस तरह की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से कर्मचारियों को शारीरिक लाभ मिलता ही है. इसके साथ ही उन्हें राज्य एवं देश स्तर पर अपना नाम रोशन करने का भी मौका मिलता है. स्पोर्ट्स मीट में हिस्सा लेने के लिए आए खिलाड़ियों ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से कर्मचारियों को काफी लाभ मिलता है, साथ ही वह विभागीय स्तर पर भी खुद को बेहतर स्थान पर पहुंचा सकते हैं.
'खुद को रिफ्रेश महसूस करते हैं' रांची में स्पोर्ट्स मीट में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों ने बताया कि पूरे साल उनको विभागीय कार्य से फुर्सत नहीं मिलती है. लेकिन जब भी विभाग की ओर से ऐसे स्पोर्ट्स मीट का आयोजन होता है तो कर्मचारी-पदाधिकारी खुद को रिफ्रेश कर पाते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए. जिससे विभाग एवं सरकारी कर्मचारियों के मनोरंजन के साथ-साथ उनकी शारीरिक मजबूती भी बनी रहे.