रांची: नोबेल कोरोना वायरस पूरे विश्व में अपना पांव पसार चुका है, जिसके मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन किया है. भारत के तमाम राज्यों में कोरोना का कहर देखने को मिला है, लेकिन झारखंड में अब तक कोरोना का एक भी पॉजिटिव मरीज की पुष्टि नहीं हुई, लेकिन इसके बावजूद जिला से लेकर प्रखंड स्तर पर मुकम्मल तैयारियां की जा रही हैं.
कांके प्रखंड स्तर पर कांके जनरल हॉस्पिटल को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है तो वहीं प्रत्येक पंचायत में भी क्वारंटाइन सेंटर बनाया जा रहा है. काके बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल ने बताया कि कांके प्रखंड के सभी पंचायतों में 10-10 बेड का क्वारंटाइन सेंटर बनाया जाना है, जिसमें अभी तक 15 पंचायतों में क्वारंटाइन सेंटर बनाया जा चुका है.
2 दिन के अंदर सभी 32 पंचायतों में सेंटर बनकर तैयार हो जाएगा प्रखंड स्तर पर कांके जनरल हॉस्पिटल को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है, वहीं उन्होंने बताया कि प्रखंड मुख्यालय में दाल-भात योजना शुरू की गई है, जिसमें गरीब असहाय और मजदूरी करने वाले लोग ₹5 रुपये में खाना खा सकेंगे.