ETV Bharat / state

झारखंड लोक सेवा आयोग ने बदला फैसला, परीक्षा फीस घटाकर 100 रुपये किया

झारखंड लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा के शुल्क पर अपना पुराना फैसला बदल दिया है. आयोग ने सातवीं से दसवीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क घटा दिया है. अब परीक्षार्थियों को इसके लिए 600 की जगह 100 रुपये शुल्क ही देने होंगे.

Jharkhand Public Service Commission reduced exam fees
झारखंड लोक सेवा आयोग ने बदला फैसला
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 3:06 PM IST

रांचीः झारखंड लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा के शुल्क पर अपना पुराना फैसला बदल दिया है. आयोग ने सातवीं से दसवीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क घटा दिया है. आयोग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. इसके मुताबिक इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को 600 की जगह 100 रुपये ही शुल्क देना होगा.

ये भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय रेस वॉकिंग प्रतियोगिता: 20 किलोमीटर वॉक रेस में संदीप, राहुल और प्रियंका ने किया ओलंपिक क्वालिफाई

झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से विभिन्न विभागों में नियुक्ति को लेकर सातवीं, आठवीं, नौवीं और दसवीं सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन मंगाया गया है. इसके तहत 252 पदों पर होने वाली नियुक्ति के लिए पहले चरण की प्रारंभिक परीक्षा 2 मई 2021 को होगी. इसके लिए 15 फरवरी से आवेदन जमा होगा. विज्ञापन में कहा गया था कि अभ्यर्थियों को परीक्षा देने के लिए परीक्षा शुल्क 600 रुपये देना है. इसको लेकर हो रहे विरोध को देखते हुए जेपीएससी की ओर से सातवीं से लेकर दसवीं सिविल सेवा परीक्षा के लिए 100 परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है. जनरल बीसी वन और टू के साथ-साथ ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 100 रुपये देने होंगे. वहीं राज्य के एससी-एसटी और आदिम जनजाति के उम्मीदवारों को केवल 50 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा. जेपीएससी की ओर से इसे लेकर सूचना जारी कर दी गई है.

रांचीः झारखंड लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा के शुल्क पर अपना पुराना फैसला बदल दिया है. आयोग ने सातवीं से दसवीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क घटा दिया है. आयोग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. इसके मुताबिक इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को 600 की जगह 100 रुपये ही शुल्क देना होगा.

ये भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय रेस वॉकिंग प्रतियोगिता: 20 किलोमीटर वॉक रेस में संदीप, राहुल और प्रियंका ने किया ओलंपिक क्वालिफाई

झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से विभिन्न विभागों में नियुक्ति को लेकर सातवीं, आठवीं, नौवीं और दसवीं सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन मंगाया गया है. इसके तहत 252 पदों पर होने वाली नियुक्ति के लिए पहले चरण की प्रारंभिक परीक्षा 2 मई 2021 को होगी. इसके लिए 15 फरवरी से आवेदन जमा होगा. विज्ञापन में कहा गया था कि अभ्यर्थियों को परीक्षा देने के लिए परीक्षा शुल्क 600 रुपये देना है. इसको लेकर हो रहे विरोध को देखते हुए जेपीएससी की ओर से सातवीं से लेकर दसवीं सिविल सेवा परीक्षा के लिए 100 परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है. जनरल बीसी वन और टू के साथ-साथ ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 100 रुपये देने होंगे. वहीं राज्य के एससी-एसटी और आदिम जनजाति के उम्मीदवारों को केवल 50 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा. जेपीएससी की ओर से इसे लेकर सूचना जारी कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.