ETV Bharat / state

भाजपा नेताओं के जनभावना को ठेस पहुंचाने वाले बयान का जवाब है मधुपुर का परिणाम: डॉ. रामेश्वर उरांव - मंत्री हफीजुल हसन अंसारी को मिली जीत

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सह राज्य के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी और मंत्री हफीजुल हसन अंसारी को मिली जीत पर मधुपुर और राज्य की जनता को बधाई दी है. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा है.

Dr. Rameshwar Oraon
डॉ. रामेश्वर उरांव
author img

By

Published : May 2, 2021, 7:34 PM IST

रांचीः झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी और मंत्री हफीजुल हसन अंसारी को मिली जीत पर मधुपुर और राज्य की जनता को बधाई दी है. उन्होंने रविवार को कहा कि उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया और चुनाव प्रचार के दौरान जिस तरह से भाजपा नेताओं के बड़बोलेपन, अंहकारी और जनभावना को ठेस पहुंचाने वाले बयान आ रहे थे, ये चुनाव परिणाम उसी का जवाब है.

इसे भी पढ़ें- महागठबंधन ने लगाई जीत की हैट्रिक, दीपक प्रकाश और बाबूलाल मरांडी को दे देना चाहिए इस्तीफा: राजेश ठाकुर


उन्होंने कहा कि दुमका और बेरमो विधानसभा उपचुनाव के बाद मधुपुर उपचुनाव परिणाम राज्य सरकार के बेहतर कार्यों पर जनता की मुहर है. उन्होंने अपने आवासीय कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2019 के दिसंबर महीने में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन सरकार बनी. सरकार गठन के दो महीने बाद ही कोरोना संक्रमण का खतरा देशभर में फैलने लगा. इस दौरान सरकार ने जीवन बचाने के साथ ही जीविकोपार्जन के लिए कई कारगर कदम उठाए. जिसके फलस्वरुप बेरमो और दुमका विधानसभा उपचुनाव में गठबंधन प्रत्याशी को जीत मिली. फिर 2021 में भी मधुपुर उपचुनाव में महगठबंधन को जीत मिली है.


मत प्रतिशत में कमी की समीक्षा करेंगे

मत प्रतिशत में कमी के संबंध में उन्होंने कहा कि इसकी समीक्षा होगी, जेएमएम भी समीक्षा करेगी. उपचुनाव में कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने भी कड़ी मेहनत की, इसके लिए वो उनका आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने मंत्री हफीजुल हसन को बधाई देते हुए कहा कि वो अब अपने पिता दिवंगत हाजी हुसैन अंसारी की तरह क्षेत्र को अपने कार्यों के माध्यम से सींचने का काम करें और जनसेवा के कार्यां में जुटे रहे, अभी साढ़े तीन साल का वक्त बचा है. इस दौरान वो अपने क्षेत्र के साथ ही राज्य की जनता के लिए बेहतरीन कार्य करें.

बंगाल में कांग्रेस का अपेक्षित प्रदर्शन नहीं

वहीं उन्होंने पश्चिम बंगाल में पार्टी के प्रदर्शन पर कहा कि वो स्वीकार करते है कि वहां पार्टी का अपेक्षित प्रदर्शन नहीं हुआ. लेकिन केरल और असम में बेहतर प्रदर्शन हुआ है. जिस तरह से भाजपा धर्म और धनबल का इस्तेमाल चुनाव में करती है, उनका मुकाबला करने के लिए आज देशभर में विपक्षी पार्टियों को एकजुट होने की जरुरत है.

इसे भी पढ़ें- LIVE UPDATES: मधुपुर विधानसभा उपचुनाव-2021 हफीजुल अंसारी की जीत- JMM


बीजेपी के आरोपों को नकारा

भाजपा नेताओं की ओर से सिलेंडर बनाने, खाली सिलेंडर और ऑक्सीजन की कमी से मरीजों को हो रही परेशानी के आरोप के संबंध में उन्होंने कहा कि उन्हें यह भी देखना चाहिए कि झारखंड से उत्तर प्रदेश, गुजरात और दिल्ली समेत कई राज्यों को मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति हो रही है. झारखंड में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है, सिर्फ सिलेंडर की कमी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. जबकि केंद्र सरकार वैक्सीन और इंजेक्शन और जीवनरक्षक दवाइयां उपलब्ध कराने की अपनी जिम्मेदारी से पीछे भाग रही है. जनता को अगर परेशानी हो रही है, तो भाजपा की गलत नीतियों की वजह से ही परेशानी हो रही है.

आने वाले समय में राज्य से बीजेपी का सफाया हो जाएगा

इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी और निशिकांत दूबे दावा कर रहे थे. मधुपुर विधानसभा उपचुनाव परिणाम के बाद राज्य में सत्ता परिवर्त्तन हो जाएगा, उन्हें मधुपुर और राज्य की जनता की ओर से करारा तमाचा लगा है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि मधुपुर विधानसभा उपचुनाव परिणाम ने दिवंगत हाजी हुसैन अंसारी को श्रद्धांजलि देकर नमन किया है.

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि इस उपचुनाव परिणाम ने यह साफ कर दिया है कि आने वाले समय में भाजपा का राज्य से पूरी तरह से सफाया होने वाला है.

रांचीः झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी और मंत्री हफीजुल हसन अंसारी को मिली जीत पर मधुपुर और राज्य की जनता को बधाई दी है. उन्होंने रविवार को कहा कि उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया और चुनाव प्रचार के दौरान जिस तरह से भाजपा नेताओं के बड़बोलेपन, अंहकारी और जनभावना को ठेस पहुंचाने वाले बयान आ रहे थे, ये चुनाव परिणाम उसी का जवाब है.

इसे भी पढ़ें- महागठबंधन ने लगाई जीत की हैट्रिक, दीपक प्रकाश और बाबूलाल मरांडी को दे देना चाहिए इस्तीफा: राजेश ठाकुर


उन्होंने कहा कि दुमका और बेरमो विधानसभा उपचुनाव के बाद मधुपुर उपचुनाव परिणाम राज्य सरकार के बेहतर कार्यों पर जनता की मुहर है. उन्होंने अपने आवासीय कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2019 के दिसंबर महीने में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन सरकार बनी. सरकार गठन के दो महीने बाद ही कोरोना संक्रमण का खतरा देशभर में फैलने लगा. इस दौरान सरकार ने जीवन बचाने के साथ ही जीविकोपार्जन के लिए कई कारगर कदम उठाए. जिसके फलस्वरुप बेरमो और दुमका विधानसभा उपचुनाव में गठबंधन प्रत्याशी को जीत मिली. फिर 2021 में भी मधुपुर उपचुनाव में महगठबंधन को जीत मिली है.


मत प्रतिशत में कमी की समीक्षा करेंगे

मत प्रतिशत में कमी के संबंध में उन्होंने कहा कि इसकी समीक्षा होगी, जेएमएम भी समीक्षा करेगी. उपचुनाव में कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने भी कड़ी मेहनत की, इसके लिए वो उनका आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने मंत्री हफीजुल हसन को बधाई देते हुए कहा कि वो अब अपने पिता दिवंगत हाजी हुसैन अंसारी की तरह क्षेत्र को अपने कार्यों के माध्यम से सींचने का काम करें और जनसेवा के कार्यां में जुटे रहे, अभी साढ़े तीन साल का वक्त बचा है. इस दौरान वो अपने क्षेत्र के साथ ही राज्य की जनता के लिए बेहतरीन कार्य करें.

बंगाल में कांग्रेस का अपेक्षित प्रदर्शन नहीं

वहीं उन्होंने पश्चिम बंगाल में पार्टी के प्रदर्शन पर कहा कि वो स्वीकार करते है कि वहां पार्टी का अपेक्षित प्रदर्शन नहीं हुआ. लेकिन केरल और असम में बेहतर प्रदर्शन हुआ है. जिस तरह से भाजपा धर्म और धनबल का इस्तेमाल चुनाव में करती है, उनका मुकाबला करने के लिए आज देशभर में विपक्षी पार्टियों को एकजुट होने की जरुरत है.

इसे भी पढ़ें- LIVE UPDATES: मधुपुर विधानसभा उपचुनाव-2021 हफीजुल अंसारी की जीत- JMM


बीजेपी के आरोपों को नकारा

भाजपा नेताओं की ओर से सिलेंडर बनाने, खाली सिलेंडर और ऑक्सीजन की कमी से मरीजों को हो रही परेशानी के आरोप के संबंध में उन्होंने कहा कि उन्हें यह भी देखना चाहिए कि झारखंड से उत्तर प्रदेश, गुजरात और दिल्ली समेत कई राज्यों को मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति हो रही है. झारखंड में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है, सिर्फ सिलेंडर की कमी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. जबकि केंद्र सरकार वैक्सीन और इंजेक्शन और जीवनरक्षक दवाइयां उपलब्ध कराने की अपनी जिम्मेदारी से पीछे भाग रही है. जनता को अगर परेशानी हो रही है, तो भाजपा की गलत नीतियों की वजह से ही परेशानी हो रही है.

आने वाले समय में राज्य से बीजेपी का सफाया हो जाएगा

इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी और निशिकांत दूबे दावा कर रहे थे. मधुपुर विधानसभा उपचुनाव परिणाम के बाद राज्य में सत्ता परिवर्त्तन हो जाएगा, उन्हें मधुपुर और राज्य की जनता की ओर से करारा तमाचा लगा है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि मधुपुर विधानसभा उपचुनाव परिणाम ने दिवंगत हाजी हुसैन अंसारी को श्रद्धांजलि देकर नमन किया है.

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि इस उपचुनाव परिणाम ने यह साफ कर दिया है कि आने वाले समय में भाजपा का राज्य से पूरी तरह से सफाया होने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.