ETV Bharat / state

एमएसपी और मंडी को समाप्त करने पर तुली है केंद्र सरकार, अर्थव्यवस्था को पहुंचा रही नुकसान : रामेश्वर उरांव - एमएसपी और मंडी को समाप्त करने पर तुली है केंद्र सरकार

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से 15 जनवरी को निर्धारित किसान आक्रोश रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में मंगलवार को पार्टी के अग्रणी मोर्चा और प्रकोष्ठ के अध्यक्षों के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने बैठक की. इस दौरान उरांव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

Jharkhand Pradesh Congress Committee meeting held in Ranchi
एमएसपी और मंडी को समाप्त करने पर तुली है केंद्र सरकार
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 5:13 AM IST

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से 15 जनवरी को निर्धारित किसान आक्रोश रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में मंगलवार को पार्टी के अग्रणी मोर्चा और प्रकोष्ठ के अध्यक्षों के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने बैठक की. इसमें उन्होंने सभी को निर्देश दिया कि कार्यक्रम में अपने-अपने संगठन और विभागों से जुड़े किसानों और युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित कराएं. इस दौरान उरांव ने कहा कि केंद्र सराकर एमएसपी और मंडी को समाप्त करने पर तुली है. वह अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा रही है.

देखें पूरी खबर
बैठक में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि 15 जनवरी को किसान आक्रोश रैली निकाली जाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी के खिलाफ जनता के आक्रोश को दिखाने के लिए मोरहाबादी मैदान में जमा होंगे और वहां से राजभवन का घेराव करने के लिए रैली के रूप में चलेंगे. इसके तहत यह भी बताया जाएगा कि केंद्र सरकार किसानों के साथ नाइंसाफी कर रही है और आम जनता के दुख दर्द को समझ नहीं रही है. इसके साथ ही पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ भी विरोध जताया जाएगा.

ये भी पढ़ें-जहां से धोनी ने ऑर्डर किया कड़कनाथ, उस पोल्ट्री फार्म में हुई बर्ड फ्लू की पुष्टि

कोर्ट के फैसले से खुश नहीं

उरांव ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लेकर कहा कि यही कहा जा सकता है कि इससे थोड़ी राहत मिली है, लेकिन यह कानून रद्द नहीं हुआ है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी किसानों के पक्ष और हित को देखते हुए चाहती है कि कानून को रद्द किया जाए. कांग्रेस कोर्ट के फैसले से खुश नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर कानून बनाना है तो एमएसपी के लिए कानून बनाया जाना चाहिए और जो भी खामियां पहले की हैं, उसे दूर किया जाना चाहिए.

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से 15 जनवरी को निर्धारित किसान आक्रोश रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में मंगलवार को पार्टी के अग्रणी मोर्चा और प्रकोष्ठ के अध्यक्षों के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने बैठक की. इसमें उन्होंने सभी को निर्देश दिया कि कार्यक्रम में अपने-अपने संगठन और विभागों से जुड़े किसानों और युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित कराएं. इस दौरान उरांव ने कहा कि केंद्र सराकर एमएसपी और मंडी को समाप्त करने पर तुली है. वह अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा रही है.

देखें पूरी खबर
बैठक में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि 15 जनवरी को किसान आक्रोश रैली निकाली जाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी के खिलाफ जनता के आक्रोश को दिखाने के लिए मोरहाबादी मैदान में जमा होंगे और वहां से राजभवन का घेराव करने के लिए रैली के रूप में चलेंगे. इसके तहत यह भी बताया जाएगा कि केंद्र सरकार किसानों के साथ नाइंसाफी कर रही है और आम जनता के दुख दर्द को समझ नहीं रही है. इसके साथ ही पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ भी विरोध जताया जाएगा.

ये भी पढ़ें-जहां से धोनी ने ऑर्डर किया कड़कनाथ, उस पोल्ट्री फार्म में हुई बर्ड फ्लू की पुष्टि

कोर्ट के फैसले से खुश नहीं

उरांव ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लेकर कहा कि यही कहा जा सकता है कि इससे थोड़ी राहत मिली है, लेकिन यह कानून रद्द नहीं हुआ है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी किसानों के पक्ष और हित को देखते हुए चाहती है कि कानून को रद्द किया जाए. कांग्रेस कोर्ट के फैसले से खुश नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर कानून बनाना है तो एमएसपी के लिए कानून बनाया जाना चाहिए और जो भी खामियां पहले की हैं, उसे दूर किया जाना चाहिए.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.