ETV Bharat / state

Jharkhand Politics: 'बिहारियों से घिरे हैं हेमंत' आदिवासियों का कहां से करेंगे भला? झारखंड सरकार पर गरजे लोबिन - ओल्ड विधानसभा मैदान में खतियान बचाव महाजुटान

लोबिन हेब्रंम ने हेमंत सरकार के खिलाफ एक बार फिर से मोर्चा खोल दिया है. जमीन मामले घोटाला मामले में भी बोरियो विधायक खुलकर बोले. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रांची के पूर्व डीसी पूर्व डीसी छवि रंजन पर कार्रवाई करें.

Boriyo MLA Attacked on Hemant Government
हेमंत सरकार के विरोध में लोबिन हेब्रंम और बिरसा मुंडा के परिवार के लोग
author img

By

Published : Apr 23, 2023, 8:35 PM IST

झारखंड सरकार के विरोध में बोलते लोबिन हेब्रंम

रांची: ओल्ड विधानसभा मैदान में खतियान बचाव महाजुटान के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा के बोरियो विधायक लोबिन हेब्रंम अपनी ही सरकार और पार्टी नेतृत्व पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि जनता से जिस वादे और संकल्प के साथ हेमंत सोरेन सत्ता में आये थे, आज उन वादों और संकल्प को भूल गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर यहां के आदिवासि और मूलवासियों के पास जमीन ही नहीं बचेगी तो आदिवासी मूलवासियों कहां जाएंगे. लोबिन के इस मुहिम में बिरसा मुंडा के परिवार का साथ उन्हें मिल गया है.

ये भी पढ़ें: Ranchi News: रांची में जमीन-खतियान बचाओ महाजुटान आज, विधायक लोबिन हेंब्रम अपनी ही सरकार पर साधेंगे निशाना

कौड़ी के भाव बेच दी जाती है जमीन: लोबिन हेब्रंम ने कहा कि यहां महापुरुषों ने बलिदान दिया तब CNT SPT एक्ट बना. जो यहां के लोगों के जल जंगल जमीन का सुरक्षा कवच है. बावजूद इसके जमीन की लूट हो रही है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में जमीन की लूट हुई है और अब हेमन्त सरकार में भी हो रही है. उन्होंने कहा कि अब तक किसी भी सरकार ने आदिवासियों और मूलवासियों की जमीन को बचाने का काम नहीं किया. कौड़ी के भाव गरीबों की जमीन बेचा दी जाती है, यहां के पूजा स्थल, सरना और मसना की जमीन है, उसे भी कब्जा किया जा रहा है. CNT- SPT की जमीन बिहार से आए लोग खरीद रहे हैं. कोर्ट मे डिग्री मिलने के बाद भी आदिवासियों की जमीन की दखल दिहानी नहीं दिलाई जा रही है. आदिवासियों की जमीन कहीं विकास के नाम पर लूटी जा रही है, तो कहीं दलालों के द्वारा भी जमीन लूटी जा रही है. ऐसे ही स्थिति रही तो आने वाले दिनों में म्यूजियम में भी आदिवासियों को जगह नहीं मिलेगी.

हेमंत भूल गए अपना वादा: लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि जब 2019 में चुनाव प्रचार हो रहा था, उस वक़्त हेमंत सोरेन ने कहा था कि हमारी सरकार बनेगी तो CNT और SPT एक्ट और पेशा एक्ट को लागू करेंगे. लेकिन सत्ता में आने के बाद हेमंत सोरेन उस वादे को भूल गए है. उन्होंने कहा कि अभी भी समय है, दोनों कानून को सख्ती के साथ लागू करें. लोबिन ने कहा कि हेमंत सोरेन चुनाव के वक्त स्मार्ट गांवों बनाने की बात की थी, लेकिन अब वह स्मार्ट सिटी बनाने में लग गए है. ऐसे में आदिवासी कैसे बचेंगे? आज आदिवासी और मूलवासी की जमीन लूटी जा रही है, कोई विधायक इसका आवाज नहीं उठाता है. जब हम विधानसभा में आवाज उठाते हैं तो आवाज दबा दी जाती है. ऐसे के राज्य की जनता का विश्वास खत्म हो रहा है. अगर किसी की जमीन लूटी जाती है तो हम सभी उसका विरोध करेंगे. झारखंड बचाव मोर्चा के तहत हम आंदोलन करेंगे.

पूर्व डीसी छवि रंजन को भेजे जेल: बागी झामुमो विधायक लोबिन हेब्रंम ने कहा कि वह पूर्व डीसी छवि रंजन को जेल के अंदर देखना चाहते है. उसने बहुत सारे आदिवासियों की जमीन को गलत तरीके से बिकवा दी. ED की जांच में अंचल कर्मी के घर से भी संपत्ति निकली. यह बताता है कि जमीन के खेल मे काफी कमाई है. इसने बहुत बड़ा कैंसर का रूप ले लिया है और उसमे हमारे ही लोग लगे हुए हैं.

खतियानधारी को ही मिले नौकरी: लोबिन हेब्रंम ने कहा कि जब हेमन्त सरकार ने नियोजन नीति और स्थानीय नीति नहीं बनाया तो गरीब का बेटा आंदोलन कर रहा है. उससे सहानुभूति रखने की जगह उस पर लाठियां बरस रही है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन बताएं कि जिस 60- 40 की बात आप करते हैं, उसमें 60 में कौन कौन शामिल हैं. यहां जिसके पास खतियान है उसी को 3rd 4 th ग्रेड की नौकरी दी जानी चाहिए. बिहार मे भी यही व्यवस्था लागू है. उन्होंने कहा कि झामुमो हमें पार्टी से निकाल सकता है, माटी से नहीं. पूजा सिंघल पर भी लोबिन ने हमला बोला. कहा कि हमलोगों ने कितने सपने देखें थे कि वर्तमान सरकार में पूरा करेंगे, अब धोखा मिल रहा है. लोबिन हेब्रंम ने कहा कि गरीब की आह निकलेगी तो कोई नहीं बचेगा. गरीबो की आह से कोई नहीं बचेगा.

बिहारियों से घिरे हैं हेमंत सोरेन: लोबिन हेब्रंम ने कहा कि मुख्यमंत्री के अगल बगल में सब बिहारी हैं. पंकज मिश्रा जो जेल में हैं पर अभी भी पार्टी में हैं. विनोद पांडेय, सुप्रियो भट्टाचार्या, सुनील श्रीवास्तव, अभिषेक प्रसाद पिंटू सभी बिहारी हैं. किसी के पास खतियान नहीं है. जब हम खतियान की बात करते हैं तो हमें पार्टी विरोधी कहा जाता है. छत्तीसगढ़ की शराब नीति आ सकती है, तो पेशा ऐक्ट को भी लागू किया जाए.

घमंड में न रहें, मैं दिखाऊंगा रास्ता: लोबिन हेब्रंम ने कहा कि उन्हें लगता है कि तीर धनुष छोड़कर कहां जाएंगे? मैं रास्ता दिखाऊंगा और इन्हें तीर धनुष से अलग राह दिखाऊंगा.
झारखंड बचाव मोर्चा रास्ता दिखाने के काम करेगा. इसी मिट्टी के लिए जान और खून देने के लिए तैयार है. आज के कार्यक्रम में बिरसा मुंडा के पोते और परपोती भी शामिल हुए. आरोप लगाया कि बिना उनसे बिना पूछे खूंटी प्रशासन उनकी जमीन पर स्टेडियम बना रहा है.

झारखंड सरकार के विरोध में बोलते लोबिन हेब्रंम

रांची: ओल्ड विधानसभा मैदान में खतियान बचाव महाजुटान के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा के बोरियो विधायक लोबिन हेब्रंम अपनी ही सरकार और पार्टी नेतृत्व पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि जनता से जिस वादे और संकल्प के साथ हेमंत सोरेन सत्ता में आये थे, आज उन वादों और संकल्प को भूल गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर यहां के आदिवासि और मूलवासियों के पास जमीन ही नहीं बचेगी तो आदिवासी मूलवासियों कहां जाएंगे. लोबिन के इस मुहिम में बिरसा मुंडा के परिवार का साथ उन्हें मिल गया है.

ये भी पढ़ें: Ranchi News: रांची में जमीन-खतियान बचाओ महाजुटान आज, विधायक लोबिन हेंब्रम अपनी ही सरकार पर साधेंगे निशाना

कौड़ी के भाव बेच दी जाती है जमीन: लोबिन हेब्रंम ने कहा कि यहां महापुरुषों ने बलिदान दिया तब CNT SPT एक्ट बना. जो यहां के लोगों के जल जंगल जमीन का सुरक्षा कवच है. बावजूद इसके जमीन की लूट हो रही है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में जमीन की लूट हुई है और अब हेमन्त सरकार में भी हो रही है. उन्होंने कहा कि अब तक किसी भी सरकार ने आदिवासियों और मूलवासियों की जमीन को बचाने का काम नहीं किया. कौड़ी के भाव गरीबों की जमीन बेचा दी जाती है, यहां के पूजा स्थल, सरना और मसना की जमीन है, उसे भी कब्जा किया जा रहा है. CNT- SPT की जमीन बिहार से आए लोग खरीद रहे हैं. कोर्ट मे डिग्री मिलने के बाद भी आदिवासियों की जमीन की दखल दिहानी नहीं दिलाई जा रही है. आदिवासियों की जमीन कहीं विकास के नाम पर लूटी जा रही है, तो कहीं दलालों के द्वारा भी जमीन लूटी जा रही है. ऐसे ही स्थिति रही तो आने वाले दिनों में म्यूजियम में भी आदिवासियों को जगह नहीं मिलेगी.

हेमंत भूल गए अपना वादा: लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि जब 2019 में चुनाव प्रचार हो रहा था, उस वक़्त हेमंत सोरेन ने कहा था कि हमारी सरकार बनेगी तो CNT और SPT एक्ट और पेशा एक्ट को लागू करेंगे. लेकिन सत्ता में आने के बाद हेमंत सोरेन उस वादे को भूल गए है. उन्होंने कहा कि अभी भी समय है, दोनों कानून को सख्ती के साथ लागू करें. लोबिन ने कहा कि हेमंत सोरेन चुनाव के वक्त स्मार्ट गांवों बनाने की बात की थी, लेकिन अब वह स्मार्ट सिटी बनाने में लग गए है. ऐसे में आदिवासी कैसे बचेंगे? आज आदिवासी और मूलवासी की जमीन लूटी जा रही है, कोई विधायक इसका आवाज नहीं उठाता है. जब हम विधानसभा में आवाज उठाते हैं तो आवाज दबा दी जाती है. ऐसे के राज्य की जनता का विश्वास खत्म हो रहा है. अगर किसी की जमीन लूटी जाती है तो हम सभी उसका विरोध करेंगे. झारखंड बचाव मोर्चा के तहत हम आंदोलन करेंगे.

पूर्व डीसी छवि रंजन को भेजे जेल: बागी झामुमो विधायक लोबिन हेब्रंम ने कहा कि वह पूर्व डीसी छवि रंजन को जेल के अंदर देखना चाहते है. उसने बहुत सारे आदिवासियों की जमीन को गलत तरीके से बिकवा दी. ED की जांच में अंचल कर्मी के घर से भी संपत्ति निकली. यह बताता है कि जमीन के खेल मे काफी कमाई है. इसने बहुत बड़ा कैंसर का रूप ले लिया है और उसमे हमारे ही लोग लगे हुए हैं.

खतियानधारी को ही मिले नौकरी: लोबिन हेब्रंम ने कहा कि जब हेमन्त सरकार ने नियोजन नीति और स्थानीय नीति नहीं बनाया तो गरीब का बेटा आंदोलन कर रहा है. उससे सहानुभूति रखने की जगह उस पर लाठियां बरस रही है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन बताएं कि जिस 60- 40 की बात आप करते हैं, उसमें 60 में कौन कौन शामिल हैं. यहां जिसके पास खतियान है उसी को 3rd 4 th ग्रेड की नौकरी दी जानी चाहिए. बिहार मे भी यही व्यवस्था लागू है. उन्होंने कहा कि झामुमो हमें पार्टी से निकाल सकता है, माटी से नहीं. पूजा सिंघल पर भी लोबिन ने हमला बोला. कहा कि हमलोगों ने कितने सपने देखें थे कि वर्तमान सरकार में पूरा करेंगे, अब धोखा मिल रहा है. लोबिन हेब्रंम ने कहा कि गरीब की आह निकलेगी तो कोई नहीं बचेगा. गरीबो की आह से कोई नहीं बचेगा.

बिहारियों से घिरे हैं हेमंत सोरेन: लोबिन हेब्रंम ने कहा कि मुख्यमंत्री के अगल बगल में सब बिहारी हैं. पंकज मिश्रा जो जेल में हैं पर अभी भी पार्टी में हैं. विनोद पांडेय, सुप्रियो भट्टाचार्या, सुनील श्रीवास्तव, अभिषेक प्रसाद पिंटू सभी बिहारी हैं. किसी के पास खतियान नहीं है. जब हम खतियान की बात करते हैं तो हमें पार्टी विरोधी कहा जाता है. छत्तीसगढ़ की शराब नीति आ सकती है, तो पेशा ऐक्ट को भी लागू किया जाए.

घमंड में न रहें, मैं दिखाऊंगा रास्ता: लोबिन हेब्रंम ने कहा कि उन्हें लगता है कि तीर धनुष छोड़कर कहां जाएंगे? मैं रास्ता दिखाऊंगा और इन्हें तीर धनुष से अलग राह दिखाऊंगा.
झारखंड बचाव मोर्चा रास्ता दिखाने के काम करेगा. इसी मिट्टी के लिए जान और खून देने के लिए तैयार है. आज के कार्यक्रम में बिरसा मुंडा के पोते और परपोती भी शामिल हुए. आरोप लगाया कि बिना उनसे बिना पूछे खूंटी प्रशासन उनकी जमीन पर स्टेडियम बना रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.