ETV Bharat / state

मंत्री हफीजुल हसन पर मामला दर्ज होने के बाद गरमाई झारखंड की राजनीति, झामुमो ने अपने मंत्री का किया बचाव - रांची न्यूज

भड़काऊ भाषण मामले में मंत्री हफीजुल हसन पर केस दर्ज होने के बाद झारखंड में राजनीति गरमा गई है. बीजेपी ने सरकार पर निशाना साधा तो जेएमएम ने मंत्री का बचाव किया है.

Jharkhand politics heats up after FIR against Minister Hafeezul Hasan
Jharkhand politics heats up after FIR against Minister Hafeezul Hasan
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 4:26 PM IST

Updated : Jun 10, 2022, 7:49 PM IST

रांची: झारखंड सरकार में खेल एवं अल्पसंख्यक कल्याणमंत्री हफीजुल हसन पर भी दिल्ली में आईएफएसओ की इकाई द्वारा नामजद प्राथमिकी दर्ज होते ही रांची में राजनीति गरमा गई है. भाजपा ने एक संवैधानिक पद पर बैठे हुए व्यक्ति की जुबान से नफरत की भाषा बोलने को गलत बताया है. भाजपा झारखंड के प्रदेश प्रवक्ता शिवपूजन पाठक ने कहा कि जिस समय गढ़वा में मंत्री हफीजुल हसन ने 20-80 वाला नफरती बयान दिया था उसी समय भाजपा ने मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग की थी, परंतु झारखंड की सरकार ने तुष्टिकरण की वजह से कुछ नहीं किया.

ये भी पढ़ें- भड़काऊ बयान पर नूपुर शर्मा, ओवैसी, नरसिम्हानंद और मंत्री हफीजुल हसन समेत नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज


मंत्री ने कोई गलत बयान या भड़काऊ भाषण नहीं दिया: झारखंड मुक्ति मोर्चा कोटे से मंत्री बने हफीजुल हसन अंसारी पर भले ही दिल्ली में भड़काऊ भाषण देने को लेकर मामला दर्ज हो गया हो परंतु उनकी पार्टी मंत्री के साथ खड़ी है. झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य मनोज पांडे ने कहा कि नूपुर शर्मा मामले में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि खराब होने के बाद भाजपा ने दवाब में कार्रवाई की. परंतु झामुमो कोटे से मंत्री हफीजुल हसन ने ऐसी कोई बात ही नहीं की जिसपर पार्टी कोई कार्रवाई उनपर करें.

बीजेपी और जेएमएम नेताओं के बायन


झामुमो नेता ने कहा कि मामला दर्ज हुआ है तो अधिवक्ता के माध्यम से अपना पक्ष मंत्री न्यायालय के समक्ष रखेंगे, परंतु इस मामले पर भाजपा को बोलने का कोई हक नहीं है. उन्होंने कहा कि जब गढ़वा में दिए गए बयान को लेकर हो हल्ला हुआ था उस समय भी मंत्री हफीजुल हसन ने अपना पक्ष रख दिया था और कहा था कि उनकी सोच या इच्छा समाज में तनाव फैलाना नहीं था. मनोज पांडे ने कहा कि जैसी भाजपा की सोच है, वैसा ही चेहरा उन्हें सबका दिखता है.

रांची: झारखंड सरकार में खेल एवं अल्पसंख्यक कल्याणमंत्री हफीजुल हसन पर भी दिल्ली में आईएफएसओ की इकाई द्वारा नामजद प्राथमिकी दर्ज होते ही रांची में राजनीति गरमा गई है. भाजपा ने एक संवैधानिक पद पर बैठे हुए व्यक्ति की जुबान से नफरत की भाषा बोलने को गलत बताया है. भाजपा झारखंड के प्रदेश प्रवक्ता शिवपूजन पाठक ने कहा कि जिस समय गढ़वा में मंत्री हफीजुल हसन ने 20-80 वाला नफरती बयान दिया था उसी समय भाजपा ने मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग की थी, परंतु झारखंड की सरकार ने तुष्टिकरण की वजह से कुछ नहीं किया.

ये भी पढ़ें- भड़काऊ बयान पर नूपुर शर्मा, ओवैसी, नरसिम्हानंद और मंत्री हफीजुल हसन समेत नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज


मंत्री ने कोई गलत बयान या भड़काऊ भाषण नहीं दिया: झारखंड मुक्ति मोर्चा कोटे से मंत्री बने हफीजुल हसन अंसारी पर भले ही दिल्ली में भड़काऊ भाषण देने को लेकर मामला दर्ज हो गया हो परंतु उनकी पार्टी मंत्री के साथ खड़ी है. झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य मनोज पांडे ने कहा कि नूपुर शर्मा मामले में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि खराब होने के बाद भाजपा ने दवाब में कार्रवाई की. परंतु झामुमो कोटे से मंत्री हफीजुल हसन ने ऐसी कोई बात ही नहीं की जिसपर पार्टी कोई कार्रवाई उनपर करें.

बीजेपी और जेएमएम नेताओं के बायन


झामुमो नेता ने कहा कि मामला दर्ज हुआ है तो अधिवक्ता के माध्यम से अपना पक्ष मंत्री न्यायालय के समक्ष रखेंगे, परंतु इस मामले पर भाजपा को बोलने का कोई हक नहीं है. उन्होंने कहा कि जब गढ़वा में दिए गए बयान को लेकर हो हल्ला हुआ था उस समय भी मंत्री हफीजुल हसन ने अपना पक्ष रख दिया था और कहा था कि उनकी सोच या इच्छा समाज में तनाव फैलाना नहीं था. मनोज पांडे ने कहा कि जैसी भाजपा की सोच है, वैसा ही चेहरा उन्हें सबका दिखता है.

Last Updated : Jun 10, 2022, 7:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.