रांची: झारखंड में नक्सली समूहों पर नकेल कसने के लिए नए सिरे से इनाम की घोषणा की गई है. राज्य में सक्रिय 76 नक्सलियों के खिलाफ पुलिस मुख्यालय ने नए सिरे से इनाम घोषित करने का प्रस्ताव गृह मंत्रालय को भेजा था. अब उसी प्रस्ताव पर गृह मंत्रालय की तरफ से मंजूरी दे दी गई है. इनाम की राशि एक करोड़ से लेकर एक लाख तक रखी गई है.
यह भी पढ़ेंः Dantewada Naxal Encounter: 40 मिनट तक पुलिस से चली मुठभेड़, फिर जंगल की आंड़ लेकर भाग खड़े हुए नक्सली
असीम मंडल पर एक करोड़ का इनाम: भाकपा माओवादियों के पोलित ब्यूरो सदस्य मिसिर बेसरा, केंद्रीय कमेटी सदस्य पतिराम मांझी उर्फ अनल, असीम मंडल उर्फ आकाश का नाम एक करोड़ के इनामी नक्सलियो की सूची में शामिल है. वहीं भाकपा माओवादियों के सैक कमांडर चमन उर्फ लंबू, लालचंद हेम्ब्रम उर्फ अनमोल दा, रघुनाथ हेंब्रम उर्फ निर्भय जी, अजीत उरांव उर्फ चार्लिस, अजय महतो उर्फ टाइगर और पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप पर 25 लाख के इनाम की राशि घोषित की गई है. माओवादियों के रीजनल कमेटी सदस्य विभिषण उर्फ मोछू, संजय महतो उर्फ संतोष, नवीन उर्फ सर्वजीत यादव, छोटू जी उर्फ छोटे खेरवार, कृष्णा हांसदा उर्फ अविनाश मांझी, सचिन उर्फ रामप्रसाद मार्डी, रवींद्र गंझू, अमित मुंडा, नितेश यादव उर्फ इरफान, बेला सरकार उर्फ पंचमी, गणेश भारती उर्फ अभ्यास के साथ साथ टीपीसी के आक्रमण गंझू और पीएलएफआई के मार्टिन केरकेट्टा पर 15 लाख का इनाम घोषित किया गया है.
13 नक्सलियों पर 10 लाख का इनाम: वहीं भाकपा माओवादियों के जोनल कमांडर रामदयाल महतो उर्फ बच्चन दा, मृत्युंजय जी उर्फ फरेश भुइयां, मुनेश्वर गंझू, अरविंद भुइयां, मनोहर गंझू, नीरज सिंह खेरवार, साहेबराम मांझी, विवेक यादव उर्फ कोरा, सीताराम रजवार, चंदन सिंह खरवार, गोदराय यादव और अभिजीत यादव पर 25 लाख के इनाम की घोषणा की गई है. इसके अलावा पीएलएफआई के तिलकेस्वर गोप, टीपीसी के आरिफ जी उर्फ शशिकांत, जेजेएमपी के पप्पू लोहरा पर भी 25 लाख इनाम रखा गया है.
20 नक्सलियो पर 05 लाख का इनाम घोषित: भाकपा माओवादियों के सब जोनल कमांडर रनथू उरांव उर्फ गुरुचरण, अघनु गंझू, गुलशन सिंह मुंडा, प्रदीप सिंह खेरवार, सहदेव महतो, संतोष भुइयां, नंद किशोर यादव, दशरथ उरांव, शीतल मोची, चंद्रभान पाहन, अजय यादव, जयंती उर्फ रेखा, खुदी मुंडा, प्रभात मुंडा और गोविंद बिरजिया पर 05 लाख का इनाम घोषित हुआ है. वही टीपीसी के जोनल कमांडर रोशन जी उर्फ धनु उरांव, प्रभात गंझू, जेजेएमपी के जोनल कमांडर बीरबल उरांव, रविन्द्र यादव, लवलेश गंझू और रविन्द्र यादव उर्फ चंद्रदेव यादव पर पांच लाख रुपये के इनाम की राशि की घोषणा की गई है.
07 नक्सलियो पर 02 लाख का इनाम: भाकपा माओवादियों के एरिया कमांडर लाज़िम अंसारी,पंकज कोरवा, कुंवर मांझी, बिरेन सिंह उर्फ सागर, सागेन अंगारिया, टीपीसी के एरिया कमाण्डर करीम जी और पीएलएफआई के एरिया कमांडर बलराम लोहरा पर दो लाख रुपये का इनाम रखा गया है. वहीं राज्य के 11 नक्सलियो पर एक एक लाख का इनाम रखा गया है. इनमें वैसे नक्सली कैडरों को शामिल किया गया है, जो लगातार पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ों में शामिल रहे हैं. इन्हें नक्सली लोकल गुरिल्ला कहते है. इस सूची में जो नाम शामिल है, उसमें भाकपा माओवादियों के लक्ष्मण राय, मीता उर्फ नयनतारा, पंथा उरांव, मेरिना सिरका, जेजेएमपी के फिरोज अंसारी, ललिन्द्र महतो, टीपीसी के सहेंद्र यादव, संतोष गंझू और वीरेंद्र गंझू और पीएलएफआई के सुखराम गुड़िया और सैम्युल उर्फ याकूब शामिल है.
इनाम की अवधी हुई थी खत्म: गौरतलब है कि पहले से झारखण्ड में एक लाख से लेकर एक करोड़ तक के इनामी रहे कई माओवादी और दूसरे नक्सली समूहों की कैडरों के खिलाफ घोषित इनाम की राशि की समयावधि खत्म हो गई थी. ऐसे में फरार चल रहे 76 नक्सलियो के खिलाफ नए सिरे से इनामी की राशि को रीन्यूअल के लिए पुलिस मुख्यालय ने राज्य सरकार के गृह विभाग को प्रस्ताव भेजा था. पूर्व से राज्य में 38 नक्सलियों के खिलाफ इनाम घोषित था. इनाम के प्रस्ताव की मंजूरी के बाद यह संख्या बढ़कर 114 हो गई है. गृह मंत्रालय ने पत्र जारी किया है. जिसमें नक्सलियों के ऊपर इनाम की राशि घोषित की गई है. साथ ही बताया गया है कि अगर नक्सली गिरफ्तार हो जाते है या मारे जाते है तो उनका नाम सूची से स्वतः विलोपित समझा जाएगा.
पूर्व से यह नक्सली है इनामी: एक करोड़ की श्रेणी में प्रयाग मांझी उर्फ विवेक, 25 लाख की श्रेणी में माओवादी सैक कमांडर अनुज उर्फ सहदेव सोरेन, गौतम पासवान, टीपीसी प्रमुख ब्रजेश गंझू, विश्वनाथ उर्फ संतोष, प्रकाश महतो उर्फ पिंटू महतो. 15 लाख की श्रेणी में रीजनल कमांडर रणविजय महतो, दुर्याधन महतो उर्फ मिथलेश सिंह, इंदल गंझू उर्फ ललन गंझू, मदन महतो उर्फ शंकर, पूनम उर्फ जोवा.