रांची: झारखंड की राजधानी सहित सभी शहरों में नए साल के स्वागत को लेकर जश्न की तैयारियां जोरों पर है. पिकनिक स्पॉट पर लोगों की भीड़ लगातार उमड़ रही है. ऐसे में पिकनिक मनाने पहुंचने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए रांची सहित पूरे झारखंड में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस बाबत डीजीपी ने सभी जिले के एसपी को विशेष निगरानी रखने की हिदायत दी है.
सभी जिलों के एसपी को दिए गए हैं निर्देश
झारखंड के डीजीपी कमल नयन चौबे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के एसपी को अपने-अपने इलाके में पड़ने वाले पर्यटन स्थल और पिकनिक स्पॉटों पर विशेष सुरक्षा उपलब्ध करवाने की बात कही है. झारखंड पुलिस के प्रवक्ता एडीजी मुरारी लाल मीणा ने बताया कि नए साल के जश्न में किसी तरह का खलल न पड़े इसके लिए झारखंड के हर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: आज प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ लेंगे स्टीफन मरांडी, तैयारियां पूरी
राजधानी में भी अलर्ट पर पुलिस
राजधानी रांची के सभी पिकनिक स्पॉट्स पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है ऐसे में उनकी सुरक्षा पुलिस के लिए काफी अहम है. रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि नए साल के मद्देनजर सभी इलाकों के पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभी पार्को, डैम, पर्यटन स्थल के इर्द-गिर्द स्टैटिक फोर्स की प्रतिनियुक्ति की गई है. रांची के जोन्हा फॉल, हुंडरू फॉल, दशम फॉल, रॉक गार्डन, पतरातू घाटी सहित कई पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कुछ विशेष पर्यटन स्थलों पर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति भी की गई है.
शराबियों पर विशेष नजर
नए साल पर कई लोग शराब पीकर उत्पात मचाते हैं और रैश ड्राइविंग करते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस की विशेष तैयारी है. ट्रैफिक पुलिस को ब्रेथ एनालाइजर मशीन दी गई है, ताकि अगर कोई शराब पीकर वाहन चलाता है तो उसे पकड़ा जा सके. तय मानक से अधिक शराब पीने पर ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई भी की जा सकती है.
ये भी पढ़ें: सरायकेलाः हाईटेक हुई पुलिस, शिकायतकर्ता अब मुख्यालय तक सीधे पहुंचा सकेंगे अपनी बात
पूर्व की घटनाओं से सबक
कई बार पिकनिक स्पॉट्स पर महिलाओं और छात्राओं के साथ छेड़खानी की घटनाएं सामने आई है. राजधानी रांची में कई ऐसे भी पिकनिक स्पॉट्स हैं जिन्हें लोग खुद साफ सफाई करवा पिकनिक मनाने के लिए जाते हैं. ऐसे जगह पर छेड़खानी की घटनाएं सामने आती रही है .कई बार अकेले पाकर प्रेमी जोड़ों को बंधक बनाकर दुष्कर्म की वारदातें भी सामने आई है. इस तरह की कोई घटना ना हो इसके लिए भी पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. खासकर सुनसान पिकनिक स्पोर्ट्स की सुरक्षा को लेकर भी उपाय किए गए हैं. वहीं लोगों को ऐसे जगहों पर जाने से बचने की सलाह दी गई है.