रांची: कोरोना संक्रमण काल के दौरान फ्रंट लाइन वॉरियर के तौर पर झारखंड पुलिस ने पहली और दूसरी लहर दोनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. सड़क से लेकर अस्पतालों तक पुलिसकर्मी ड्यूटी निभा रहे हैं. मरीजों को अस्पताल पहुंचाने की बात हो या फिर बुजुर्गों और महिलाओं के घरों तक दवा उपलब्ध करवाने की सभी कार्यों में पुलिसकर्मियों की भूमिका बेहद सराहनीय रही. संक्रमण के दौरान फ्रंटलाइन वॉरियर के रूप में अपनी भूमिका निभाने का दुखद परिणाम भी पुलिसकर्मियों को भुगतना पड़ा है. कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक झारखंड में 29 पुलिसकर्मी अपनी जान गंवा चुके हैं. इन सब के बावजूद अभी तक पुलिसकर्मियों को कोरोना वॉरियर घोषित नहीं किया गया है.
इसे भी पढे़ं: 80 हजार MDM रसोइया, सहायिकाओं को सीएम का तोहफा, 500 रुपये बढ़ा मानदेय
सरकार की घोषणा फाइलों में ही रही
संक्रमण की पहली लहर के दौरान ही सरकार की तरफ से यह दावा किया गया था कि कोरोना से मरने वाले पुलिसकर्मियों को 50 लाख तक का मुआवजा दिया जाएगा, लेकिन यह किसी को नहीं मिला. ऐसे किसी परिस्थिति में पुलिसकर्मियों की मौत पर ऑन ड्यूटी 25 लाख रुपए देने का प्रावधान भी है, लेकिन यह राशि भी अभी तक किसी के भी आश्रितों को नहीं मिली है. झारखंड में अब तक 6000 से ज्यादा पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं, लेकिन अभी भी उसी जज्बे के साथ पुलिस वाले ड्यूटी कर रहे हैं. कई पुलिसकर्मी तो एक से ज्यादा बार भी संक्रमित हुए. पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने की वजह से उनके परिवार वाले भी संक्रमित हुए. संक्रमण की वजह से कई पुलिस वालों के परिजनों की भी जान गई.
साल 2020 में संक्रमण की वजह से जान गंवाने वाले पुलिसकर्मी
किशोर कुमार, आरक्षी एसटीएफ, नरेंद्र चौबे, दारोगा जैप 2, बंधु मिंज, चालक आरक्षी गुमला जिला बल, आरक्षी वीरेंद्र डुंग डुंग, जफर जमा, धनबाद रेल पुलिस, हरिश्चंद्र सवैया, आरक्षी, आईआरबी, मोहम्मद एजाज, चालक हवलदार, सुरेश पासवान, इंस्पेक्टर जैप 4, लवकुश सिंह, हवलदार रांची जिला बल, अरविंद कुमार सिन्हा, आरक्षी एसीबी, विजय शंकर सिंह, एसआई जमशेदपुर, शैलेश कुमार गुप्ता, इंस्पेक्टर सीआईडी, रोबिन मुंडा, हवलदार एसटीएफ, संदीप पीटर खलखो, आरक्षी स्पेसल ब्रांच और फूल चरण मुखी, हवलदार गुमला जिला बल
इसे भी पढे़ं: ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी मामले की जांच में नया मोड़, FIR करने में हुई है जल्दबाजी
2021 में संक्रमण की वजह से जान गंवाने वाले पुलिसकर्मी
इश्तियाक अहमद, एएसआई, 3 रांची पुलिस, सिरिल हेंब्रम, आरक्षी देवघर जिला बल, जगदेव भगत, इंस्पेक्टर स्पेशल ब्रांच, संतोष कुमार साहू रसोईया विशेष शाखा, रविकांत भूषण डीएसपी स्पेशल ब्रांच, रंजीत कुमार हवलदार जैप 6, सुषमा टोप्पो, महिला आरक्षी, रांची जिला बल, अनिल कुमार यादव, एसआई, जमशेदपुर, विजय टोपनो, इंस्पेक्टर कोडरमा, रमाशंकर यादव, नायक सूबेदार सैप, धर्मेंद्र कुमार, आरक्षी रांची जिला बल, सुशांत कुमार झा, आरक्षी एसीबी और चक्रपाणि पूर्ति, एएसआई जमशेदपुर.
पुलिस एसोसिएशन लगातार कर रहा है प्रयास
पुलिसकर्मियों को कोरोना वॉरियर्स का दर्जा दिलवाने के लिए झारखंड पुलिस एसोसिएशन लगातार प्रयास कर रहा है. इसके लिए मुख्यमंत्री, गृह सचिव से लेकर सभी आला अधिकारियों के पास पत्र लिखा गया है. कई बार एसोसिएशन के सदस्य खुद जाकर सीएम और डीजीपी से मिल चुके हैं, लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है.