ETV Bharat / state

भाकपा माओवादी का पीएलजीए सप्ताह, गुरिल्ला वार तेज करने की कोशिश

भाकपा माओवादी देश में गुरिल्ला वार तेज करने की कोशिश में हैं. इसको लेकर माओवादी सेंट्रल कमेटी ने आंतरिक सर्कुलर जारी किया है. जिसमें वो आगामी 2 दिसंबर से लेकर 8 दिसंबर तक भाकपा माओवादी का पीएलजीए सप्ताह मनाया जाएगा. इसको लेकर झारखंड पुलिस अलर्ट पर (alert regarding CPI Maoist PLGA week) है.

CPI Maoist to observe PLGA week from 2 to 8 December in Jharkhand
नक्सली
author img

By

Published : Nov 15, 2022, 2:14 PM IST

रांचीः अपनी खोई हुई जमीन को वापस पाने की कोशिश में लगे भाकपा माओवादी पूरे देश में गोरिल्ला वार तेज करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. भाकपा माओवादियों के केंद्रीय सैन्य आयोग ने गोरिल्ला वार को तेज करने के लिए एक सर्कुलर भी जारी किया है. सर्कुलर में पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी यानी पीएलजीए की 22 वीं वर्षगाठ पर देशभर में वर्ग संघर्ष और गुरिल्ला युद्ध को तेज करने का निर्देश दिया गया है. वहीं इसको लेकर झारखंड पुलिस अलर्ट पर (Jharkhand police alert regarding CPI Maoist PLGA week) है.

2 से 8 दिसंबर तक भाकपा माओवादी का पीएलजीए सप्ताहः भाकपा माओवादी का पीएलजीए सप्ताह पूरे देश में गुरिल्ला वार तेज करने की तैयारी में है. झारखंड सहित देश के दूसरे राज्यों में हाल के दिनों में पुलिस के आक्रमक कार्रवाई की वजह से माओवादियों को भारी नुकसान पहुंचा है. यही वजह है कि अब माओवादी एक बार फिर से गोरिल्ला संघर्ष के लिए लोगों को तैयार कर रहे हैं. इसके लिए माओवादियों के शीर्ष सेंट्रल कमेटी ने अपने संगठन के अंदर 27 पृष्ठों का एक सर्कुलर जारी किया है. इस सर्कुलर में पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) की 22वीं वर्षगाठ पर देशभर में वर्ग संघर्ष और गुरिल्ला युद्ध को तेज करने का निर्देश दिया गया है. माओवादी सेंट्रल कमेटी ने 2 से 8 दिसंबर तक पीएलजीए सप्ताह मनाने का आह्वान किया है.

CPI Maoist to observe PLGA week from 2 to 8 December in Jharkhand
माओवादी का सेंट्रल कमेटी आंतरिक सर्कुलर
एक साल में 132 माओवादियों की हुई मौतः माओवादियों के सेंट्रल कमेटी के द्वारा जारी किये गए सर्कुलर में यह भी बताया गया है कि साल 2021 से लेकर 2022 तक मात्र 11 महीनों में उनके 132 साथी मारे गए हैं. पत्र के अनुसार सेंट्रल रीजनल में एक, दंडकारण्य में 89, बिहार-झारखंड में 17, पश्चिम बंगाल में एक, तेलंगाना में 15, आंध्र प्रदेश में एक, ओड़िसा में तीन और महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में तीन माओवादी मारे गए हैं. दो और माओवादियों की मौत का जिक्र सेंट्रल कमेटी ने किया है लेकिन मौत के स्थान का जिक्र नहीं है.


27 माओवादियों की मौत का बदला लेने का आह्वानः सेंट्रल कमेटी ने दंडकारण्य के पारेवा मुठभेड़ में केंद्रीय कमेटी सदस्य दीपक समेत 27 माओवादियों की मौत का बदला लेने की बात कही है. माओवादियों ने बताया है कि पारेवा में सेंट्रल कमेटी सदस्य दीपक को बचाने के लिए पुलिस बलों से लोहा लेने में 27 सदस्य मारे गए थे. 10 घंटे तक चली इस मुठभेड़ में मारे गए माओवादियों के खून का बदला खून से लेने का निर्देश दिया गया है.


झारखंड में पांच मुखबिरों की हत्या का दावाः माओवादियों ने सर्कुलर में एक बड़ा दावा किया है. दावे के अनुसार कि बीते एक साल में झारखंड में पुलिस के पांच मुखबिरों को मौत के घाट उतारा गया है. यह भी कहा गया है कि माओवादी दस्ते ने मनोहरपुर में पूर्व विधायक के तीन बॉडीगार्ड की हत्या कर एके 47 लूटी थी. गिरिडीह में 13 करोड़ में बने एक पुल को उड़ाने और 37 वाहनों में आग लगाने का दावा भी माओवादियों ने किया है.

हर साल मनाते हैं पीएलजीए सप्ताहः भाकपा माओवादी हर साल 2 से 8 दिसंबर के बीच पीएलजीए सप्ताह मनाते हैं. इस दौरान वे मुख्य रूप से अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाने का प्रयास करते हैं. कई बार कुछ हमले करके अपनी उपस्थिति का अहसास दिलाते हैं. हालांकि हाल के वर्षों में इस सप्ताह के दौरान उन्होंने किसी बड़ी घटना को अंजाम नहीं दिया है.

झारखंड पुलिस अलर्टः माओवादियों के सर्कुलर की जानकारी मिलने के बाद झारखंड में पुलिस को विशेष तौर पर अलर्ट जारी किया गया (Jharkhand police alert) है. हालांकि झारखंड में बड़े पैमाने पर नक्सलियों के खिलाफ अभियान चल रहा है. इसके बावजूद पुलिस मुख्यालय के द्वारा जवानों को अभियान के दौरान विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी है.

रांचीः अपनी खोई हुई जमीन को वापस पाने की कोशिश में लगे भाकपा माओवादी पूरे देश में गोरिल्ला वार तेज करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. भाकपा माओवादियों के केंद्रीय सैन्य आयोग ने गोरिल्ला वार को तेज करने के लिए एक सर्कुलर भी जारी किया है. सर्कुलर में पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी यानी पीएलजीए की 22 वीं वर्षगाठ पर देशभर में वर्ग संघर्ष और गुरिल्ला युद्ध को तेज करने का निर्देश दिया गया है. वहीं इसको लेकर झारखंड पुलिस अलर्ट पर (Jharkhand police alert regarding CPI Maoist PLGA week) है.

2 से 8 दिसंबर तक भाकपा माओवादी का पीएलजीए सप्ताहः भाकपा माओवादी का पीएलजीए सप्ताह पूरे देश में गुरिल्ला वार तेज करने की तैयारी में है. झारखंड सहित देश के दूसरे राज्यों में हाल के दिनों में पुलिस के आक्रमक कार्रवाई की वजह से माओवादियों को भारी नुकसान पहुंचा है. यही वजह है कि अब माओवादी एक बार फिर से गोरिल्ला संघर्ष के लिए लोगों को तैयार कर रहे हैं. इसके लिए माओवादियों के शीर्ष सेंट्रल कमेटी ने अपने संगठन के अंदर 27 पृष्ठों का एक सर्कुलर जारी किया है. इस सर्कुलर में पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) की 22वीं वर्षगाठ पर देशभर में वर्ग संघर्ष और गुरिल्ला युद्ध को तेज करने का निर्देश दिया गया है. माओवादी सेंट्रल कमेटी ने 2 से 8 दिसंबर तक पीएलजीए सप्ताह मनाने का आह्वान किया है.

CPI Maoist to observe PLGA week from 2 to 8 December in Jharkhand
माओवादी का सेंट्रल कमेटी आंतरिक सर्कुलर
एक साल में 132 माओवादियों की हुई मौतः माओवादियों के सेंट्रल कमेटी के द्वारा जारी किये गए सर्कुलर में यह भी बताया गया है कि साल 2021 से लेकर 2022 तक मात्र 11 महीनों में उनके 132 साथी मारे गए हैं. पत्र के अनुसार सेंट्रल रीजनल में एक, दंडकारण्य में 89, बिहार-झारखंड में 17, पश्चिम बंगाल में एक, तेलंगाना में 15, आंध्र प्रदेश में एक, ओड़िसा में तीन और महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में तीन माओवादी मारे गए हैं. दो और माओवादियों की मौत का जिक्र सेंट्रल कमेटी ने किया है लेकिन मौत के स्थान का जिक्र नहीं है.


27 माओवादियों की मौत का बदला लेने का आह्वानः सेंट्रल कमेटी ने दंडकारण्य के पारेवा मुठभेड़ में केंद्रीय कमेटी सदस्य दीपक समेत 27 माओवादियों की मौत का बदला लेने की बात कही है. माओवादियों ने बताया है कि पारेवा में सेंट्रल कमेटी सदस्य दीपक को बचाने के लिए पुलिस बलों से लोहा लेने में 27 सदस्य मारे गए थे. 10 घंटे तक चली इस मुठभेड़ में मारे गए माओवादियों के खून का बदला खून से लेने का निर्देश दिया गया है.


झारखंड में पांच मुखबिरों की हत्या का दावाः माओवादियों ने सर्कुलर में एक बड़ा दावा किया है. दावे के अनुसार कि बीते एक साल में झारखंड में पुलिस के पांच मुखबिरों को मौत के घाट उतारा गया है. यह भी कहा गया है कि माओवादी दस्ते ने मनोहरपुर में पूर्व विधायक के तीन बॉडीगार्ड की हत्या कर एके 47 लूटी थी. गिरिडीह में 13 करोड़ में बने एक पुल को उड़ाने और 37 वाहनों में आग लगाने का दावा भी माओवादियों ने किया है.

हर साल मनाते हैं पीएलजीए सप्ताहः भाकपा माओवादी हर साल 2 से 8 दिसंबर के बीच पीएलजीए सप्ताह मनाते हैं. इस दौरान वे मुख्य रूप से अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाने का प्रयास करते हैं. कई बार कुछ हमले करके अपनी उपस्थिति का अहसास दिलाते हैं. हालांकि हाल के वर्षों में इस सप्ताह के दौरान उन्होंने किसी बड़ी घटना को अंजाम नहीं दिया है.

झारखंड पुलिस अलर्टः माओवादियों के सर्कुलर की जानकारी मिलने के बाद झारखंड में पुलिस को विशेष तौर पर अलर्ट जारी किया गया (Jharkhand police alert) है. हालांकि झारखंड में बड़े पैमाने पर नक्सलियों के खिलाफ अभियान चल रहा है. इसके बावजूद पुलिस मुख्यालय के द्वारा जवानों को अभियान के दौरान विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.