रांचीः निजी स्कूलों (Private Schools) की ओर से मनमानी फीस बढ़ोतरी के खिलाफ लगातार झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन (Jharkhand Parents Association) की ओर से आंदोलन चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में पेरेंट्स एसोसिएशन (Jharkhand Parents Association) के सदस्यों ने उपायुक्त छवि रंजन (DC Chhavi Ranjan) से मुलाकात की. इस दौरान उपायुक्त ने ऐसे स्कूलों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
इसे भी पढ़ें- निजी स्कूलों की मनमानी से अभिभावकों में आक्रोश, DC से फीस बढ़ोतरी पर अंकुश लगाने का किया आग्रह
कार्रवाई का आश्वासन
डीसी छवि रंजन (DC Chhavi Ranjan) ने कहा कि नियम विरुद्ध मनमाना तरीके से शुल्क वसूलने वाले निजी स्कूलों (Private Schools) पर कार्रवाई की जाएगी. इसमें सीबीएसई (CBSE), आईसीएसई (ICSE) और राज्य बोर्ड (State Board) से संबद्ध स्कूल शामिल हैं. उन्होंने समिति के अध्यक्ष अजय राय को आश्वस्त करते हुए कहा कि कोई भी स्कूल मनमर्जी से फीस नहीं बढ़ा सकता है. यदि किसी स्कूल प्रबंधन की ओर से ऐसा किया गया है, तो उसके खिलाफ नियमसंगत कार्रवाई होगी.
अधिसूचना का अनुपालन नहीं
झारखंड अभिभावक संघ ने दो दिन पहले ही उपायुक्त छवि रंजन से मिलकर निजी स्कूलों की मनमानी के संदर्भ में जानकारी दी थी और इस पर अविलंब रोक लगाने और अभिभावकों को राहत देने का अनुरोध किया था. अजय राय ने उपायुक्त को यह भी जानकारी दी थी कि निजी स्कूल प्रबंधन झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण (Jharkhand Education Tribunal) की ओर से जारी अधिसूचना का भी अनुपालन नहीं करते हैं. निजी स्कूल प्रबंधन की ओर से सरकारी दिशा-निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं. उन्होंने उपायुक्त को रांची शहर स्थित कई निजी स्कूलों की सूची सौंपते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.
प्रतिनिधिमंडल में ये रहे शामिल
उपायुक्त से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से विकास कुमार सिन्हा, अजीत कुमार मिश्रा, नरेश महतो, धर्मनाथ कुमार, पंकज कुमार पांडे, सतपाल कौर, सरबजीत सिंह, अरुण गोयल, राजेश कुमार, योगेंद्र पासवान गुंजन झा, अंजना गुप्ता, अमित कुमार, कुमुद झा, अंजना कुमारी, श्रद्धा देवी और रीता देवी आदि मौजूद थे.