ETV Bharat / state

Para Teachers Protest: सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप, वेतनमान की मांग को लेकर सड़क पर उतरे पारा शिक्षक - टेट पास पारा शिक्षक संघ

रांची में पारा शिक्षकों का सीएम आवास के सामने प्रदर्शन हुआ. वेतनमान की मांग को लेकर पारा शिक्षक सीएम आवास घेरने के लिए राजधानी की सड़क पर उतरे. सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए उन्होंने जमकर नारेबाजी की.

Jharkhand Para teachers protest in front of CM house in Ranchi
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jul 15, 2023, 2:11 PM IST

Updated : Jul 15, 2023, 2:27 PM IST

देखें पूरी खबर

रांचीः एक ओर जहां राज्य सरकार सहायक अध्यापक नियुक्ति में टेट पास सफल अभ्यर्थियों के लिए सीटें आरक्षित कर शिक्षकों का नियमित नियुक्ति करने की तैयारी में है. वहीं दूसरी ओर टेट पास सहायक अध्यापक वेतनमान की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- आकलन परीक्षा से पहले पारा शिक्षकों का विरोध शुरू, सभी को मौका देने की उठी मांग

वेतनमान की मांग को लेकर राज्य भर के पारा शिक्षक जो सहायक अध्यापक के रुप में जाने जाते हैं, शनिवार को सीएम आवास का घेराव करने रांची पहुंचे. मोरहाबादी मैदान से सीएम आवास की ओर न्याय मार्च निकाला. लेकिन इन सहायक अध्यापकों को बीच में ही मोरहाबादी मुख्य सड़क पर पुलिस बैरिकेडिंग के समक्ष रोक दिया गया. इस दौरान सहायक अध्यापक पुलिस से बैरिकेडिंग हटाने की मांग करते रहे. टेट पास सहायक अध्यापक समन्वय समिति के बैनर तले सड़क पर उतरे ये पारा शिक्षक सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की.

सहायक आचार्य परीक्षा में शामिल नहीं होंगे पारा शिक्षकः वेतनमान की मांग कर रहे आंदोलनरत पारा शिक्षकों ने सरकार द्वारा आयोजित होने वाली सहायक आचार्य परीक्षा में शामिल नहीं होने की धमकी दी है. सरकार की वादाखिलाफी से नाराज पारा शिक्षकों का कहना है कि पिछले 15 से 20 वर्षों से वे सरकारी स्कूल में पढ़ा रहे हैं और अब सरकार परीक्षा लेकर हमें नियमित करने की बात कह रही है जो न्याय संगत नहीं है.

उन्होंने कहा कि वेतनमान देकर नियमित नहीं किया जाता है तो पारा शिक्षक आने वाले समय में राज्य सरकार के खिलाफ उलगुलान करेंगे और पूरे राज्यभर में नाकेबंदी कर देंगे. टेट पास पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जिस समय समझौता हो रहा था तो उस समय मुख्यमंत्री ने यह कहा था कि 3 महीने के अंदर वेतनमान दी जाएगी मगर आज तक यह नहीं हुआ. ऐसे में पारा शिक्षक अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. हम न्याय मार्च के जरिए मुख्यमंत्री के समक्ष गुहार लगाने आये हैं कि हमारी मांगों को जल्द से जल्द वह सरकार माने नहीं तो राज्य के करीब 15 हजार पारा शिक्षक आने वाले समय में उग्र आंदोलन करेंगे.

देखें पूरी खबर

रांचीः एक ओर जहां राज्य सरकार सहायक अध्यापक नियुक्ति में टेट पास सफल अभ्यर्थियों के लिए सीटें आरक्षित कर शिक्षकों का नियमित नियुक्ति करने की तैयारी में है. वहीं दूसरी ओर टेट पास सहायक अध्यापक वेतनमान की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- आकलन परीक्षा से पहले पारा शिक्षकों का विरोध शुरू, सभी को मौका देने की उठी मांग

वेतनमान की मांग को लेकर राज्य भर के पारा शिक्षक जो सहायक अध्यापक के रुप में जाने जाते हैं, शनिवार को सीएम आवास का घेराव करने रांची पहुंचे. मोरहाबादी मैदान से सीएम आवास की ओर न्याय मार्च निकाला. लेकिन इन सहायक अध्यापकों को बीच में ही मोरहाबादी मुख्य सड़क पर पुलिस बैरिकेडिंग के समक्ष रोक दिया गया. इस दौरान सहायक अध्यापक पुलिस से बैरिकेडिंग हटाने की मांग करते रहे. टेट पास सहायक अध्यापक समन्वय समिति के बैनर तले सड़क पर उतरे ये पारा शिक्षक सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की.

सहायक आचार्य परीक्षा में शामिल नहीं होंगे पारा शिक्षकः वेतनमान की मांग कर रहे आंदोलनरत पारा शिक्षकों ने सरकार द्वारा आयोजित होने वाली सहायक आचार्य परीक्षा में शामिल नहीं होने की धमकी दी है. सरकार की वादाखिलाफी से नाराज पारा शिक्षकों का कहना है कि पिछले 15 से 20 वर्षों से वे सरकारी स्कूल में पढ़ा रहे हैं और अब सरकार परीक्षा लेकर हमें नियमित करने की बात कह रही है जो न्याय संगत नहीं है.

उन्होंने कहा कि वेतनमान देकर नियमित नहीं किया जाता है तो पारा शिक्षक आने वाले समय में राज्य सरकार के खिलाफ उलगुलान करेंगे और पूरे राज्यभर में नाकेबंदी कर देंगे. टेट पास पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जिस समय समझौता हो रहा था तो उस समय मुख्यमंत्री ने यह कहा था कि 3 महीने के अंदर वेतनमान दी जाएगी मगर आज तक यह नहीं हुआ. ऐसे में पारा शिक्षक अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. हम न्याय मार्च के जरिए मुख्यमंत्री के समक्ष गुहार लगाने आये हैं कि हमारी मांगों को जल्द से जल्द वह सरकार माने नहीं तो राज्य के करीब 15 हजार पारा शिक्षक आने वाले समय में उग्र आंदोलन करेंगे.

Last Updated : Jul 15, 2023, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.