रांची: झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन (जेओए) अपने राज्य के खिलाड़ियों का वैक्सीनेशन कराएगी. इसको लेकर जेओए ने राज्य के खिलाड़ियों, कोचों और अधिकारियों के वैक्सीनेशन के लिए जानकारी मांगी है.
यह भी पढ़ें: ETV BHARAT की खबर पर लगी मुहर, मीडिया के सामने लाया गया सरेंडर नक्सली नुनुचंद
एसोसिएशन के महासचिव डॉ. मधुकांत पाठक ने सभी जिला और राज्य इकाइयों से अनुरोध किया है कि वो 18 से 45 उम्र के खिलाड़ी, कोच और पदाधिकारियों का डाटा उपलब्ध कराएं. जिन खिलाड़ियों ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगाया है उन्हें वैक्सीन लगाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के सहयोग से रांची स्थित झारखंड ओलंपिक कार्यालय में रांची जिले के खिलाड़ियों, कोचों और पदाधिकारियों की सूची उपलब्ध होने पर उनका वैक्सीनेशन कराया जाएगा. जिला ओलंपिक संघ के द्वारा भी इसी तरह स्थानीय जिला प्रशासन को वैक्सीनेशन में सहयोग किया जाएगा.
बता दें कि अब तक सैकड़ों खिलाड़ी और खेल पदाधिकारियों के साथ-साथ खेल प्रशिक्षक भी वैक्सीनेशन से वंचित हैं. ग्रामीण क्षेत्र में रहने के कारण कई खिलाड़ियों के परिवार भी टीकाकरण से दूर हैं. ऐसे ही लोगों को झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से चिन्हित कर जल्द से जल्द वैक्सीन लगाने की तैयारी है.