ETV Bharat / state

7 अप्रैल की बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर

author img

By

Published : Apr 7, 2021, 7:03 AM IST

Updated : Apr 7, 2021, 7:11 AM IST

रामेश्वर उरांव आज करेंगे प्रचार. सिविल कोर्ट में फिजिकल सुनवाई पर रोक का आखिरी दिन. झारखंड के दो प्रखंड के पंचायत समिति होंगे सम्मानित. PM मोदी छात्रों के साथ करेंगे 'परीक्षा पे चर्चा'.

jharkhand news today of 7 april
7 अप्रैल की बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर
  • रामेश्वर उरांव आज करेंगे प्रचार

मधुपुर में 17 अप्रैल को होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए राजनीतिक घमासान बढ़ता जा रहा है. सत्तापक्ष और विपक्ष ने इसके लिए पूरी ताकत झोंकते हुए अपने कई नेताओं को प्रचार में उतारा है. इसी क्रम में आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव प्रचार जेएमएम प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा करेंगे.

7 अप्रैल की बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर
  • ट्यूटर नियुक्ति मामले में सुनवाई

रिम्स में ट्यूटर नियुक्ति मामले में दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. जस्टिस एके सिंह और जस्टिस अनुभा रावत चौधरी की अदालत में सुनवाई के लिए याचिका को सूचीबद्ध किया गया है.

  • सिविल कोर्ट में फिजिकल सुनवाई पर रोक का आखिरी दिन

सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं और कोर्ट स्टाफ कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इसको लेकर कोर्ट में फिजिकल सुनवाई पर एक बार फिर से रोक लगा दी गई थी. 7 अप्रैल तक न्यायिक मामलों की फिजिकल सुनवाई नहीं होनी है.

  • झारखंड के दो प्रखंड के पंचायत समिति होंगे सम्मानित

पंचायती राज दिवस पर झारखंड के दो प्रखंड के पंचायत समिति को प्रधानमंत्री सम्मानित करेंगे, जिसमें जमशेदपुर के प्रखंड का नाम भी शामिल है.

  • आज से चलेगी देवघर-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 03320/03319 देवघर-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के रूप में चलाने को लेकर निर्णय लिया गया है. इसे लेकर रेल मंडल की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए इस ट्रेन का परिचालन होगा.

  • PM मोदी छात्रों के साथ करेंगे 'परीक्षा पे चर्चा'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों के साथ वार्षिक संवाद कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा' करेंगे. वो शाम 7 बजे चर्चा करेंगे. कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इस साल यह कार्यक्रम ऑनलाइन किया जाएगा. नौवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के साथ यह चर्चा उनकी परीक्षाएं शुरू होने से पहले हो रही है. पीएम ने इसकी जानकारी ट्विटर के जरिए दी है.

  • विश्व स्वास्थ्य दिवस आज

1948 में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की ओर से 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाने की बात कही गई थी. वह इसलिए आवश्यक थी, ताकि भविष्य को रोगमुक्त बनाया जा सके.

  • छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में वर्चुअल सुनवाई

छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण का साया एक बार फिर हाई कोर्ट और निचली अदालतों में होने वाली सुनवाई पर पड़ा है. हाई कोर्ट में अब मामलों की सुनवाई वर्चुअल यानी ऑनलाइन होगी.

  • त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग

हिमाचल प्रदेश में चार नगर निगमों, छह नगर पंचायतों और 128 पंचायत प्रधानों के चुनाव के लिए वोटिंग होगी. सुबह 8 से दोपहर बाद 4 बजे तक मतदान होगा. कुल 534 मतदान केंद्रों में 3000 कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. कोरोना संक्रमित वोटरों के लिए 4 बजे के बाद एक घंटे का समय वोट डालने के लिए रखा है.

  • रामेश्वर उरांव आज करेंगे प्रचार

मधुपुर में 17 अप्रैल को होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए राजनीतिक घमासान बढ़ता जा रहा है. सत्तापक्ष और विपक्ष ने इसके लिए पूरी ताकत झोंकते हुए अपने कई नेताओं को प्रचार में उतारा है. इसी क्रम में आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव प्रचार जेएमएम प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा करेंगे.

7 अप्रैल की बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर
  • ट्यूटर नियुक्ति मामले में सुनवाई

रिम्स में ट्यूटर नियुक्ति मामले में दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. जस्टिस एके सिंह और जस्टिस अनुभा रावत चौधरी की अदालत में सुनवाई के लिए याचिका को सूचीबद्ध किया गया है.

  • सिविल कोर्ट में फिजिकल सुनवाई पर रोक का आखिरी दिन

सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं और कोर्ट स्टाफ कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इसको लेकर कोर्ट में फिजिकल सुनवाई पर एक बार फिर से रोक लगा दी गई थी. 7 अप्रैल तक न्यायिक मामलों की फिजिकल सुनवाई नहीं होनी है.

  • झारखंड के दो प्रखंड के पंचायत समिति होंगे सम्मानित

पंचायती राज दिवस पर झारखंड के दो प्रखंड के पंचायत समिति को प्रधानमंत्री सम्मानित करेंगे, जिसमें जमशेदपुर के प्रखंड का नाम भी शामिल है.

  • आज से चलेगी देवघर-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 03320/03319 देवघर-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के रूप में चलाने को लेकर निर्णय लिया गया है. इसे लेकर रेल मंडल की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए इस ट्रेन का परिचालन होगा.

  • PM मोदी छात्रों के साथ करेंगे 'परीक्षा पे चर्चा'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों के साथ वार्षिक संवाद कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा' करेंगे. वो शाम 7 बजे चर्चा करेंगे. कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इस साल यह कार्यक्रम ऑनलाइन किया जाएगा. नौवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के साथ यह चर्चा उनकी परीक्षाएं शुरू होने से पहले हो रही है. पीएम ने इसकी जानकारी ट्विटर के जरिए दी है.

  • विश्व स्वास्थ्य दिवस आज

1948 में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की ओर से 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाने की बात कही गई थी. वह इसलिए आवश्यक थी, ताकि भविष्य को रोगमुक्त बनाया जा सके.

  • छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में वर्चुअल सुनवाई

छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण का साया एक बार फिर हाई कोर्ट और निचली अदालतों में होने वाली सुनवाई पर पड़ा है. हाई कोर्ट में अब मामलों की सुनवाई वर्चुअल यानी ऑनलाइन होगी.

  • त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग

हिमाचल प्रदेश में चार नगर निगमों, छह नगर पंचायतों और 128 पंचायत प्रधानों के चुनाव के लिए वोटिंग होगी. सुबह 8 से दोपहर बाद 4 बजे तक मतदान होगा. कुल 534 मतदान केंद्रों में 3000 कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. कोरोना संक्रमित वोटरों के लिए 4 बजे के बाद एक घंटे का समय वोट डालने के लिए रखा है.

Last Updated : Apr 7, 2021, 7:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.