ETV Bharat / state

05 मई की बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - झारखंड की आज की खबरें

सीएम हेमंत सोरेन करेंगे आपदा प्रबंधन की मीटिंग. झारखंड में लॉकडाउन 2.0 का 7वां दिन. BAU में कृषि प्रसार प्रशिक्षण कार्यक्रम का दूसरा दिन. झारखंड में गरज के साथ होगी मूसलाधार बारिश. आज तीसरी बार पश्चिम बंगाल की सीएम पद की शपथ लेंगी ममता बनर्जी. झारखंड समेत देश की बड़ी खबरें.

jharkhand-news-today-of-5th-may
झारखंड न्यूज टुडे
author img

By

Published : May 5, 2021, 7:01 AM IST

Updated : May 5, 2021, 7:36 AM IST

झारखंड समेत देश की बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रूबरू... क्लिक कर जानें बड़ी खबर..

05 मई की बड़ी खबरें
  • सीएम हेमंत सोरेन करेंगे आपदा प्रबंधन की मीटिंग

झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन आपदा प्रबंधन की मीटिंग करेंगे. सूबे में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करेंगे. लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को लेकर कई फैसले लिए जा सकते हैं. लॉकडाउन होने के बावजूद कोरोना पर ब्रेक नहीं लग रहा है.

  • झारखंड में लॉकडाउन 2.0 का 7वां दिन

झारखंड में लॉकडाउन 2.0 का 7वां दिन है. लॉकडाउन होने के बावजूद सूबे में मरीजों की संख्या घटने का नाम नहीं ले रही है. इसे लेकर सरकार और भी कड़े कदम उठा सकती है. लॉकडाउन को और भी सख्त किया जा सकता है. मुख्यमंत्री इसे लेकर लगातार मंत्री और पदाधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं.

  • BAU में कृषि प्रसार प्रशिक्षण कार्यक्रम का दूसरा दिन

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय रांची में ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसका आज दूसरा दिन है. यह प्रशिक्षण बीएयू और राष्ट्रीय कृषि प्रसार प्रबंधन संस्थान (मैनेज) हैदराबाद द्वारा 'कृषि प्रसार में सूचनाएं संचार प्रौद्योगिकी एवं मास मीडिया' विषय पर संयुक्त रूप से आयोजित किया गया है.

  • झारखंड में गरज के साथ होगी मूसलाधार बारिश

झारखंड, बंगाल, ओडिशा, बिहार व अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड में अगले तीन दिनों के दौरान मौसम में बदलाव होगा. इस दौरान गरज और तेज हवा के साथ बारिश और बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है.

  • आज तीसरी बार पश्चिम बंगाल की सीएम पद की शपथ लेंगी ममता बनर्जी

ममता बनर्जी आज तीसरी बार पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने यह जानकारी साझा की है. राज्यपाल ने कहा कि कोविड-19 संकट के चलते समारोह में कुछ ही लोग उपस्थित रहेंगे. इससे पहले बनर्जी ने नियमों का पालन करते हुए राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा था. धनखड़ ने ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुझसे मुलाकात की और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा सौंपा, जिसे स्वीकार कर लिया गया.

  • मराठा आरक्षण मामले में सुप्रीम फैसला आज

बंबई उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर उच्चतम न्यायालय बुधवार को फैसला सुनाएगा. जिसने राज्य में शिक्षण संस्थानों और सरकारी नौकरियों में मराठाओं के लिए आरक्षण के फैसले को बरकरार रखा था. न्यायमूर्ति अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ फैसला सुनाएगाी.

  • विश्व कार्टूनिस्ट दिवस

5 मई को विश्व कार्टूनिस्ट दिवस के रूप में मनाया जाता है. अपने व्यंग्य के तीखे बाणों से समसामायिक मुद्दों पर हमला करने वाले कार्टूनिस्टों को समर्पित होता है यह दिन. जानकारी के मुताबिक देश और विदेश में आज के दिन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती है, लेकिन पिछले एक साल से जारी कोरोना काल के चलते हमलोगों के बीच से हंसी एकदम से गायब हो गई है. सभी लोग कोरोना महामारी से परेशान हैं. चारों तरफ सिर्फ हाहाकार मचा हुआ है.

  • अंतरराष्ट्रीय मिडवाइव्स दिवस

अंतरराष्ट्रीय मिडवाइव्स (दाई) डे हर साल 5 मई को मनाया जाता है. इस दिन नर्स और दाइयां स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने में अहम योगदान देती हैं. मिडवाइव्स समुदाय की महिलाए अपनी पूरी जिंदगी मां और बच्चे की देखभाल करने में भी बिता देती हैं. इसके अलावा वे महिलाओं को समय-समय पर स्वास्थ्य से जुड़ी अहम जानकारी और सलाह भी देती रहती हैं. आइए एक नजर डालते हैं मिडवाइव्स डे के इतिहास और इसकी भूमिका पर.

झारखंड समेत देश की बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रूबरू... क्लिक कर जानें बड़ी खबर..

05 मई की बड़ी खबरें
  • सीएम हेमंत सोरेन करेंगे आपदा प्रबंधन की मीटिंग

झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन आपदा प्रबंधन की मीटिंग करेंगे. सूबे में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करेंगे. लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को लेकर कई फैसले लिए जा सकते हैं. लॉकडाउन होने के बावजूद कोरोना पर ब्रेक नहीं लग रहा है.

  • झारखंड में लॉकडाउन 2.0 का 7वां दिन

झारखंड में लॉकडाउन 2.0 का 7वां दिन है. लॉकडाउन होने के बावजूद सूबे में मरीजों की संख्या घटने का नाम नहीं ले रही है. इसे लेकर सरकार और भी कड़े कदम उठा सकती है. लॉकडाउन को और भी सख्त किया जा सकता है. मुख्यमंत्री इसे लेकर लगातार मंत्री और पदाधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं.

  • BAU में कृषि प्रसार प्रशिक्षण कार्यक्रम का दूसरा दिन

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय रांची में ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसका आज दूसरा दिन है. यह प्रशिक्षण बीएयू और राष्ट्रीय कृषि प्रसार प्रबंधन संस्थान (मैनेज) हैदराबाद द्वारा 'कृषि प्रसार में सूचनाएं संचार प्रौद्योगिकी एवं मास मीडिया' विषय पर संयुक्त रूप से आयोजित किया गया है.

  • झारखंड में गरज के साथ होगी मूसलाधार बारिश

झारखंड, बंगाल, ओडिशा, बिहार व अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड में अगले तीन दिनों के दौरान मौसम में बदलाव होगा. इस दौरान गरज और तेज हवा के साथ बारिश और बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है.

  • आज तीसरी बार पश्चिम बंगाल की सीएम पद की शपथ लेंगी ममता बनर्जी

ममता बनर्जी आज तीसरी बार पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने यह जानकारी साझा की है. राज्यपाल ने कहा कि कोविड-19 संकट के चलते समारोह में कुछ ही लोग उपस्थित रहेंगे. इससे पहले बनर्जी ने नियमों का पालन करते हुए राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा था. धनखड़ ने ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुझसे मुलाकात की और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा सौंपा, जिसे स्वीकार कर लिया गया.

  • मराठा आरक्षण मामले में सुप्रीम फैसला आज

बंबई उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर उच्चतम न्यायालय बुधवार को फैसला सुनाएगा. जिसने राज्य में शिक्षण संस्थानों और सरकारी नौकरियों में मराठाओं के लिए आरक्षण के फैसले को बरकरार रखा था. न्यायमूर्ति अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ फैसला सुनाएगाी.

  • विश्व कार्टूनिस्ट दिवस

5 मई को विश्व कार्टूनिस्ट दिवस के रूप में मनाया जाता है. अपने व्यंग्य के तीखे बाणों से समसामायिक मुद्दों पर हमला करने वाले कार्टूनिस्टों को समर्पित होता है यह दिन. जानकारी के मुताबिक देश और विदेश में आज के दिन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती है, लेकिन पिछले एक साल से जारी कोरोना काल के चलते हमलोगों के बीच से हंसी एकदम से गायब हो गई है. सभी लोग कोरोना महामारी से परेशान हैं. चारों तरफ सिर्फ हाहाकार मचा हुआ है.

  • अंतरराष्ट्रीय मिडवाइव्स दिवस

अंतरराष्ट्रीय मिडवाइव्स (दाई) डे हर साल 5 मई को मनाया जाता है. इस दिन नर्स और दाइयां स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने में अहम योगदान देती हैं. मिडवाइव्स समुदाय की महिलाए अपनी पूरी जिंदगी मां और बच्चे की देखभाल करने में भी बिता देती हैं. इसके अलावा वे महिलाओं को समय-समय पर स्वास्थ्य से जुड़ी अहम जानकारी और सलाह भी देती रहती हैं. आइए एक नजर डालते हैं मिडवाइव्स डे के इतिहास और इसकी भूमिका पर.

Last Updated : May 5, 2021, 7:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.