ETV Bharat / state

5 अक्टूबर की बड़ी खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी नजर

रांची जिला बार एसोसिएशन चुनाव की काउंटिंग आज, छठी जेपीएससी मामले में झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई आज, हजारीबाग में किसान रैयत आज से शुरू करेंगे आंदोलन, पीएम नरेंद्र मोदी का आज लखनऊ दौरा...पढ़ें आज की बड़ी खबरें.

author img

By

Published : Oct 5, 2021, 7:40 AM IST

Updated : Oct 5, 2021, 8:59 AM IST

jharkhand-news-today-of-5-october
5 अक्टूबर की बड़ी खबरें

रांची जिला बार एसोसिएशन चुनाव की काउंटिंग

रांची जिला बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए वोटिंग सोमवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. आज मतगणना होगी और जीते हुए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जाएगी. इस बार 2,155 मतदाताओं में से 1,824 मतदाताओं ने मतदान किया हैं.

छठी जेपीएससी मामले में झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई आज

छठी जेपीएससी मामले में दायर एलपीए याचिका पर आज झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत में सुनवाई के लिए याचिका को सूचीबद्ध किया गया है.

हजारीबाग में किसान रैयत आज से शुरू करेंगे आंदोलन

हजारीबाग में बानादाग कोल स्लाइडिंग में आज से किसान रैयत शुरू करेंगे बड़ा आंदोलन. इस आंदोलन के दौरान कोयला ढुलाई के साथ साथ रेलवे परिचालन को भी प्रभावित करने की आशंका है.

पीएम नरेंद्र मोदी का आज लखनऊ दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री यहां आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हो रहे कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसके साथ ही 4737 करोड़ की 75 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.

देखें वीडियो

बिहार विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज से नामांकन

बिहार विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव होना है. इसमें कुशेश्वरस्थान और तारापुर सीट शामिल हैं. इन दोनों सीटों पर आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 30 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे.

जेडीयू प्रत्याशी राजीव सिंह आज तारापुर सीट के लिए करेंगे नामांकन

जेडीयू उम्मीदवार राजीव कुमार आज तारापुर सीट के लिए नामांकन करेंगे. इस दौरान ललन सिंह, उमेश कुशवाहा, अशोक चौधरी और सुमित सिंह सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. आरजेडी ने यहां से अरुण शाह को अपना प्रत्याशी बनाया है.

पहलवान सुशील कुमार की रेगुलर जमानत याचिका पर सुनवाई आज

पहलवान सुशील ने सागर राणा मर्डर केस में रोहिणी कोर्ट में रेगुलर जमानत याचिका दायर की है. इस याचिका पर आज सुनवाई होगी. दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार को इसी साल 23 मई को गिरफ्तार किया था.

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी आज जयपुर में

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी आज जयपुर में हैं. इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री निवास पर पंजाब मुख्यमंत्री के सम्मान में भोज कार्यक्रम रखा गया है. माना जा रहा है कि इस लंच डिप्लोमेसी के जरिए सीएम गहलोत की पंजाब की राजनीति में एंट्री होगी.

लखीमपुर हिंसा के खिलाफ आज राजस्थान में कांग्रेस का प्रदर्शन

लखीमपुर हिंसा के विरोध में कांग्रेस पार्टी आज पूरे राजस्थान में विरोध-प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस कार्यकर्ता जिला कलेक्ट्रेट पर सुबह 11 बजे से प्रदर्शन करेंगे.

आज आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकामला

आईपीएस 2020 में आज राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें जीत के इरादे से मैदान में उतरेंगी.

रांची जिला बार एसोसिएशन चुनाव की काउंटिंग

रांची जिला बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए वोटिंग सोमवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. आज मतगणना होगी और जीते हुए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जाएगी. इस बार 2,155 मतदाताओं में से 1,824 मतदाताओं ने मतदान किया हैं.

छठी जेपीएससी मामले में झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई आज

छठी जेपीएससी मामले में दायर एलपीए याचिका पर आज झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत में सुनवाई के लिए याचिका को सूचीबद्ध किया गया है.

हजारीबाग में किसान रैयत आज से शुरू करेंगे आंदोलन

हजारीबाग में बानादाग कोल स्लाइडिंग में आज से किसान रैयत शुरू करेंगे बड़ा आंदोलन. इस आंदोलन के दौरान कोयला ढुलाई के साथ साथ रेलवे परिचालन को भी प्रभावित करने की आशंका है.

पीएम नरेंद्र मोदी का आज लखनऊ दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री यहां आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हो रहे कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसके साथ ही 4737 करोड़ की 75 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.

देखें वीडियो

बिहार विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज से नामांकन

बिहार विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव होना है. इसमें कुशेश्वरस्थान और तारापुर सीट शामिल हैं. इन दोनों सीटों पर आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 30 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे.

जेडीयू प्रत्याशी राजीव सिंह आज तारापुर सीट के लिए करेंगे नामांकन

जेडीयू उम्मीदवार राजीव कुमार आज तारापुर सीट के लिए नामांकन करेंगे. इस दौरान ललन सिंह, उमेश कुशवाहा, अशोक चौधरी और सुमित सिंह सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. आरजेडी ने यहां से अरुण शाह को अपना प्रत्याशी बनाया है.

पहलवान सुशील कुमार की रेगुलर जमानत याचिका पर सुनवाई आज

पहलवान सुशील ने सागर राणा मर्डर केस में रोहिणी कोर्ट में रेगुलर जमानत याचिका दायर की है. इस याचिका पर आज सुनवाई होगी. दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार को इसी साल 23 मई को गिरफ्तार किया था.

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी आज जयपुर में

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी आज जयपुर में हैं. इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री निवास पर पंजाब मुख्यमंत्री के सम्मान में भोज कार्यक्रम रखा गया है. माना जा रहा है कि इस लंच डिप्लोमेसी के जरिए सीएम गहलोत की पंजाब की राजनीति में एंट्री होगी.

लखीमपुर हिंसा के खिलाफ आज राजस्थान में कांग्रेस का प्रदर्शन

लखीमपुर हिंसा के विरोध में कांग्रेस पार्टी आज पूरे राजस्थान में विरोध-प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस कार्यकर्ता जिला कलेक्ट्रेट पर सुबह 11 बजे से प्रदर्शन करेंगे.

आज आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकामला

आईपीएस 2020 में आज राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें जीत के इरादे से मैदान में उतरेंगी.

Last Updated : Oct 5, 2021, 8:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.