- हंगामेदार हो सकती है बजट सत्र की कार्यवाही
बजट पेश करने के दौरान भाजपा विधायकों ने जमकर नारेबाजी की थी. इस वजह से भाजपा विधायक इंद्रजीत महतो को मार्शल आउट करना पड़ा था. आज भी कार्यवाही हंगामेदार रह सकती है.
- कालेजों में लौटेगी रौनक
झारखंड सरकार के निर्देश पर रांची विश्वविद्यालय की ओर से महाविद्यालय और विश्वविद्यालय विभागों में पठन-पाठन के लिए गाइडलाइन जारी कर गुरुवार से नियमित पढ़ाई कराने की अधिसूचना जारी की गई है. इसे लेकर सभी महाविद्यालय और विश्वविद्यालय विभागों ने कोविड-19 के गाइडलाइन के तहत सभी कमरों का सेनेटाइजेशन करवाया.
- उग्रवाद प्रभावित इलाकों कैंप का आयोजन
कोडरमा स्थित सतगावां के उग्रवाद प्रभावित इलाकों में जनता से समन्वय स्थापित करने को लेकर CRPF की ओर से कैंप का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान ग्रामीणों को मनोरंजन समेत आत्मरक्षा हेतु रेडियों, टॉर्च समेत अन्य सामग्रियों का वितरण किया जाएगा.
- बोकारो बार एसोसिएशन चुनाव के लिए नॉमिनेशन आज
बोकारो बार एसोसिएशन का नॉमिनेशन 4 मार्च यानी बुधवार से शुरू की जाएगी. कई पदों के लिए नॉमिनेशन होगा.
- JMM का 48वां स्थापना दिवस
गिरिडीह में झारखंड मुक्ति मोर्चा का 48वां स्थापना दिवस 4 मार्च को मनाया जाएगा. इस बार का स्थापना दिवस ऐतिहासिक हो, इसे लेकर पार्टी ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. पार्टी जिलाध्यक्ष संजय सिंह की अगुवाई में इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटी हुई है.
- धनबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रू-नेट से कोरोना जांच
देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए धबबाद उपायुक्त उमा शंकर सिंह लोगों की सुरक्षा को लेकर तैयारियों में जुट गए हैं. इसके तहत 4 मार्च धनबाद रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले हर यात्री की ट्रू-नेट (ट्रू - न्यूक्लिक एसिड एमप्लीफिकेशन टेस्ट) से जांच करने का निर्देश दिया है.
- बीजेपी चुनाव समिति की मीटिंग आज
5 राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होने के बाद अब निगाहें राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों की घोषणा पर लगी हुई है. इसे लेकर बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग 4 मार्च की शाम को बीजेपी मुख्यालय में होगी. इस मीटिंग में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, संगठन मंत्री बीएल संतोष, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, शाहनवाज हुसैन सहित चुनाव समिति के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे.
- दक्षिण क्षेत्रीय परिषद की 29वीं बैठक, अमित शाह करेंगे अध्यक्षता
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आंध्र प्रदेश के तिरुपति में चार मार्च को प्रस्तावित दक्षिण क्षेत्रीय परिषद की 29वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे. गृह मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को कहा गया, कि ”दक्षिण क्षेत्र के आठ राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री, और उपराज्यपाल अपने-अपने मुख्य सचिव, सलाहकार और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण एजेंडा वाली इस बैठक में हिस्सा लेंगे.”
- SC में अपर्णा पुरोहित की जमानत याचिका पर सुनवाई
उच्चतम न्यायालय अमेजन प्राइम वीडियो की भारत प्रमुख अपर्णा पुरोहित की अग्रिम जमानत याचिका पर गुरुवार को सुनवाई करेगा. पुरोहित ने वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर दर्ज प्राथमिकी के संबंध में इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज किए जाने के फैसले को चुनौती दी है.
- खाद कारखाने का निरीक्षण करेंगे योगी और उर्वरक मंत्री
गोरखपुर खाद कारखाने के नए प्लांट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुलाई में लोकार्पण कर सकते हैं. इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ और केन्द्रीय उर्वरक एवं रसायन मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा 4 मार्च को खाद कारखाने का निरीक्षण करेंगे.