झारखंड समेत देश की बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रूबरू... क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
- विधानसभा अध्यक्ष सभी दलों के नेताओं की लेंगे बैठक
झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 3 सितंबर से शुरू हो रहा है. इसको लेकर 31 अगस्त मंगलवार को विधानसभा में उच्चस्तरीय बैठक होगी. इसमें विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो और संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम सदन को शांतिपूर्ण ढंग से चलाने के लिए विभिन्न दलों के नेताओं से सुझाव लेंगे.
- भाजपा अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के झारखंड प्रभारी लाल सिंह आर्य 31 अगस्त को भाजपा प्रदेश कार्यालय में सुबह 10.30 बजे प्रेसवार्ता करेंगे. इसमें आर्य अभियान से जुड़ी कई बातों को मीडिया के सामने रखेंगे.
- पूर्व मुख्यमंत्री के सलाहकार की जमानत याचिका पर सुनवाई
शारीरिक शोषण और दुष्कर्म के आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री के सलाहकार सुनील तिवारी की जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होगी. तिवारी पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार के मद्देनजर सबकी निगाह अदालत के फैसले पर टिकी है.
- महाधिवक्ता पर अवमानना के आरोप मामले में सुनवाई
साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की संदेहास्पद मौत के मामले में हाई कोर्ट में महाधिवक्ता और अपर महाधिवक्ता पर अवमानना वाद चलाए जाने का आवेदन दिया गया है. कोर्ट ने इस आवेदन पर 31 अगस्त को सुनवाई के लिए तिथि निर्धारित की है. इससे पहले रूपा तिर्की के पिता ने सीबीआई जांच की मांग को लेकर हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की थी. जिस पर महाधिवक्ता ने अदालत से सुनवाई नहीं करने की मांग की थी और कुछ आरोप भी लगाए थे. जिसके बाद जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी ने मामले को मुख्य न्यायाधीश के पास भेजा था.
- सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त न्यायाधीशों का शपथ-ग्रहण
सुप्रीम कोर्ट में नव नियुक्त न्यायाधीशों के लिए मंगलवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. राष्ट्रपति सचिवालय से नियुक्ति के संबंध में अधिसूचना जारी होने के बाद इसकी तैयारियां चल रहीं हैं. उच्चतम न्यायालय में तीन महिलाओं समेत नौ नए न्यायाधीशों को नियुक्त किया गया है.
- न्याय करो -अधिकार दो महाधरना
झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा के नेतृत्व में ओबीसी को 27% आरक्षण देने की मांग समेत कई मुद्दों को लेकर तमाम लोग मंगलवार को मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका के सामने धरना देंगे. मोर्चा का कहना है उनके समुदाय को वाजिब हक नहीं मिल पा रहा है.
- पाकुड़ में जेएसएलपीएस की सीईओ नैंसी सहाय करेंगी निरीक्षण
जेएसएलपीएस की सीईओ नैंसी सहाय पाकुड़ के पाकुड़िया प्रखंड का निरीक्षण करेंगी. इस दौरान सीईओ यहां जेएसएलपीएस योजनाओं की प्रगति देखेंगी.
- जवाहर नवोदय विद्यालय आधी क्षमता के साथ खुलेंगे
जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) 31 अगस्त से आधी क्षमता के साथ खुलेंगे. नवोदय विद्यालय समिति ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की अधिसूचना के अनुसार कक्षा 9 से 12 के लिए चरणबद्ध तरीके से 50 प्रतिशत क्षमता तक फिर से खोलने का फैसला किया है.
- रांची निगम के 1 BHK फ्लैट बुकिंग की आखिरी तारीख
रांची नगर निगम ने लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत शहर में बनाए जा रहे फ्लैट की बुकिंग की अंतिम तारीख बढ़ा दी है. अब इच्छुक व्यक्ति धुर्वा में बन रहे फ्लैट के लिए 31 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे. इससे पहले बुकिंग की अंतिम तारीख 16 अगस्त की गई थी.
- टाटा मोटर्स में ब्लॉक-क्लोजर
जमशेदपुर में टाटा मोटर्स की इकाई में 31 अगस्त को ब्लॉक-क्लोजर रहेगा. इससे अब सितंबर महीने में एक तारीख को कंपनी में कामकाज होगा. उस दिन सामान्य तौर पर सभी कर्मचारियों को काम पर बुलाया गया है. इससे पूर्व 23 अगस्त को कंपनी में एक दिन का ब्लॉक-क्जोजर था.