झारखंड चैंबर की कार्यकारिणी की बैठक
झारखंड चैंबर की नई कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को 11.30 बजे चैंबर भवन में होगी. इसमें कार्यकारिणी के सदस्य विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
सीपीए की वार्षीक बैठक आज
स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने बुधवार को राष्ट्रमंडल संसदीय संघ झारखंड शाखा की वार्षिक आम बैठक बुलाई है. यह बैठक विधानसभा के सभागार में होगी.
असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आज से इंटरव्यू
झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से विवि में मानवशास्त्र विषय में बैकलॉग के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के आठ पदों पर नियुक्ति के लिए बुधवार से इंटरव्यू होगा. 24 दिसंबर तक चलने वाले इस इंटरव्यू में 20 अभ्यर्थी शामिल होंगे.
रांची में आज 2 घंटे बिजली रहेगी गुल
भूमिगत केबलिंग काम को लेकर बुधवार को रांची के न्यू एरिया मोरहाबादी, टैगोर हिल रोड और सराई टांड़ सहित आसपास के इलाकों में 11 से 12.30 बजे तक बिजली गुल रहेगी.
देवघर में 201 लोगों को मिलेगा पीएम आवास का पेपर
प्रधानमंत्री योजना के तृतीय चरण में बुधवार को 201 लोगों को आवास का पेपर दिया जाएगा. इस अवसर पर नगर निगम के नए कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
जेएलएन कॉलेज में 12वीं की कक्षाएं आज से होंगी शुरू
चक्रधरपुर के जवाहरलाल नेहरु महाविद्यालय में एक बैठक मंगलवार को आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरकार के आदेशानुसार बुधवार से 12वीं की कक्षाएं शुरू होंगी.
राष्ट्रीय किसान दिवस
भारत में हर साल राष्ट्रीय किसान दिवस 23 दिसंबर को मनाया जाता है. भारत के 5वें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के रूप में किसान दिवस मनाया जाता है. उनका जन्म 1902 को हापुड़ में हुआ था.
पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की जयंती
नए कृषि कानून पर मचे घमासान के बीच इस बार यूपी सरकार किसानों के मसीहा के तौर पर मशहूर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती को भव्य तरीके से मनाने जा रही है. इस बार पूरे प्रदेश में इस किसान सम्मान दिवस को बड़े पैमाने पर मनाने के लिए आदेश जारी किया गया है.
बिहार में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल आज
बिहार में राज्य भर के डॉक्टर बुधवार को हड़ताल पर रहेंगे.पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. विनय कुमार ने इसकी जानकारी दी. इस दौरान इमरजेंसी, आईसीयू और कोरोना के इलाज से संबंधित कार्य का भी बहिष्कार करेंगे.
पंजाब की नहरों में पानी छोड़ने का अंतिम दिन
पंजाब के जल स्रोत विभाग की तरफ से रबी की फसलों के लिए 16 दिसंबर से 23 दिसंबर 2020 तक नहरों में पानी छोड़ने का प्रोग्राम जारी किया गया था, जिसका बुधवार को अंतिम दिन है.