विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे मंत्री आलमगीर आलम
ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे. इस दौरान कई सड़कों का शिलान्यास करेंगे.
जनता दरबार लगाएंगे मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव
लोहरदगा के विधायक कार्यालय में जनता दरबार लगाया जाएगा. इस दौरान झारखंड सरकार के मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव आम लोगों की समस्या को सुनेंगे.
तबलीगी जमात मामले में घाटशिला कोर्ट में गवाही शुरू
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मंगलवार से घाटशिला कोर्ट में तबलीगी जमात के आरोपी सदस्यों की गवाही शुरू हुई थी. आज जमात के 11 विदेशी सदस्यों को हाजिर होने का आदेश दिया गया है.
अपराध नियंत्रन का डीजीपी करेंगे समीक्षा
झारखंड में विधि-व्यवस्था और अपराध नियंत्रन पर डीजीपी एमवी राव बुधवार को सभी रेंज के डीआईजी और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीय समीक्षा करेंगे. इसके लिए आईजी अभियान साकेत सिंह ने छह बिंदुओं का एजेंडा तैयार किया है.
देवघर सीओ को जवाब देने का आज अंतिम दिन
झारखंड सरकार ने देवघर सीओ को शोकॉज किया है. सीओ अनिल कुमार को शोकॉज नोटिस भेज कर 20 जनवरी तक जवाब देने का निर्देश दिया गया है. सीओ जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. जिससे सरकार की छवि को धूमिल हो रही है. राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने शोकॉज भेजा है.
हजारीबाग में गुल रहेगी बिजली
हजारीबाग के अटल चौक से मटवारी चौक तक बुधवार सुबह 10 बजे से 4 घंटे बिजली गुल रहेगी. यह जानकारी विद्युत सहायक अभियंता सुनिल कुमार ने दी है.
पीएम मोदी आवंटियों को देंगे सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार 20 जनवरी को मेरठ जिले को 4 करोड़ 17 लाख 60 हजार रुपए की सौगात देंगे. साथ ही पीएम आवास के लाभार्थियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे. जनपद को 384 का लक्ष्य दिया गया है. इनकी पूरी जानकारी पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है. पीएम आवास में प्रति पात्र लाभार्थी को 1.20 लाख रुपये तीन किस्तों में दिए जाएंगे.
किसान संगठन और केंद्र सरकार के बीच वार्ता
किसान संगठनों के साथ सरकार की ओर से मंत्री समूह की बैठक 20 जनवरी, 2021 को दोपहर 2 बजे विज्ञान भवन में होगी. संयुक्त किसान मोर्चा के बीच हुई बैठक के बाद योगेंद्र यादव ने कहा कि आंदोलन सीधे किसी पार्टा से संबंध नहीं रखेगा. हालांकि कोई भी पार्टी या संगठन आंदोलन को अपना समर्थन दे सकता है, लेकिन कोई भी पार्टी आंदोलन से नहीं जुड़ेगी.
ट्रैक्टर रैली के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई
26 जनवरी यानि कि गणतंत्र दिवस के दिन किसानों द्वारा निकाली जाने वाली ट्रैक्टर रैली के खिलाफ दायर याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. कोर्ट में दिल्ली पुलिस की ओर से ये याचिका दायर की गई है.
उत्तर भारत में शीतलहर से ठिठुरे लोग, आज घना कोहरा छाने के आसार
उत्तर भारत में शीतलहर के कारण ठिठुरन बढ़ती जा रही है. हालांकि, सोमवार को धूप निकलने से ठंड से थोड़ी राहत मिली. लेकिन, शाम को फिर से ठिठुरन बढ़ गई. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बुधवार तक घना कोहरा छाए रहने के आसार है.