दलबदल केस में हाई कोर्ट आज सुनाएगा फैसला
दलबदल मामले में बाबूलाल मरांडी को विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा जारी नोटिस को चुनौती देने वाली याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में 19 जनवरी को सुनवाई होगी. मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में याचिका को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है.
सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति आएंगे पाकुड़
सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति 19 जनवरी को पाकुड़ आएंगे. इस दौरान वे बहुउद्देशीय परीक्षा भवन का शिलान्यास करेंगे.
राज्यपाल आज करेंगी मिथिला पंचांग मचान का लोकार्पण
मचान की ओर से प्रकाशित मिथिला पंचांग का लोकार्पण राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को 11.30 बजे राजभवन में करेंगी. इस साल पंचांग को सुंदर और अधिक उपयोगी बनाया गया है.
ग्रामीण विकास विभाग की टीम योजनाओं का लेगी जायजा
पलामू में ग्रामीण विकास विभाग की टीम 19 जनवरी को पलामू में विकास योजनाओं का जायजा लेगी. इस दौरान एलपीजी उपभोक्ताओं को सुरक्षा क्लीनिक के तहत सेफ्टी की जानकारी दी जाएगी. कैसे ट्यूब का सही चुनाव करें, लाइटर को सही तरीके से रखें, कैसे गैस लीक से बचें और आग लगने पर कैसे बचाव करे. इस पर घरेलू महिलाओं को किया जागरूक जाएगा.
बिजली बिल को लेकर विशेष शिविर आज
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेट, रांची एरिया बोर्ड ने ग्रामीण इलाकों में बिजली बिल जमा करने को लेकर मेगा शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है. 19 से 23 जनवरी तक विभिन्न प्रखंडों में यह शिविर लगेगा.
नैक मूल्यांकन के लिए मारवाड़ी कॉलेज का आज से निरीक्षण
मारवाड़ी कॉलेज में मंगलवार से नैक मूल्यांकन शुरू होगा. तीन सदस्यीय टीम कॉलेज कैंपस का निरीक्षण करेगी. इसके लिए पूरा कॉलेज सोमवार को नैक टीम के स्वागत की तैयारी में जुटा रहा.
SC द्वारा बनाई गई समिति की पहली बैठक आज
नये कृषि कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट ने एक समिति नियुक्त की है. ये समिति यहां पूसा परिसर में 19 जनवरी को अपनी पहली बैठक करेगी. शीर्ष न्यायालय ने केंद्र के तीन नये कृषि कानूनों के क्रियान्वयन पर 11 जनवरी को अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी थी, साथ ही, न्यायालय ने गतिरोध का हल निकालने के लिए चार सदस्यीय एक समिति भी नियुक्त की थी.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री आज अमित शाह से करेंगे मुलाकात
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी 19 जनवरी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने नई दिल्ली जाएंगे. आंध्र प्रदेश के मंदिरों में मूर्तियां को क्षति पहुंचने पर राज्य सरकार के विरुद्ध भाजपा नेताओं द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद मुख्यमंत्री के इस दौरे को अहम माना जा रहा है.
मिशन रोजगार के तहत सीएम योगी बांटेंगे नियुक्ति पत्र
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ युवाओं के भविष्य को लेकर बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं. यूपी सरकार मिशन रोजगार के तहत 19 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नियुक्ति पत्र वितरित करेगी. इस मौके पर सूबे के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और राज्य मंत्री गुलाब देवी मौजूद रहेंगी.
इंगलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा आज
इंगलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के दो मैचों के लिए मंगलवार को टीम की घोषणा की जाएगी, जिसमें भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पितृत्व अवकाश से, जबकि तेज गेंदबाज इशांत शर्मा चोट से उबरने के बाद वापसी करेंगे.