ETV Bharat / state

16 फरवरी की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर

राजा सुहेलदेव राजभर के स्मारक का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी, निकाय चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में तोहफा देंगे अमित शाह, RBI की बैठक में हिस्सा लेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, धूमधाम से मनाई जा रही वसंत पंचमी, बाबा मंदिर में भक्तों की भीड़, पाकुड़ में पूर्व मंत्री साइमन मरांडी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, पाकुड़ में पूर्व मंत्री साइमन मरांडी की प्रेस वार्ता

author img

By

Published : Feb 16, 2021, 7:01 AM IST

news today 16 Feb
झारखंड की 10 बड़ी खबरें

देश समेत झारखंड की 10 बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रुबरु... क्लिक कर जानें बड़ी खबर..

16 फरवरी की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर
  • राजा सुहेलदेव राजभर के स्मारक का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी

उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने राजा सुहेलदेव राजभर के सम्मान में स्मारक बनाने का फैसला किया है. इससे जुड़े कार्यक्रम का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. राजा सुहेलदेव को राजभर बिरादरी के मान-सम्मान का प्रतीक माना जाता है.

  • निकाय चुनाव से पहले शिवराज सरकार का तोहफा

मध्यप्रदेश में निकाय चुनाव से पहले शिवराज सरकार लोगों को बड़ा तोहफा देने जा रही है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने एक लाख घरों में 16 फरवीर को गृह प्रवेश कराया जाएगा. इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे. इसको लेकर भोपाल के मिंटो हॉल में वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. गृह मंत्री अमित शाह और सीएम शिवराज सिंह चौहान लाभुकों से वर्चुअल संवाद भी करेंगे.

  • RBI की बैठक में हिस्सा लेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भारतीय रिजर्व बैंक के केंद्रीय निदेशक मंडल की बैठक में हिस्सा लेंगी. बजट 2021 के बाद यह पहली बैठक है जिसमें वित्त मंत्री संबोधित करेंगी. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये की जाएगी. ऐसा माना जा रहा है कि इस मीटिंग में वित्त मंत्री केंद्रीय बैंक के निदेशकों को बजट की मूल भावना, मुख्य दिशा और राजकोषीय स्थिति को बेहतर बनाने के बारे में जानकारी दे सकती हैं.

  • धूमधाम ने मनाई जा रही वसंत पंचमी

देश भर में आज वसंत पंचमी मनाई जा रही है. सरस्वती पूजा को लेकर बाजार पूरी तरह सज चुका है. बड़ी मात्रा में छोटी बड़ी मूर्तियां बाजार में पहुंची है. कोरोना के बाद पहली सरस्वती पूजा में मूर्ति कारोबारियों को बड़े उछाल की उम्मीद है.

  • सुबह 3.36 बजे से मां सरस्वती की पूजा-अराधना

वसंत पंचमी का पर्व हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. वर्ष 2021 में वसंत पंचमी का शुभ मुहूर्त इस बार 16 फरवरी को सुबह 3 बजकर 36 पर प्रारंभ होकर 17 फरवरी 2021 को सुबह 5.46 तक रहेगा. इस मौके पर रेवती नक्षत्र में अमृत सिद्धि योग एवं रवि योग में मां सरस्वती की पूजा होगी.

  • बसंत पंचमी पर बाबा मंदिर में भक्तों की भीड़

बसंत पंचमी को लेकर देवघर के बाबा मंदिर में हजारों लोग पहुंच रहे हैं. मिथलांचल के लोगों की खास परंपरा है. वे शिव को तिलक चढ़ाएंगे और शिवरात्रि में आने का निमंत्रण देंगे.

  • पाकुड़ में पूर्व मंत्री साइमन मरांडी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

पूर्व मंत्री साइमन मरांडी आज पाकुड़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. इससे पहले सोमवार को अपने आवास पर साइमन मरांडी ने पाकुड़ में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि जिले में बड़े पैमाने पर अवैध खनन चल रहा है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में संभवतः इसको लेकर वे बात करेंगे.

  • पलामू सांसद वीडी राम की प्रेस कॉन्फ्रेंस

पलामू सांसद दोपहर तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. प्रेस वार्ता में वे हेमंत सरकार पर हमला बोलेंगे. इसके अलावा बजट 2021 और झारखंड कृषि कानूनों के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर भी बात कर सकते हैं.

  • झारखंड में कई जिलों में हल्की बारिश के आसार

झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण अगले एक दो दिनों में हल्की बारिश के आसार हैं. मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश के आसार हैं. इसका असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा.

  • सौरव गांगुली और जय शाह मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

सौरव गांगुली और जय शाह मामले में 16 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. सौरव गांगुली और जय शाह ने 2019 अक्टूबर में पदभार संभाला था और तब उनके राज्य और राष्ट्रीय इकाई में छह साल के कार्यकाल में केवल 9 महीने बचे थे. इस बीच बीसीसीआई ने 21 अप्रैल को शीर्ष अदालत में याचिका दायर कर शाह और गांगुली के कार्यकाल को बढ़ाने की मांग की थी. इन दोंने ही अधिकारियों का कार्यकाल पिछले साल 27 जुलाई को खत्म हो गया था.

देश समेत झारखंड की 10 बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रुबरु... क्लिक कर जानें बड़ी खबर..

16 फरवरी की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर
  • राजा सुहेलदेव राजभर के स्मारक का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी

उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने राजा सुहेलदेव राजभर के सम्मान में स्मारक बनाने का फैसला किया है. इससे जुड़े कार्यक्रम का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. राजा सुहेलदेव को राजभर बिरादरी के मान-सम्मान का प्रतीक माना जाता है.

  • निकाय चुनाव से पहले शिवराज सरकार का तोहफा

मध्यप्रदेश में निकाय चुनाव से पहले शिवराज सरकार लोगों को बड़ा तोहफा देने जा रही है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने एक लाख घरों में 16 फरवीर को गृह प्रवेश कराया जाएगा. इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे. इसको लेकर भोपाल के मिंटो हॉल में वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. गृह मंत्री अमित शाह और सीएम शिवराज सिंह चौहान लाभुकों से वर्चुअल संवाद भी करेंगे.

  • RBI की बैठक में हिस्सा लेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भारतीय रिजर्व बैंक के केंद्रीय निदेशक मंडल की बैठक में हिस्सा लेंगी. बजट 2021 के बाद यह पहली बैठक है जिसमें वित्त मंत्री संबोधित करेंगी. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये की जाएगी. ऐसा माना जा रहा है कि इस मीटिंग में वित्त मंत्री केंद्रीय बैंक के निदेशकों को बजट की मूल भावना, मुख्य दिशा और राजकोषीय स्थिति को बेहतर बनाने के बारे में जानकारी दे सकती हैं.

  • धूमधाम ने मनाई जा रही वसंत पंचमी

देश भर में आज वसंत पंचमी मनाई जा रही है. सरस्वती पूजा को लेकर बाजार पूरी तरह सज चुका है. बड़ी मात्रा में छोटी बड़ी मूर्तियां बाजार में पहुंची है. कोरोना के बाद पहली सरस्वती पूजा में मूर्ति कारोबारियों को बड़े उछाल की उम्मीद है.

  • सुबह 3.36 बजे से मां सरस्वती की पूजा-अराधना

वसंत पंचमी का पर्व हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. वर्ष 2021 में वसंत पंचमी का शुभ मुहूर्त इस बार 16 फरवरी को सुबह 3 बजकर 36 पर प्रारंभ होकर 17 फरवरी 2021 को सुबह 5.46 तक रहेगा. इस मौके पर रेवती नक्षत्र में अमृत सिद्धि योग एवं रवि योग में मां सरस्वती की पूजा होगी.

  • बसंत पंचमी पर बाबा मंदिर में भक्तों की भीड़

बसंत पंचमी को लेकर देवघर के बाबा मंदिर में हजारों लोग पहुंच रहे हैं. मिथलांचल के लोगों की खास परंपरा है. वे शिव को तिलक चढ़ाएंगे और शिवरात्रि में आने का निमंत्रण देंगे.

  • पाकुड़ में पूर्व मंत्री साइमन मरांडी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

पूर्व मंत्री साइमन मरांडी आज पाकुड़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. इससे पहले सोमवार को अपने आवास पर साइमन मरांडी ने पाकुड़ में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि जिले में बड़े पैमाने पर अवैध खनन चल रहा है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में संभवतः इसको लेकर वे बात करेंगे.

  • पलामू सांसद वीडी राम की प्रेस कॉन्फ्रेंस

पलामू सांसद दोपहर तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. प्रेस वार्ता में वे हेमंत सरकार पर हमला बोलेंगे. इसके अलावा बजट 2021 और झारखंड कृषि कानूनों के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर भी बात कर सकते हैं.

  • झारखंड में कई जिलों में हल्की बारिश के आसार

झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण अगले एक दो दिनों में हल्की बारिश के आसार हैं. मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश के आसार हैं. इसका असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा.

  • सौरव गांगुली और जय शाह मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

सौरव गांगुली और जय शाह मामले में 16 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. सौरव गांगुली और जय शाह ने 2019 अक्टूबर में पदभार संभाला था और तब उनके राज्य और राष्ट्रीय इकाई में छह साल के कार्यकाल में केवल 9 महीने बचे थे. इस बीच बीसीसीआई ने 21 अप्रैल को शीर्ष अदालत में याचिका दायर कर शाह और गांगुली के कार्यकाल को बढ़ाने की मांग की थी. इन दोंने ही अधिकारियों का कार्यकाल पिछले साल 27 जुलाई को खत्म हो गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.