झारखंड समेत देशभर में आज क्या कुछ होने वाला है. इस पर ईटीवी भारत की है पैनी नजर. ईटीवी भारत आपको आज की 10 बड़ी खबरों से करा रहा हैं रूबरू.
- प्रधानमंत्री आज 6 राज्यों में रखेंगे लाइट हाउस परियोजना की आधारशिला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नववर्ष 2021 के पहले दिन छह राज्यों में छह स्थानों पर 'लाइट हाउस' परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आशा इंडिया यानी ‘अफोर्डेबल सस्टेनेबल हाउसिंग एक्सेलरेटर के विजेताओं की घोषणा भी करेंगे और प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के क्रियान्वयन के लिए उत्कृष्टता का वार्षिक पुरस्कार भी देंगे. इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी नवप्रर्वतक निर्माण प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक नए पाठ्यक्रम की भी शुरुआत करेंगे. इस पाठ्यक्रम का नाम नवारितिह रखा गया है. इस कार्यक्रम में आवासीय और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी के अलावा त्रिपुरा, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे.
- लाइट हाउस प्रोजेक्ट के शिलान्यास में शामिल होंगे सीएम हेमंत
पीएम नरेंद्र मोदी आज छह राज्यों में छह स्थानों पर 'लाइट हाउस' परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसमें झारखंड भी शामिल है. रांची के सेक्टर 1 में लाइट हाउस प्रोजेक्ट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे. रांची में कार्यक्रम स्थल पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मौजूद रहेंगे. इस योजना के तहत 1008 गरीबों के लिए फ्लैट बनेगा.
- पहाड़ी मंदिर जाकर नए साल की शुरुआत करेंगे लोग
नए साल का आगाज हो चुका है. साल के पहले दिन रेजोल्यूशन बनाने का रिवाज है. हर कोई कुछ नया करने का भगवान के सामने संकल्प लेता है. इसके लिए रांची के चर्चित पहाड़ी मंदिर में भी बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. यहां लोग भगवान से मानते मन्नतें हैं. आज लोग अपने लिए दुआएं मांगेंगे या कोरोना से निजात पाने की दुआ मांगेंगे.
- नए साल में बाबाधाम में भक्तों का तांता
देवघर के बाबाधाम में नववर्ष को लेकर बाबा मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. नए साल के मौके पर भगवान शिव के सामने माथा टेकर आने वाले वर्ष के लिए आशीर्वाद लेकर लोग अपने नए साल की शुरुआत करेंगे. मंदिर में उमड़ने वाली भीड़ को लेकर कोरोना और सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन की व्यवस्था भी व्यापक है. इसके अलावा देवघर के पिकनिक स्पॉट्स पर लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए लोग आ रहे हैं.
- खरसावां गोलीकांड का 73वां शहीद दिवस
खरसावां गोलीकांड का आज 73वां शहीद दिवस है. इस मौके पर शहीद स्थल पर कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. 1 जनवरी 1948 को खरसावां हाट में हजारों आदिवासियों की भीड़ पर ओडिशा पुलिस ने गोलियां चलाईं थीं. मरने वालों की संख्या को लेकर अलग-अलग दावे किए गए थे.
- आज बीसीसीएल पेश करेगा लेखा-जोखा
आज बीसीसीएल अपना सालाना लेखा-जोखा पेश करने वाला है. धनबाद में बीसीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह आज प्रेस वार्ता करेंगे. साथ ही मीडिया के सामने बीसीसीएल की आर्थिक स्थिति और कोयला उत्पादन बढ़ाने को लेकर बीसीसीएल के प्रयासों की चर्चा की जाएगी. इसके अलावा मीडिया से उत्पादन संबंधित जानकारी साझा की जाएगी.
- नए साल का जश्न
साल 2020 के गम को भुलाकर नए साल के स्वागत में शरीक हो रहे हैं. 1 जनवरी से विश्व के साथ-साथ देशभर में जश्न मनाए जा रहे हैं. हालांकि कोरोना को लेकर गाइडलाइंस के मद्देनजर कई राज्यों में कर्फ्य लगाया गया है. इससे पहले 31 दिसंबर की रात को जैसे ही घड़ी की सुईओं ने 12 बजे को छुआ. वैसे ही पूरे देश में आतिशबाजी और पटाखों की गूंज के साथ नए साल का स्वागत शुरू हो गया। दिल्ली, मुंबई, कलकत्ता, चेन्नई सहित देश के कई शहरों में लोगों ने कोरोना काल की सावधानियों के बीच नए साल का जश्न मनाया.
- आज से Fastag, UPI, Mutual fund समेत बदल जाएंगे 10 नियम
नया साल कई बदलाव लेकर आया है. आम जीवन से जुड़ी कई चीजों में बदलाव होने वाला है. आज से मोबाइल, कार, टैक्स, बिजली, सड़क और बैंकिंग जैसी तमाम जरूरी चीजों के लिए नए नियम लागू होने वाले हैं. जिसका सीधा असर आम आदमी पर होगा. आज से चेक पेमेंट से जुड़े नियम बदल जाएंगे, इसके तहत 50,000 रुपये से अधिक भुगतान वाले चेक के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम लागू होगा. केंद्र सरकार ने सभी चौपहिया गाड़ियों के लिए एक जनवरी से फास्टैग को अनिवार्य कर दिया है. इसके अलावा आरबीआई ने कॉन्टैक्टलेस कार्ड ट्रांजेक्शन की लिमिट को बढ़ाकर 5000 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन करने का फैसला किया है.
- आज से कुछ स्मार्टफोन में नहीं चलेगा WhatsApp
आज से कुछ स्मार्टफोन में WhatsApp काम करना बंद कर देगा. इसमें एंड्रॉयड और आईफोन दोनों शामिल हैं. WhatsApp पुराने वर्जन के सॉफ्टवेयर को सपोर्ट नहीं करेगा. व्हाट्सएप 1 जनवरी 2021 से कुछ आईफोन के साथ-साथ एंड्रॉइड स्मार्टफोन के लिए काम करना बंद कर देगा. ऐसे कई एंड्रॉइड और आईओएस फोन हैं, जो एप को चलाने में सक्षम नहीं होंगे. वहीं एंड्रॉइड के लिए, एचटीसी डिजायर, मोटोरोला ड्रॉयड रेजर, एलजी ऑप्टिमस ब्लैक और सैमसंग गैलेक्सी एस 2 2020 के अंत तक व्हाट्सएप सपोर्ट खो देंगे. इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म काईओएस 2.5.1 ओएस या नए के साथ चुनिंदा फोन के लिए एप को चालू रखेगा, जिसमें जियोफोन और जियोफोन 2 शामिल हैं.
- आज से वंदे भारत एक्सप्रेस शरू
रेलवे आज से कटरा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस शरू कर रहा है. नई दिल्ली से कटरा और कटरा से नई दिल्ली के लिए वंदे भारत फिर दौड़ती नजर आएगी. कोरोना महामारी की वजह से ट्रेन काफी लंबे समय से रद्द चल रही थी. वंदे भारत ट्रेन देश की सेमी-हाई स्पीड ट्रेन है. इस ट्रेन से यात्री सीधे कटरा पहुंच सकेंगे. ट्रेन का फायदा देशभर के लोगों को मिल रहा है. इससे पहले 15 अक्टूबर को नवरात्रि से ठीक से पहले वंदे भारत एक्सप्रेस को बतौर स्पेशल ट्रेन शुरू किया गया था. लेकिन, किसान आंदोलन के चलते ट्रेन को 31 दिसंबर तक के लिए रद्द किया गया था.