- आज गोवा-उत्तराखंड में वोटिंग, यूपी में भी दूसरे चरण का मतदान
गोवा और उत्तराखंड की सभी सीटों और यूपी विधानसभा की 55 सीटों के लिए आज वोटिंग होगी.
- दिल्ली में आज से खुलेंगे नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज, सोमवार से नर्सरी से आठवीं के छात्रों के लिए स्कूल जाएंगे. इससे पहले 7 फरवरी को 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खोल दिए गए थे.
- उत्तर प्रदेश में आज से खुलेंगे सभी स्कूल और कॉलेज
उत्तर प्रदेश में सभी स्कूल 14 फरवरी से खुल जाएंगे. प्रदेश में विश्वविद्यालय और कॉलेज पहले ही खोले जा चुके हैं. कोरोना की वजह से लंबे समय से चल रही बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई अब स्कूलों में शुरू हो जाएगी.
- आज से बिहार में कोरोना के सभी प्रतिबंध खत्म
बिहार में कोरोना संक्रमण में लगातार आ रही कमी को देखते हुए 14 फरवरी से अगले आदेश तक सभी प्रकार के प्रतिबंधों को हटाने का निर्णय लिया गया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी.
- कर्नाटक हाईकोर्ट में हिजाब मामले को लेकर सुनवाई आज
कर्नाटक हिजाब विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में आज फिर सुनवाई होगी. पिछली सुनवाई में कर्नाटक हाईकोर्ट ने अगले आदेश तक स्कूल कॉलेज में ड्रेस के अतिरिक्त स्कार्फ, हिजाब, धार्मिक झंडे जैसे अन्य पर रोक जारी रखने को कहा था.
- PM मोदी की पंजाब में रैली आज
पंजाब के जालंधर में पीएम मोदी आज रैली करेंगे. चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम बीजेपी उम्मीदवार के लिए वोट मांगेगे.