ETV Bharat / state

केंद्र और राज्य के सहयोग से झारखंड का करेंगे विकास: राज्यपाल रमेश बैस

त्रिपुरा के बाद झारखंड के राज्यपाल (Jharkhand Governor) बने रमेश बैस ने कहा है कि केंद्र और राज्य के सहयोग से झारखंड का विकास करने में वे तत्पर रहेंगे.

jharkhand new governor ramesh bais focuses on development
केंद्र और राज्य के सहयोग से झारखंड का करेंगे विकास- राज्यपाल रमेश बैस
author img

By

Published : Jul 14, 2021, 9:40 PM IST

Updated : Jul 14, 2021, 9:54 PM IST

रांची: बुधवार को राजभवन में शपथग्रहण समारोह के बाद नये राज्यपाल रमेश बैस (Jharkhand Governor Ramesh Bais) ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि पार्टी फिलिंग चुनाव भर होना चाहिए. उसके बाद सबको चिंता विकास की होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि मैं राजनीति में भी रहा हूं और इससे पहले त्रिपुरा में भी बतौर राज्यपाल रहा हूं. जहां कहीं भी मैं रहा हूं, विकास पर ही सर्वाधिक ध्यान रहा है. भगवान बिरसा की इस जमीन को मैं नमन करता हूं.

राज्यपाल रमेश बैस


इसे भी पढ़ें- झारखंड के दसवें राज्यपाल रमेश बैस ने ली शपथ, राजभवन में आयोजित हुआ समारोह

राज्यपाल को पसंद आया झारखंड

राज्यपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ झारखंड के विकास के लिए जो भी योजनाएं होंगी, मैं केंद्र से सहयोग लेकर पूरा करने का काम करुंगा. इसको लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) से मैंने आग्रह किया है कि वे फुर्सत निकालकर राजभवन आएं और बैठकर राज्य के विकास के लिए बातें होंगी. इस दौरान राज्यपाल ने झारखंड की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें यह जगह बेहद ही पसंद है और आम लोगों के लिए राजभवन दूर नहीं रहेगा.

राज्यपाल के रिश्तेदार
परिवार वालों ने भी की सराहना

शपथग्रहण समारोह का साक्षी बने अतिथियों के अलावा नए राज्यपाल रमेश बैस के परिवार के कई लोगों ने उनकी सराहना की. परिवार के सदस्यों ने कहा कि छत्तीसगढ़ जैसा झारखंड भी आदिवासी बहुल राज्य है. नये राज्यपाल रमेश बैस के लंबे राजनीतिक अनुभव का लाभ झारखंड को मिलेगा.

jharkhand new governor ramesh bais focuses on development
शपथ समारोह में राज्यपाल रमेश बैस के रिश्तेदार

इसे भी पढ़ें- झारखंड के दसवें राज्यपाल रमेश बैस ने ली शपथ, देखें शपथ ग्रहण समारोह की तस्वीरें

प्रकृति से रमेश बैस के लगाव की चर्चा करते हुए उनके परिवार वालों ने कहा कि वे बेहद ही मिलनसार और विकास कार्य पर ध्यान देने वाले इंसान हैं. यही वजह है कि पार्षद से लेकर 6 बार सांसद बने और त्रिपुरा के बाद अब झारखंड के राज्यपाल के रुप में उन्हें जिम्मेदारी मिली है.

रांची: बुधवार को राजभवन में शपथग्रहण समारोह के बाद नये राज्यपाल रमेश बैस (Jharkhand Governor Ramesh Bais) ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि पार्टी फिलिंग चुनाव भर होना चाहिए. उसके बाद सबको चिंता विकास की होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि मैं राजनीति में भी रहा हूं और इससे पहले त्रिपुरा में भी बतौर राज्यपाल रहा हूं. जहां कहीं भी मैं रहा हूं, विकास पर ही सर्वाधिक ध्यान रहा है. भगवान बिरसा की इस जमीन को मैं नमन करता हूं.

राज्यपाल रमेश बैस


इसे भी पढ़ें- झारखंड के दसवें राज्यपाल रमेश बैस ने ली शपथ, राजभवन में आयोजित हुआ समारोह

राज्यपाल को पसंद आया झारखंड

राज्यपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ झारखंड के विकास के लिए जो भी योजनाएं होंगी, मैं केंद्र से सहयोग लेकर पूरा करने का काम करुंगा. इसको लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) से मैंने आग्रह किया है कि वे फुर्सत निकालकर राजभवन आएं और बैठकर राज्य के विकास के लिए बातें होंगी. इस दौरान राज्यपाल ने झारखंड की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें यह जगह बेहद ही पसंद है और आम लोगों के लिए राजभवन दूर नहीं रहेगा.

राज्यपाल के रिश्तेदार
परिवार वालों ने भी की सराहना

शपथग्रहण समारोह का साक्षी बने अतिथियों के अलावा नए राज्यपाल रमेश बैस के परिवार के कई लोगों ने उनकी सराहना की. परिवार के सदस्यों ने कहा कि छत्तीसगढ़ जैसा झारखंड भी आदिवासी बहुल राज्य है. नये राज्यपाल रमेश बैस के लंबे राजनीतिक अनुभव का लाभ झारखंड को मिलेगा.

jharkhand new governor ramesh bais focuses on development
शपथ समारोह में राज्यपाल रमेश बैस के रिश्तेदार

इसे भी पढ़ें- झारखंड के दसवें राज्यपाल रमेश बैस ने ली शपथ, देखें शपथ ग्रहण समारोह की तस्वीरें

प्रकृति से रमेश बैस के लगाव की चर्चा करते हुए उनके परिवार वालों ने कहा कि वे बेहद ही मिलनसार और विकास कार्य पर ध्यान देने वाले इंसान हैं. यही वजह है कि पार्षद से लेकर 6 बार सांसद बने और त्रिपुरा के बाद अब झारखंड के राज्यपाल के रुप में उन्हें जिम्मेदारी मिली है.

Last Updated : Jul 14, 2021, 9:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.