रांची: वर्तमान राजनीतिक हालात और ईडी की नोटिस को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने मंगलवार देर शाम झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक दल की बैठक की. मुख्यमंत्री आवास में अचानक बुलाई गई इस बैठक में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, मंत्री चंपाई सोरेन, विधायक स्टीफन मरांडी, विधायक मेनका सरदार, विधायक समीर मोहंती, विधायक बैद्यनाथ राम सहित झामुमो के कई विधायक मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: विनोद सिंह चुने गए उत्कृष्ठ विधायक, बैठक के बाद हुई घोषणा
सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हुई इस बैठक में ईडी नोटिस के बाद उत्पन्न स्थिति पर विचार किया गया. बैठक में 16 और 17 नवंबर को झामुमो कार्यकर्ताओं के रांची में महाजुटान की भी चर्चा की गई. बैठक के बाद शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि भाजपा की चाल को झारखंड मुक्ति मोर्चा चलने नहीं देगी और उसकी काट के लिए रणनीति बनाई गई है. भाजपा द्वारा जो नीति बनाई गई है, उसे तोड़ दिया जायेगा.
कांग्रेस ने भी बुलाई विधायक दल की बैठक, बुधवार शाम होगी यूपीए की बैठक: सियासी गहमागहमी के बीच बुधवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी. कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के आवास पर शाम 4 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक में वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा होगी. आलमगीर आलम ने कहा कि बुधवार शाम यूपीए की बैठक होगी. इससे पहले शाम 4 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, जिसमें वर्तमान स्थिति को लेकर विधायकों से राय मशविरा की जाएगी. इधर झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक स्टीफन मरांडी ने मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली यूपीए की बैठक को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा है कि आज की बैठक में स्थापना दिवस समारोह के कारण सभी विधायक नहीं आ पाए थे, इस वजह से बुधवार को फिर झामुमो की बैठक होगी. जिसके बाद शाम में यूपीए की बैठक में रणनीति तय होगी. बहरहाल, 17 नवंबर को ईडी के समक्ष सीएम हेमंत सोरेन को उपस्थित होना है, जिसे देखते हुए सत्तारूढ़ दलों के अंदर खलबली मची हुई है.