ETV Bharat / state

चुनावी मोड में झारखंड मुक्ति मोर्चाः झामुमो समिति की विस्तारित बैठक, हर दिन अलग-अलग जिला पदाधिकारी से चल रही चर्चा - झारखंड न्यूज

रांची में जिला झामुमो समिति की विस्तारित बैठक की जा रही है. झामुमो केंद्रीय कार्यालय में प्रतिदिन 2-2 जिलों के पदाधिकारियों के साथ बातचीत की जा रही है. पार्टी केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय मीटिंग कर जिला स्तर पर चल रही गतिविधियों की जानकारी ले रहे हैं.

Jharkhand Mukti Morcha extended meeting in Ranchi
रांची में जिला झामुमो समिति की विस्तारित बैठक
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 16, 2023, 9:15 AM IST

रांची: झारखंड की सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियों ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. कांग्रेस जिला कांग्रेस कमेटी के साथ बैठक कर अलग अलग लोकसभा क्षेत्र में अपनी ताकत और कमियों का आकलन कर रही है. वहीं अब झारखंड मुक्ति मोर्चा भी हर दिन दो-दो जिला कमेटियों के साथ विस्तारित बैठक शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें- JMM membership Campaign: कई लोगों ने थामा झामुमो का दामन, डेढ़ लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य- मंत्री चंपई सोरेन

15 सितंबर पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में गुमला और लोहरदगा जिला झामुमो समिति की विस्तारित बैठक हुई. इसमें गुमला एवं लोहरदगा जिला के केंद्रीय समिति के सभी सदस्य, जिला समिति के सभी पदाधिकारी तथा वर्ग संगठन के जिलाध्यक्ष एवं सचिव ने भाग लिया. पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में दोनों जिलों के पदाधिकारियों से पार्टी की गतिविधियां, सदस्यता अभियान की स्थिति, सरकार की जन कल्याणकारी कार्यों के प्रति आमजन के विचार को जाना गया.

इस बैठक में शामिल सभी सदस्यों के साथ गुमला एवं लोहरदगा जिला में झारखंड मुक्ति मोर्चा की मजबूती पर चर्चा की गई. सरकार की समन्वय समिति के सदस्य और झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने दोनों जिलों के जिला समिति द्वारा क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों का भी आकलन किया. जिला समिति द्वारा आम जनों के हित में जिला समिति द्वारा किये गए कार्यों की समीक्षा की गई.

झामुमो केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने लोहरदगा और गुमला के जिला पदाधिकारी तथा इन दोनों जिलों से केंद्रीय समिति में शामिल सदस्यों को निर्देश दिया गया कि हेमंत सोरेन के कुशल नेतृत्व में चल रही लोकप्रिय सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक ले जाएं. जरूरतमंद को यूनिवर्सल पेंशन स्कीम का लाभ मिलना सुनिश्चित हो इसका ख्याल रखते हुए सभी जिला कमिटी के सदस्य अपने स्तर पर लाभुकों को सहयोग करें. इस बैठक में शामिल हुए लोहरदगा और गुमला जिला झामुमो समिति के सदस्यों के द्वारा दिए गए मंतव्य एवं सुझावों पर चर्चा के बाद केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने अन्य जरूरी निर्देश जिला पदाधिकारियों को दी.

चतरा और कोडरमा जिला समिति की बैठकः 16 सितंबर 2023 को चतरा और कोडरमा जिला झामुमो जिला समिति की विस्तारित बैठक होगी. इसमें दोनों जिला अंतर्गत केंद्रीय समिति के सभी सदस्य, जिला समिति के सभी पदाधिकारी तथा वर्ग संगठन के जिलाध्यक्ष एवं जिला सचिव सहित पार्टी के अन्य सदस्य शामिल होंगे. रांची के हरमू स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में ये मीटिंग होगी.

झामुमो के केंद्रीय महासचिव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सभी सहयोगी दल जितना मजबूत होंगे उतने ही एनडीए की हार की संभावना प्रबल होगी. I.N.D.I.A दलों का लक्ष्य 2024 में केंद्र में उनकी सरकार बनाने और देश को बेरोजगारी, महंगाई, से मुक्ति दिलाने की है. ऐसे में इंडिया के सभी सहयोगी दल जितना मजबूत होंगे उतना ही अच्छा रहेगा. उन्होंने कहा कि झामुमो का लक्ष्य हेमत सोरेन सरकार द्वारा लायी गई जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में सहयोग करने का है.

रांची: झारखंड की सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियों ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. कांग्रेस जिला कांग्रेस कमेटी के साथ बैठक कर अलग अलग लोकसभा क्षेत्र में अपनी ताकत और कमियों का आकलन कर रही है. वहीं अब झारखंड मुक्ति मोर्चा भी हर दिन दो-दो जिला कमेटियों के साथ विस्तारित बैठक शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें- JMM membership Campaign: कई लोगों ने थामा झामुमो का दामन, डेढ़ लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य- मंत्री चंपई सोरेन

15 सितंबर पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में गुमला और लोहरदगा जिला झामुमो समिति की विस्तारित बैठक हुई. इसमें गुमला एवं लोहरदगा जिला के केंद्रीय समिति के सभी सदस्य, जिला समिति के सभी पदाधिकारी तथा वर्ग संगठन के जिलाध्यक्ष एवं सचिव ने भाग लिया. पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में दोनों जिलों के पदाधिकारियों से पार्टी की गतिविधियां, सदस्यता अभियान की स्थिति, सरकार की जन कल्याणकारी कार्यों के प्रति आमजन के विचार को जाना गया.

इस बैठक में शामिल सभी सदस्यों के साथ गुमला एवं लोहरदगा जिला में झारखंड मुक्ति मोर्चा की मजबूती पर चर्चा की गई. सरकार की समन्वय समिति के सदस्य और झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने दोनों जिलों के जिला समिति द्वारा क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों का भी आकलन किया. जिला समिति द्वारा आम जनों के हित में जिला समिति द्वारा किये गए कार्यों की समीक्षा की गई.

झामुमो केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने लोहरदगा और गुमला के जिला पदाधिकारी तथा इन दोनों जिलों से केंद्रीय समिति में शामिल सदस्यों को निर्देश दिया गया कि हेमंत सोरेन के कुशल नेतृत्व में चल रही लोकप्रिय सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक ले जाएं. जरूरतमंद को यूनिवर्सल पेंशन स्कीम का लाभ मिलना सुनिश्चित हो इसका ख्याल रखते हुए सभी जिला कमिटी के सदस्य अपने स्तर पर लाभुकों को सहयोग करें. इस बैठक में शामिल हुए लोहरदगा और गुमला जिला झामुमो समिति के सदस्यों के द्वारा दिए गए मंतव्य एवं सुझावों पर चर्चा के बाद केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने अन्य जरूरी निर्देश जिला पदाधिकारियों को दी.

चतरा और कोडरमा जिला समिति की बैठकः 16 सितंबर 2023 को चतरा और कोडरमा जिला झामुमो जिला समिति की विस्तारित बैठक होगी. इसमें दोनों जिला अंतर्गत केंद्रीय समिति के सभी सदस्य, जिला समिति के सभी पदाधिकारी तथा वर्ग संगठन के जिलाध्यक्ष एवं जिला सचिव सहित पार्टी के अन्य सदस्य शामिल होंगे. रांची के हरमू स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में ये मीटिंग होगी.

झामुमो के केंद्रीय महासचिव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सभी सहयोगी दल जितना मजबूत होंगे उतने ही एनडीए की हार की संभावना प्रबल होगी. I.N.D.I.A दलों का लक्ष्य 2024 में केंद्र में उनकी सरकार बनाने और देश को बेरोजगारी, महंगाई, से मुक्ति दिलाने की है. ऐसे में इंडिया के सभी सहयोगी दल जितना मजबूत होंगे उतना ही अच्छा रहेगा. उन्होंने कहा कि झामुमो का लक्ष्य हेमत सोरेन सरकार द्वारा लायी गई जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में सहयोग करने का है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.