रांची: झारखंड में पुरानी शराब नीति के जरिए टेंडर आवंटन में हुए घोटाले को लेकर ईडी ने संयुक्त उत्पाद आयुक्त गजेंद्र सिंह को एक बार फिर समन भेज दिया है. गजेंद्र को 4 दिसंबर की सुबह 11 बजे तक ईडी के रांची जोनल आफिस में उपस्थित होने को कहा गया है. इससे पहले ईडी ने उन्हें 29 नवंबर को उपस्थिति का समन भेजा था, लेकिन वह एजेंसी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे.
ईडी ने गजेंद्र सिंह को एक फार्मेंट भी भेजा है, जिसके तहत पांच सालों के उत्पाद विभाग के राजस्व, शराब टेंडर आवंटन को लेकर राजस्व पर्षद के पत्रों, टेंडर आवंटन से जुड़े कागजातों की मांग भी की गई है. ईडी ने पूर्व में भी गजेंद्र सिंह को समन भेज कर इन कागजातों के साथ उपस्थित होने को कहा था. लेकिन सरकार के आदेश नहीं मिलने की बात कह वह एजेंसी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे.
अगले हफ्ते फिर से नौशाद आलम को समन: वही, साहिबगंज एसपी नौशाद आलम से एक बार फिर ईडी के द्वारा पूछताछ करने की तैयारी की जा रही है. साहिबगंज एसपी नौशाद आलम को अगले हफ्ते फिर से समन भेजा जा सकता है. ईडी ने 28 सितंबर को 14 घंटे से अधिक तक एसपी नौशाद आलम से पूछताछ की थी. ईडी के अधिकारियों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान उन्होंने एजेंसी को कोई खास सहयोग नहीं किया था. उनके द्वारा दिए गए जवाबों की समीक्षा एजेंसी के द्वारा की जा रही है. एजेंसी अगले सप्ताह कभी भी उन्हें फिर से समन कर तलब कर सकती है.
ये भी पढ़ें-
झारखंड शराब घोटाला: 20 से अधिक लोगों को ईडी ने जारी किया समन, पूछताछ के लिए बुलाया दफ्तर
साहिबगंज एसपी नौशाद आलम से ईडी की पूछताछ, गवाह को प्रभावित करने का है मामला
साहिबगंज एसपी से 14 घंटे तक चली पूछताछ, जवाब से ईडी नहीं संतुष्ट