रांचीः 3 दिसंबर को भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी सराहना एक ऐसे महान नेता के रूप में की, जो साहस एवं विद्वतापूर्ण उत्साह के प्रतीक थे. इसके अलावा झारखंड के आला नेताओं ने भी ट्वीट कर देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद को नमन किया (leaders paid tribute to Dr Rajendra Prasad) है.
इसे भी पढ़ें- डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती, राज्यपाल ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन
देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद का जन्म 3 दिसंबर 1884 को बिहार के सीवान जिला के जीरादेई गांव में हुआ था. राजेंद्र प्रसाद के पिता का नाम महादेव सहाय था और वो फारसी और संस्कृत के विद्वान थे. उनकी माता का नाम कमलेश्वरी देवी था और धार्मिक महिला थीं. वर्ष 1884 में बिहार में जन्मे प्रसाद एक प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी और महात्मा गांधी के करीबी सहयोगी थे. वह एकमात्र ऐसे राष्ट्रपति थे, जिन्होंने दो पूर्ण कार्यकाल की सेवा दी. इसके अलावा संविधान के निर्माण में भी उनका अहम योगदान रहा है. 28 फरवरी 1963 को उनका निधन हुआ था.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडाः 'महान स्वतंत्रता सेनानी और देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन'.
मंत्री चंपई सोरेनः 'भारत के प्रथम राष्ट्रपति एवं महान स्वतंत्रता सेनानी 'भारत रत्न' डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी की जयंती पर, उन्हें शत शत नमन. भारत के संविधान के निर्माण में उनका अतुल्य योगदान रहा है। उनके उच्च विचार व आदर्श हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं'.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ताः 'भारत रत्न से सुशोभित देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन'
सांसद धीरज साहूः 'स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, देश के प्रथम राष्ट्रपति एवं भारत रत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन'.
कांग्रेस सांसद गीता कोड़ाः 'भारत के प्रथम राष्ट्रपति, भारत रत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन. राष्ट्र सेवा के लिए सदैव समर्पित उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी है'.
दीपिका पांडेय सिंहः 'स्वतंत्र भारत के पहले राष्ट्रपति और अद्वितीय प्रतिभा के धनी भारत रत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को उनकी जयंती पर शत-शत नमन'.
कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल सिंहः 'देश के प्रथम राष्ट्रपति, महान स्वतंत्रता सेनानी व भारत रत्न डॉ.राजेन्द्र प्रसाद जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन'.
विधायक सरयू रायः 'आज देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद और अमर शहीद खुदीराम बोस की जन्म जयंती है. एक अदम्य साहसी क्रांति वीर और एक प्रखर मेधावी शांत धीर, हुतात्मा और पुण्यात्मा को शत शत नमन'.
बीजेपी विधायक अनंत ओझाः 'भारतीय संविधान निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले भारत के प्रथम राष्ट्रपति, भारत रत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी की जयंती पर शत् शत् नमन'.
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दासः 'महान स्वतंत्रता सेनानी, प्रखर विद्वान, भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती पर शत शत नमन'.