रांची: खेलो इंडिया के तहत गुवाहाटी में आयोजित लॉन बॉल प्रतियोगिता में शामिल होने को लेकर झारखंड की टीम 8 जनवरी को रवाना होगी. झारखंड की टीम इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर तैयारियों में जुटी हुई है. खिलाड़ी स्टेडियम में लगातार पसीना बहा रहे हैं.
खेलो इंडिया के तहत कुल 8 प्रतियोगिताओं में झारखंड की विभिन्न टीम हिस्सा ले रही है. इसमें एथलेटिक हॉकी, लॉन बॉल, फुटबॉल के आलावा तीरंदाजी भी शामिल है. 11 जनवरी से 22 जनवरी तक गुवाहाटी में लॉन बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है और इस प्रतियोगिता में झारखंड की टीम भी हिस्सा ले रही है.
इसे भी पढे़ं:- बदहाल हो चुका है राज्य का पहला अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम, टूटे-फूटे टर्फ में अभ्यास करने को मजबूर खिलाड़ी
झारखंड की टीम इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर लगातार तैयारियों में जुटी है. 8 जनवरी को टीम गुवाहाटी के लिए रवाना होगी. गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों से झारखंड की लॉन बॉल टीम बेहतर प्रदर्शन कर रही है. राष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल भी इस टीम के नाम है. झारखंड खेल संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रतियोगिता में झारखंड की टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी.