ETV Bharat / state

रांची पहुंचे झारखंड जेडीयू के नए प्रभारी अशोक चौधरी, कई सवालों पर जवाब देने से किया इनकार!

प्रदेश जदयू के प्रभारी बनने के बाद बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी पहली बार झारखंड दौरे पर आए हैं. सोमवार को वे रांची पहुंचे. रांची एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान अशोक चौधरी ने कहा कि झारखंड और बिहार का रिश्ता भाई-बहन जैसा है. झारखंड में जनाधार बढ़ाने के लिए वे पार्टी के नेताओं के साथ चर्चा करेंगे. इससे पहले उन्होंने कई सवालों के जवाब देने से परहेज किया.

Jharkhand JDU new in-charge Ashok Chaudhary
रांची एयरपोर्ट पर झारखंड जेडीयू के नए प्रभारी अशोक चौधरी
author img

By

Published : Jan 16, 2023, 3:14 PM IST

Updated : Jan 16, 2023, 3:32 PM IST

देखें पूरी खबर

रांची: झारखंड जेडीयू को मजबूत करने के लिए जेडीयू लगातार प्रयास में जुटा हुआ है. इसी को देखते हुए सोमवार को झारखंड जदयू के नए प्रभारी व बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी रांची पहुंचे. रांची पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने अशोक चौधरी का स्वागत किया. एयरपोर्ट पर अशोक चौधरी का स्वागत करने के लिए राज्यसभा सांसद खीरू महतो, पार्टी के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी झारखंड जेडीयू के नए प्रभारी बने, पूर्व प्रभारी श्रवण कुमार को उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी


पार्टी के नेताओं से बात करने बाद देंगे सभी सवालों का जवाब: रांची पहुंचने के बाद मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि बतौर प्रभारी यह उनका झारखंड का पहला दौरा है. इससे पहले वह कई बार झारखंड आए हैं, लेकिन प्रभारी बनने के बाद वह पहली बार रांची पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार और झारखंड का रिश्ता भाई-बहन का है. अब से कुछ वर्ष पहले तक झारखंड, बिहार का हिस्सा हुआ करता था और यहां पर उनकी पार्टी का एक बड़ा जनाधार था, लेकिन कई कारणों से झारखंड में जेडीयू कमजोर हो गई थी. अब उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में पार्टी फिर से अपने पुराने रूप में आएगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान में झारखंड के हालात को लेकर उन्हें पूरी जानकारी नहीं है, इसलिए अगले दो दिनों तक वह पार्टी के कार्यकर्ता एवं मुख्य नेताओं से बातचीत करेंगे. उसके बाद फिर पार्टी की स्थिति पर पत्रकारों से बातचीत करेंगे.


झारखंड में पार्टी की स्थिति का किया जाएगा आकलन: अशोक चौधरी ने कहा कि वर्तमान में झारखंड में जो राजनीतिक हालात बने हैं, उसके परिपेक्ष्य में ही आकलन किया जाएगा. पार्टी के नेताओं के साथ चर्चा करने के बाद यह आकलन किया जाएगा कि किन क्षेत्रों में पार्टी मजबूत स्थिति में है और किन क्षेत्रों में पार्टी कमजोर स्थिति में है. आकलन करने के बाद यह स्पष्ट हो पाएगा आगे की रणनीति क्या बनाई जाए. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में झारखंड में जेडीयू अपने प्रत्याशी उतारेगी खासकर आगामी विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में सभी मजबूत क्षेत्रों पर अपनी दावेदारी पेश करेगी और उम्मीद है कि पूर्व की तरह फिर से झारखंड में जेडीयू सड़क के संघर्ष के माध्यम से सदन तक लोगों के समक्ष अपनी बात रखेगी.


रामचरित मानस पर विवादित बयान को लेकर क्या कहा: बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव के द्वारा दिए गए रामचरित मानस पर विवादित बयान को लेकर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि पूरे मामले पर उनके राष्ट्र अध्यक्ष ने भी स्पष्ट कर दिया है और उनकी पार्टी के तरफ से भी यह बयान जारी किया गया है कि किसी भी धार्मिक ग्रंथ के ऊपर टिप्पणी करना उनकी पार्टी की शैली नहीं है. यदि कोई करता है तो इससे उनके पार्टी को कोई मतलब नहीं है. जनता दल यूनाइटेड सभी धर्मों का बराबर सम्मान करती है और आने वाले समय में अपने इसी सम्मान की बदौलत बिहार के साथ-साथ विभिन्न राज्यों में भी जनता दल यूनाइटेड अपनी राजनीतिक शक्ति का परिचय देती रहेगी. 1932 आधारित खतियान के सवाल पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में वह अभी किसी भी मुद्दे पर बात नहीं करेंगे, जब तक वह अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा नहीं करते. जब तक सारी जानकारी कार्यकर्ताओं और नेताओं से नहीं मिलती, तब तक वह अपनी पार्टी की तरफ से कोई बात नहीं रख सकते.


झारखंड में संगठन को मजबूत करने कोशिश कर रही पार्टी: गौरतलब है कि झारखंड में जेडीयू अपने आप को मजबूत करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. इसी को लेकर जनता दल यूनाइटेड के बड़े नेता में शुमार अशोक चौधरी रांची पहुंचे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि अशोक चौधरी के आगमन के बाद झारखंड जेडीयू के कार्यकर्ताओं को कितनी ताकत मिलती है और वह आने वाले समय में जेडीयू को किस स्थान पर लेकर जा सकते हैं. वहीं एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं की संख्या काफी कम थी, जिस तरह से उम्मीद जताई जा रही थी कि बिहार सरकार के मंत्री और जनता दल यूनाइटेड के प्रभारी रांची पहुंच रहे हैं. ऐसे में अत्यधिक भीड़ होगी लेकिन एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं की भीड़ देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि झारखंड में जनता दल यूनाइटेड को अभी जनाधार बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.

देखें पूरी खबर

रांची: झारखंड जेडीयू को मजबूत करने के लिए जेडीयू लगातार प्रयास में जुटा हुआ है. इसी को देखते हुए सोमवार को झारखंड जदयू के नए प्रभारी व बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी रांची पहुंचे. रांची पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने अशोक चौधरी का स्वागत किया. एयरपोर्ट पर अशोक चौधरी का स्वागत करने के लिए राज्यसभा सांसद खीरू महतो, पार्टी के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी झारखंड जेडीयू के नए प्रभारी बने, पूर्व प्रभारी श्रवण कुमार को उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी


पार्टी के नेताओं से बात करने बाद देंगे सभी सवालों का जवाब: रांची पहुंचने के बाद मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि बतौर प्रभारी यह उनका झारखंड का पहला दौरा है. इससे पहले वह कई बार झारखंड आए हैं, लेकिन प्रभारी बनने के बाद वह पहली बार रांची पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार और झारखंड का रिश्ता भाई-बहन का है. अब से कुछ वर्ष पहले तक झारखंड, बिहार का हिस्सा हुआ करता था और यहां पर उनकी पार्टी का एक बड़ा जनाधार था, लेकिन कई कारणों से झारखंड में जेडीयू कमजोर हो गई थी. अब उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में पार्टी फिर से अपने पुराने रूप में आएगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान में झारखंड के हालात को लेकर उन्हें पूरी जानकारी नहीं है, इसलिए अगले दो दिनों तक वह पार्टी के कार्यकर्ता एवं मुख्य नेताओं से बातचीत करेंगे. उसके बाद फिर पार्टी की स्थिति पर पत्रकारों से बातचीत करेंगे.


झारखंड में पार्टी की स्थिति का किया जाएगा आकलन: अशोक चौधरी ने कहा कि वर्तमान में झारखंड में जो राजनीतिक हालात बने हैं, उसके परिपेक्ष्य में ही आकलन किया जाएगा. पार्टी के नेताओं के साथ चर्चा करने के बाद यह आकलन किया जाएगा कि किन क्षेत्रों में पार्टी मजबूत स्थिति में है और किन क्षेत्रों में पार्टी कमजोर स्थिति में है. आकलन करने के बाद यह स्पष्ट हो पाएगा आगे की रणनीति क्या बनाई जाए. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में झारखंड में जेडीयू अपने प्रत्याशी उतारेगी खासकर आगामी विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में सभी मजबूत क्षेत्रों पर अपनी दावेदारी पेश करेगी और उम्मीद है कि पूर्व की तरह फिर से झारखंड में जेडीयू सड़क के संघर्ष के माध्यम से सदन तक लोगों के समक्ष अपनी बात रखेगी.


रामचरित मानस पर विवादित बयान को लेकर क्या कहा: बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव के द्वारा दिए गए रामचरित मानस पर विवादित बयान को लेकर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि पूरे मामले पर उनके राष्ट्र अध्यक्ष ने भी स्पष्ट कर दिया है और उनकी पार्टी के तरफ से भी यह बयान जारी किया गया है कि किसी भी धार्मिक ग्रंथ के ऊपर टिप्पणी करना उनकी पार्टी की शैली नहीं है. यदि कोई करता है तो इससे उनके पार्टी को कोई मतलब नहीं है. जनता दल यूनाइटेड सभी धर्मों का बराबर सम्मान करती है और आने वाले समय में अपने इसी सम्मान की बदौलत बिहार के साथ-साथ विभिन्न राज्यों में भी जनता दल यूनाइटेड अपनी राजनीतिक शक्ति का परिचय देती रहेगी. 1932 आधारित खतियान के सवाल पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में वह अभी किसी भी मुद्दे पर बात नहीं करेंगे, जब तक वह अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा नहीं करते. जब तक सारी जानकारी कार्यकर्ताओं और नेताओं से नहीं मिलती, तब तक वह अपनी पार्टी की तरफ से कोई बात नहीं रख सकते.


झारखंड में संगठन को मजबूत करने कोशिश कर रही पार्टी: गौरतलब है कि झारखंड में जेडीयू अपने आप को मजबूत करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. इसी को लेकर जनता दल यूनाइटेड के बड़े नेता में शुमार अशोक चौधरी रांची पहुंचे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि अशोक चौधरी के आगमन के बाद झारखंड जेडीयू के कार्यकर्ताओं को कितनी ताकत मिलती है और वह आने वाले समय में जेडीयू को किस स्थान पर लेकर जा सकते हैं. वहीं एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं की संख्या काफी कम थी, जिस तरह से उम्मीद जताई जा रही थी कि बिहार सरकार के मंत्री और जनता दल यूनाइटेड के प्रभारी रांची पहुंच रहे हैं. ऐसे में अत्यधिक भीड़ होगी लेकिन एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं की भीड़ देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि झारखंड में जनता दल यूनाइटेड को अभी जनाधार बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.

Last Updated : Jan 16, 2023, 3:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.