ETV Bharat / state

Mission 2024: जेडीयू के झारखंड प्रभारी अशोक चौधरी सहित कई बड़े नेता पहुंचेंगे रांची, आगामी चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र - झारखंड में पिछले दिनों हुए विपक्षी दलों की बैठक

मिशन 2024 को लेकर जेडीयू झारखंड में अपना जनाधार बढ़ाने की जुगत में जुट गया है. इसको लेकर जेडीयू के कई बड़े नेता रांची पहुंच रहे हैं. जानकारी के अनुसार जेडीयू के झारखंड प्रभारी अशोक चौधरी रांची में जेडीयू के नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी चुनाव की रणनीति बनाएंगे और चुनाव में जीत का मंत्र देंगे.

http://10.10.50.75//jharkhand/04-August-2023/jh-ran-01-av-ashok-7203712_04082023124332_0408f_1691133212_312.jpg
Ashok Chaudhary On Visit Of Ranchi
author img

By

Published : Aug 4, 2023, 2:16 PM IST

रांची: एक तरफ नीतीश कुमार पूरे देश में विपक्षी को एकजुट करने में जुटे हैं, तो वहीं दूसरी ओर अपनी पार्टी का झारखंड में जनाधार बढ़ाने के लिए जदयू के कई नेता जुटे हुए हैं. इस काम के लिए पार्टी के कई बड़े नेताओं को कई अहम जिम्मेदारियां दी गई हैं. इसी के मद्देनजर जेडीयू के कई बड़े नेता झारखंड का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को एक बार फिर झारखंड दौरे पर जेडीयू के तीनों प्रभारी देर शाम रांची पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Ashok Chaudhary Jharkhand Visit: 2024 के लिए विपक्षी दलों को एकजुट कर रहे हैं नीतीश- अशोक चौधरी

आगामी चुनाव को देखते हुए संगठन को धारदार बनाने में जुटा जदयूः इस संबंध में झारखंड जदयू के वरिष्ठ नेता सरवन कुमार ने बताया कि आगामी चुनाव को लेकर जेडीयू सुप्रीमो नीतीश कुमार और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ता और नेता जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं, ताकि आगामी चुनाव में जनता दल यूनाइटेड झारखंड के सदन में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सके. इसको लेकर झारखंड जदयू के तीनों प्रभारी रांची दौरे पर आएंगे और सभी जिलों में बैठक कर समीक्षा करेंगे. समीक्षा बैठक में अशोक चौधरी, एमएलसी विजय सिंह और बेलहर के विधायक मनोज यादव भी रांची में मौजूद रहेंगे.

झारखंड जदयू नेताओं को मिल सकती है अहम जिम्मेदारीः बता दें कि पिछले दिनों जेडीयू के तीनों प्रभारी और झारखंड जेडीयू के वरिष्ठ नेताओं ने सभी जिलों में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी. बैठक की समीक्षा करने के लिए प्रभारियों की टीम रांची पहुंच रही है. समीक्षा बैठक के बाद बिहार सरकार के मंत्री और झारखंड जदयू के प्रभारी अशोक चौधरी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को कई जिम्मेदारियां भी सौंपेंगे. मालूम हो कि झारखंड में पिछले दिनों हुए विपक्षी दलों की बैठक में जनता दल यूनाइटेड की तरफ से अहम भूमिका निभाई गई थी. अब देखने वाली बात होगी कि भारतीय जनता पार्टी से अलग होकर झारखंड में राजनीतिक मजबूती बनाने के लिए जनता दल यूनाइटेड क्या रणनीति बनाती है. अशोक चौधरी अगले दो दिनों तक रांची में रहेंगे और पार्टी के सभी नेताओं के साथ बैठकर चर्चा करेंगे, ताकि झारखंड में होने वाले आगामी चुनाव में जनता दल यूनाइटेड एक बार फिर से सदन में अपनी संख्या बढ़ा सकें.

रांची: एक तरफ नीतीश कुमार पूरे देश में विपक्षी को एकजुट करने में जुटे हैं, तो वहीं दूसरी ओर अपनी पार्टी का झारखंड में जनाधार बढ़ाने के लिए जदयू के कई नेता जुटे हुए हैं. इस काम के लिए पार्टी के कई बड़े नेताओं को कई अहम जिम्मेदारियां दी गई हैं. इसी के मद्देनजर जेडीयू के कई बड़े नेता झारखंड का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को एक बार फिर झारखंड दौरे पर जेडीयू के तीनों प्रभारी देर शाम रांची पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Ashok Chaudhary Jharkhand Visit: 2024 के लिए विपक्षी दलों को एकजुट कर रहे हैं नीतीश- अशोक चौधरी

आगामी चुनाव को देखते हुए संगठन को धारदार बनाने में जुटा जदयूः इस संबंध में झारखंड जदयू के वरिष्ठ नेता सरवन कुमार ने बताया कि आगामी चुनाव को लेकर जेडीयू सुप्रीमो नीतीश कुमार और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ता और नेता जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं, ताकि आगामी चुनाव में जनता दल यूनाइटेड झारखंड के सदन में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सके. इसको लेकर झारखंड जदयू के तीनों प्रभारी रांची दौरे पर आएंगे और सभी जिलों में बैठक कर समीक्षा करेंगे. समीक्षा बैठक में अशोक चौधरी, एमएलसी विजय सिंह और बेलहर के विधायक मनोज यादव भी रांची में मौजूद रहेंगे.

झारखंड जदयू नेताओं को मिल सकती है अहम जिम्मेदारीः बता दें कि पिछले दिनों जेडीयू के तीनों प्रभारी और झारखंड जेडीयू के वरिष्ठ नेताओं ने सभी जिलों में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी. बैठक की समीक्षा करने के लिए प्रभारियों की टीम रांची पहुंच रही है. समीक्षा बैठक के बाद बिहार सरकार के मंत्री और झारखंड जदयू के प्रभारी अशोक चौधरी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को कई जिम्मेदारियां भी सौंपेंगे. मालूम हो कि झारखंड में पिछले दिनों हुए विपक्षी दलों की बैठक में जनता दल यूनाइटेड की तरफ से अहम भूमिका निभाई गई थी. अब देखने वाली बात होगी कि भारतीय जनता पार्टी से अलग होकर झारखंड में राजनीतिक मजबूती बनाने के लिए जनता दल यूनाइटेड क्या रणनीति बनाती है. अशोक चौधरी अगले दो दिनों तक रांची में रहेंगे और पार्टी के सभी नेताओं के साथ बैठकर चर्चा करेंगे, ताकि झारखंड में होने वाले आगामी चुनाव में जनता दल यूनाइटेड एक बार फिर से सदन में अपनी संख्या बढ़ा सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.