ETV Bharat / state

झारखंड लैंड मोटेशन ऐक्ट 2020 का आदिवासी जन परिषद ने किया विरोध, कहा- काला कानून ला रही राज्य सरकार - झारखंड लैंड मोटेशन ऐक्ट का विरोध

रांची में आदिवासी जन परिषद के अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा ने झारखंड लैंड मोटेशन ऐक्ट 2020 का विरोध किया है. मुंडा ने कहा कि यह कानून आदिवासियों और मूलवासियों और गरीब जनता के लिए काला कानून होगा. इस कानून से आदिवासी जमीन का लूट का रस्ता खुलेगा और नौकरशाहों का शासन होगा.

jharkhand jan parishad opposed land motation act in ranchi, झारखंड लैंड मोटेशन ऐक्ट 2020 का आदिवासी जन परिषद ने किया विरोध
प्रेम शाही मुंडा
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 9:04 PM IST

रांचीः आदिवासी जन परिषद के अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा ने बयान जारी कर कहा है कि राज्य में अब अंचल अधिकारी सहित राज्य से जुड़े राजस्व अधिकारियों के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा सकती है. इस संदर्भ में हेमंत सरकार की ओर से झारखंड लैंड मोटेशन ऐक्ट 2020 लाया जा रहा है. इसका आदिवासी जन परिषद पुरजोर विरोध करता है.

और पढ़ें- महाराष्ट्र सीएम को धमकी देने वाला शातिर शख्स गिरफ्तार, साहिबगंज पुलिस ने दी जानकारी

काला कानून

प्रेम शाही मुंडा ने कहा कि यह कानून आदिवासियों और मूलवासियों और गरीब जनता के लिए काला कानून होगा. इस कानून से आदिवासी जमीन का लूट का रस्ता खुलेगा और नौकरशाहों का शासन होगा. इस कानून को लाने से आम जनता का अधिकार पूरी तरह समाप्त हो जाएगा. बता दें, कि पूरे झारखंड में व्यापक रूप से भू-माफिया और अंचल अधिकारी के मिलीभगत से फर्जी कागज बनाकर जमीन छीनी जा रही है. इस विषय में प्रेम शाही मुंडा ने कहा कि आदिवासी जन परिषद हेमंत सरकार से मांग करती है कि इस बिल को विलंब निरस्त करें, नहीं तो राज्य में गरीबों की बात सुनने वाला कोई नहीं रहेगा. यह काला कानून है और रेवेन्यू अधिकारियों को इस तरह का सुरक्षा देना आत्मघाती कदम होगा.

रांचीः आदिवासी जन परिषद के अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा ने बयान जारी कर कहा है कि राज्य में अब अंचल अधिकारी सहित राज्य से जुड़े राजस्व अधिकारियों के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा सकती है. इस संदर्भ में हेमंत सरकार की ओर से झारखंड लैंड मोटेशन ऐक्ट 2020 लाया जा रहा है. इसका आदिवासी जन परिषद पुरजोर विरोध करता है.

और पढ़ें- महाराष्ट्र सीएम को धमकी देने वाला शातिर शख्स गिरफ्तार, साहिबगंज पुलिस ने दी जानकारी

काला कानून

प्रेम शाही मुंडा ने कहा कि यह कानून आदिवासियों और मूलवासियों और गरीब जनता के लिए काला कानून होगा. इस कानून से आदिवासी जमीन का लूट का रस्ता खुलेगा और नौकरशाहों का शासन होगा. इस कानून को लाने से आम जनता का अधिकार पूरी तरह समाप्त हो जाएगा. बता दें, कि पूरे झारखंड में व्यापक रूप से भू-माफिया और अंचल अधिकारी के मिलीभगत से फर्जी कागज बनाकर जमीन छीनी जा रही है. इस विषय में प्रेम शाही मुंडा ने कहा कि आदिवासी जन परिषद हेमंत सरकार से मांग करती है कि इस बिल को विलंब निरस्त करें, नहीं तो राज्य में गरीबों की बात सुनने वाला कोई नहीं रहेगा. यह काला कानून है और रेवेन्यू अधिकारियों को इस तरह का सुरक्षा देना आत्मघाती कदम होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.