रांची: झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन का चुनाव जिला स्कूल के प्रांगण में की गई. इस मौके पर प्रदेश महासचिव राजीव कुमार तिवारी और संचालन प्रदेश कोषाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपस्थित रहे.
इस चुनाव में अध्यक्ष के रूप मुकेश कुमार और गणेश शर्मा ने अपना नामांकन कराया था, जिसमें जिला अध्यक्ष के रूप में मुकेश कुमार की जीत हुई. नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया. इस मौके पर होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव राजीव तिवारी ने बताया कि रघुवर सरकार की गलतियों के कारण झारखंड सहायक पुलिस आज धरना पर बैठे हैं. इसके लिए पूर्ण रूप से रघुवर सरकार दोषी है.
ये भी पढ़ें-कृषि विधेयकों से किसानों को पूंजीपतियों का गुलाम बना रही मोदी सरकार : राहुल
होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव ने बताया कि सहायक पुलिसकर्मियों की मांग जायज नहीं है. पहले होमगार्ड का हक बनता है फिर सहायक पुलिस का हक बनता है. एक तरफ सहायक पुलिसकर्मी अपनी स्थाईकरण की मांग को लेकर मोरहाबादी मैदान में डटे हुए हैं तो वहीं, दूसरी ओर होमगार्ड जवानों की तरफ से यह बयान की स्थाई की मांग सही नहीं है. कहीं न कहीं सरकार को फायदा पहुंचा सकता है.