ETV Bharat / state

Silence Please: रांची में रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर बजाने वालों की खैर नहीं, झारखंड हाईकोर्ट ने मांगी रिपोर्ट - रांची में ध्वनि प्रदूषण को लेकर हाईकोर्ट सख्त

रांची में ध्वनि प्रदूषण को लेकर हाईकोर्ट ने सख्त रवैया अपनाया है. कोर्ट ने सरकार की तरफ से, इसे लेकर क्या कदम उठाया जा रहा है, इसका जवाब मांगा है. मामले की अगली सुनवाई 17 मार्च को होगी.

design image
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 5:45 PM IST

Updated : Feb 10, 2023, 5:53 PM IST

धीरज कुमार, अधिवक्ता

रांचीः झारखंड की राजधानी रांची में रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर बजाने वालों की अब खैर नहीं है. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. राजधानी में प्रदूषण के बढ़ते मामले को देखते हुए पिछले दिनों हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेकर शपथ पत्र दाखिल करने को कहा था. लेकिन ऐसा नहीं करने पर हाईकोर्ट के जस्टिस डॉ एस. एन. पाठक की अदालत ने मामले की सुनवाई के दौरान प्रशासन को कड़ी फटकार लगाई.

ये भी पढ़ेंः Noise Pollution in Ranchi: रांची में बढ़ रहा है ध्वनि प्रदूषण, इन लोगों पर होगी कार्रवाई

हाईकोर्ट के अधिवक्ता धीरज कुमार ने बताया कि सुनवाई के दौरान रांची के सीनियर एसपी, ट्रैफिक एसपी और रांची नगर निगम के आयुक्त को बुलाया गया था. कोर्ट ने निर्देश दिया कि रात 10 बजे के बाद हेवी साउंड वाले लाउडस्पीकर बजाने से लोगों को परेशानी हो रही है. शादी समारोह और क्लबों में भी रात 10 बजे के बाद धड़ल्ले से लाउडस्पीकर बजाया जा रहा है. हाईकोर्ट ने अधिकारियों से पूछा कि ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए प्रशासन के स्तर पर क्या कदम उठाए जा रहे हैं. इस पर तत्काल रोक लगनी चाहिए. हाईकोर्ट ने विस्तृत सुनवाई के लिए 17 मार्च की तारीख तय की है. इससे पहले राज्य सरकार को शपथ पत्र दायर कर बताना है कि ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए क्या कुछ किया जा रहा है.

आपको बता दें कि पिछले दिनों रांची डीसी के स्तर पर शहर के प्रमुख स्थलों को चिन्हित कर साइलेंस जोन की व्यवस्था लागू करने का निर्देश दिया गया था. प्रशासन के मुताबिक इस मामले में 8 प्राथमिकी भी दर्ज की गई है. इसके बावजूद रात 10 बजे के बाद भी शादी समारोह और पार्टी के नाम पर तेज लाउडस्पीकर बजाने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं. हाईकोर्ट के इस रूख के बाद उम्मीद की जा रही है कि प्रशासन अब इस मामले को और ज्यादा गंभीरता से लेगा.

धीरज कुमार, अधिवक्ता

रांचीः झारखंड की राजधानी रांची में रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर बजाने वालों की अब खैर नहीं है. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. राजधानी में प्रदूषण के बढ़ते मामले को देखते हुए पिछले दिनों हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेकर शपथ पत्र दाखिल करने को कहा था. लेकिन ऐसा नहीं करने पर हाईकोर्ट के जस्टिस डॉ एस. एन. पाठक की अदालत ने मामले की सुनवाई के दौरान प्रशासन को कड़ी फटकार लगाई.

ये भी पढ़ेंः Noise Pollution in Ranchi: रांची में बढ़ रहा है ध्वनि प्रदूषण, इन लोगों पर होगी कार्रवाई

हाईकोर्ट के अधिवक्ता धीरज कुमार ने बताया कि सुनवाई के दौरान रांची के सीनियर एसपी, ट्रैफिक एसपी और रांची नगर निगम के आयुक्त को बुलाया गया था. कोर्ट ने निर्देश दिया कि रात 10 बजे के बाद हेवी साउंड वाले लाउडस्पीकर बजाने से लोगों को परेशानी हो रही है. शादी समारोह और क्लबों में भी रात 10 बजे के बाद धड़ल्ले से लाउडस्पीकर बजाया जा रहा है. हाईकोर्ट ने अधिकारियों से पूछा कि ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए प्रशासन के स्तर पर क्या कदम उठाए जा रहे हैं. इस पर तत्काल रोक लगनी चाहिए. हाईकोर्ट ने विस्तृत सुनवाई के लिए 17 मार्च की तारीख तय की है. इससे पहले राज्य सरकार को शपथ पत्र दायर कर बताना है कि ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए क्या कुछ किया जा रहा है.

आपको बता दें कि पिछले दिनों रांची डीसी के स्तर पर शहर के प्रमुख स्थलों को चिन्हित कर साइलेंस जोन की व्यवस्था लागू करने का निर्देश दिया गया था. प्रशासन के मुताबिक इस मामले में 8 प्राथमिकी भी दर्ज की गई है. इसके बावजूद रात 10 बजे के बाद भी शादी समारोह और पार्टी के नाम पर तेज लाउडस्पीकर बजाने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं. हाईकोर्ट के इस रूख के बाद उम्मीद की जा रही है कि प्रशासन अब इस मामले को और ज्यादा गंभीरता से लेगा.

Last Updated : Feb 10, 2023, 5:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.