रांचीः झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन ने कोरोना संक्रमित मरीज के परिजन और पटना स्थित मेडिकल कॉलेज के सफाई कर्मियों के बीच अनोखी पहल की शुरुआत की है. उन्होंने अपने पिता कमलानंद शर्मा की पुण्यतिथि पर कोविड संक्रमित मरीज के परिजनों और पटना मेडिकल कॉलेज के सफाईकर्मियों के बीच भोजन का वितरण करवाया. यह खाना पूरी तरह से सुरक्षित तरीके से उन लोगों के बीच वितरित किया गया. मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन ने समाज के सभी वर्गों से इस आपदा में आगे आने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें- लापरवाहीः रिम्स के कोरोना वार्ड में मरीज के भोजन में मिला कीड़ा, प्रबंधन ने साधी चुप्पी
झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन प्रत्येक वर्ष अपने पिता कमलानंद शर्मा की पुण्यतिथि पर भोज का आयोजन करते हैं. इस बार उन्होंने यह आयोजन मेडिकल कॉलेज के सफाईकर्मी और अन्य कर्मी, वहां कोविड-19 संक्रमित मरीजों के बीच किया. उसके बाद उन्होंने वहां सुरक्षित ढंग से कोविड गाइडलाइंस के अनुरूप खाना वितरित करवाया.