ETV Bharat / state

नए सिरे से कोरोना वायरस से लड़ने की आ गई नौबत, स्वास्थ्य विभाग और राज्य सरकार ने कसी कमर - कोरोना संक्रमितों की संख्या

राज्य में एक बार फिर कोरोना मामलों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. इसी क्रम में रांची में स्वास्थ विभाग के सचिव ने जिले के सभी उपायुक्त को जरूरी निर्देश दिए हैं और अस्पतालों में बेडों की संख्या को बढ़ाने का निर्देश दिया है.

jharkhand health department alert due to rising cases of corona
स्वास्थ्य मंत्री और सदर अस्पताल के पदाधिकारी
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 3:05 PM IST

रांची: राजधानी सहित पूरे राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से लड़ने के लिए फिर से कमर कस ली है. स्वास्थ विभाग के सचिव केके सोन ने जिले के सभी उपायुक्तों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जिस प्रकार से लगातार कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं, उसे देखते हुए सभी जिले में बेड की संख्या में बढ़ोतरी की जाए. जिसके बाद उपायुक्तों ने भी अपने-अपने जिले के विभिन्न अस्पतालों को चिंहित कर बेड की संख्या बढ़ाने का कार्य शुरू कर दिया है.

मीडिया से बात करते स्वास्थ्य मंत्री और सदर अस्पताल के पदाधिकारी


इसे भी पढ़ें- झारखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मरीज, 24 घंटे में 278 नए केस



स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों की ओर से विशेष तैयारियां
कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राजधानी में भी स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों की ओर से विशेष तैयारी की गई है. सिविल सर्जन कार्यालय से राजधानी के सभी निजी अस्पतालों को कोरोना के मरीजों के लिए अतिरिक्त बेडों का इंतजाम करने का दिशा निर्देश दिया गया है. वहीं, टीकाकरण केंद्र पर भी ज्यादा से ज्यादा मरीजों को टीका लगाने की अपील की जा रही है, ताकि बढ़ते संक्रमण पर नियंत्रण पाया जा सके.


क्वॉरेंटाइन सेंटर और आइसोलेशन सेंटर को खोलने की कवायद
सदर अस्पताल के पदाधिकारी डॉक्टर बिमलेश कुमार सिंह ने बताया कि जिस तरह से राजधानी में संक्रमित मरीजों की संख्या में उछाल आया है, वह कहीं न कहीं चिंता का विषय है, इसीलिए स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों से मिले दिशा निर्देश के अनुसार बंद पड़े सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर और आइसोलेशन सेंटर को खोलने की कवायद भी शुरू कर दी गई है.

कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जो भी जरूरी इंतजाम हैं वह किए जा रहे हैं और जरूरत पड़ने पर लोगों की सुविधा को देखते हुए अधिकारियों की ओर से विशेष कदम भी उठाए जाएंगे.

रांची: राजधानी सहित पूरे राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से लड़ने के लिए फिर से कमर कस ली है. स्वास्थ विभाग के सचिव केके सोन ने जिले के सभी उपायुक्तों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जिस प्रकार से लगातार कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं, उसे देखते हुए सभी जिले में बेड की संख्या में बढ़ोतरी की जाए. जिसके बाद उपायुक्तों ने भी अपने-अपने जिले के विभिन्न अस्पतालों को चिंहित कर बेड की संख्या बढ़ाने का कार्य शुरू कर दिया है.

मीडिया से बात करते स्वास्थ्य मंत्री और सदर अस्पताल के पदाधिकारी


इसे भी पढ़ें- झारखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मरीज, 24 घंटे में 278 नए केस



स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों की ओर से विशेष तैयारियां
कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राजधानी में भी स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों की ओर से विशेष तैयारी की गई है. सिविल सर्जन कार्यालय से राजधानी के सभी निजी अस्पतालों को कोरोना के मरीजों के लिए अतिरिक्त बेडों का इंतजाम करने का दिशा निर्देश दिया गया है. वहीं, टीकाकरण केंद्र पर भी ज्यादा से ज्यादा मरीजों को टीका लगाने की अपील की जा रही है, ताकि बढ़ते संक्रमण पर नियंत्रण पाया जा सके.


क्वॉरेंटाइन सेंटर और आइसोलेशन सेंटर को खोलने की कवायद
सदर अस्पताल के पदाधिकारी डॉक्टर बिमलेश कुमार सिंह ने बताया कि जिस तरह से राजधानी में संक्रमित मरीजों की संख्या में उछाल आया है, वह कहीं न कहीं चिंता का विषय है, इसीलिए स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों से मिले दिशा निर्देश के अनुसार बंद पड़े सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर और आइसोलेशन सेंटर को खोलने की कवायद भी शुरू कर दी गई है.

कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जो भी जरूरी इंतजाम हैं वह किए जा रहे हैं और जरूरत पड़ने पर लोगों की सुविधा को देखते हुए अधिकारियों की ओर से विशेष कदम भी उठाए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.