ETV Bharat / state

ओमीक्रॉन के बढ़ते मामले को लेकर झारखंड में अलर्ट, दिल्ली में क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर रोक - Jharkhand news

ओमीक्रॉन के मामले को लेकर झारखंड सरकार ने भी आधिकारियों से इसपर कड़ी नजर रखने को कहा है. वहीं दिल्ली में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर सरकार ने रोक लगा दी है.

omicron
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 5:44 PM IST

Updated : Dec 22, 2021, 9:29 PM IST

रांची: पूरे देश में बढ़ते ओमीक्रॉन के मामले को लेकर सरकारें सतर्क हो गयी हैं. झारखंड सरकार ने भी आधिकारियों से इसपर कड़ी नजर रखने को कहा है. वहीं, दिल्ली में ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर सरकार ने रोक लगा दी है. नए आदेश के अनुसार अब दिल्ली में किसी तरह के समारोह के आयोजन की इजाजत नहीं होगी. शादी और अन्य समारोह में 200 लोग शामिल हो सकते हैं. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) सुपर स्प्रेडर वाली जगहों की पहचान कर रहा है.

ये भी पढ़ें- झारखंड में ओमीक्रोन वेरिएंट को लेकर तैयारी पूरी, रिम्स और सदर अस्पताल में लगाए गए 300 से ज्यादा बेड

मनाएं क्रिसमस और न्यू ईयर लेकिन रखें सावधानी

कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमीक्रोन दिन प्रतिदिन एक राज्य से दूसरे राज्य तक पहुंच रहा है. इसे कोरोना की तीसरी लहर के रूप में देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि ओमीक्रोन तेजी से फैलने वाला वायरस है. हालांकि, झारखंड में नए वैरिएंट के मरीज मिलने की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन इस खतरे को अनदेखा करना ठीक नहीं है और कोरोना महामारी से निपटने को लेकर स्वास्थ्य विभाग तैयारी में जुटा है. इस बीच झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने लोगों को आने वाले त्योहार क्रिसमस का त्योहार और न्यू ईयर 2022 को सावधानी से मनाने की सलाह दी है. साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की हिदायत दी है.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कोरोना का नया वैरिएंट ओमीक्रोन देश में दस्तक दे चुका है. इससे हम सभी को सतर्क रहने की जरूरत है. स्वास्थ्य मंत्री ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि क्रिसमस का त्योहारऔर न्यू ईयर 2022 सावधानी से मनाएं. उन्होंने कहा कि नए वैरिएंट ओमीक्रोन से बचने के लिए डब्ल्यूएचओ और राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की जरूरत है. खासकर, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का ध्यान रखें.

रांची: पूरे देश में बढ़ते ओमीक्रॉन के मामले को लेकर सरकारें सतर्क हो गयी हैं. झारखंड सरकार ने भी आधिकारियों से इसपर कड़ी नजर रखने को कहा है. वहीं, दिल्ली में ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर सरकार ने रोक लगा दी है. नए आदेश के अनुसार अब दिल्ली में किसी तरह के समारोह के आयोजन की इजाजत नहीं होगी. शादी और अन्य समारोह में 200 लोग शामिल हो सकते हैं. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) सुपर स्प्रेडर वाली जगहों की पहचान कर रहा है.

ये भी पढ़ें- झारखंड में ओमीक्रोन वेरिएंट को लेकर तैयारी पूरी, रिम्स और सदर अस्पताल में लगाए गए 300 से ज्यादा बेड

मनाएं क्रिसमस और न्यू ईयर लेकिन रखें सावधानी

कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमीक्रोन दिन प्रतिदिन एक राज्य से दूसरे राज्य तक पहुंच रहा है. इसे कोरोना की तीसरी लहर के रूप में देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि ओमीक्रोन तेजी से फैलने वाला वायरस है. हालांकि, झारखंड में नए वैरिएंट के मरीज मिलने की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन इस खतरे को अनदेखा करना ठीक नहीं है और कोरोना महामारी से निपटने को लेकर स्वास्थ्य विभाग तैयारी में जुटा है. इस बीच झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने लोगों को आने वाले त्योहार क्रिसमस का त्योहार और न्यू ईयर 2022 को सावधानी से मनाने की सलाह दी है. साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की हिदायत दी है.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कोरोना का नया वैरिएंट ओमीक्रोन देश में दस्तक दे चुका है. इससे हम सभी को सतर्क रहने की जरूरत है. स्वास्थ्य मंत्री ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि क्रिसमस का त्योहारऔर न्यू ईयर 2022 सावधानी से मनाएं. उन्होंने कहा कि नए वैरिएंट ओमीक्रोन से बचने के लिए डब्ल्यूएचओ और राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की जरूरत है. खासकर, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का ध्यान रखें.

Last Updated : Dec 22, 2021, 9:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.