ETV Bharat / state

वृद्ध और बीमार कलाकारों को सरकार देगी हर माह चार हजार, राज्य सरकार ने तैयार की योजना

राज्य सरकार ने झारखंड के वृद्ध कलाकारों के लिए एक योजना तैयार की है. इसके तहत वृद्ध और बीमारी से ग्रस्त कलाकारों को चिन्हित कर हर माह 4000 पेंशन देने का प्रावधान तैयार किया गया है. सीएम ने सहमति भी दे दी है.

four thousand to old and sick artists every month
वृद्ध और बीमार कलाकारों को सरकार देगी हर माह चार हजार
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 4:01 PM IST

रांचीः राज्य सरकार ने झारखंड के वृद्ध कलाकारों के लिए एक योजना तैयार की है. इसके तहत वृद्ध और बीमारी से ग्रस्त कलाकारों को चिन्हित कर हर माह 4000 पेंशन देने का प्रावधान तैयार किया गया है. सीएम ने सहमति भी दे दी है.

गौरतलब है कि राज्य में ऐसे कई कलाकार हैं जो आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं और उनको सरकारी मदद नहीं मिल पा रही है. सरकार की ओर से यह निर्णय लिया गया है कि ऐसे कलाकारों को चिन्हित कर उन्हें इस योजना से जोड़ा जाए और इसका लाभ दिया जाए.

ये भी पढ़ें-सीएम सोरेन ने मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों के साथ की बैठक, लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी

प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षण देने की तैयारी

प्रदेश में लीडर स्कूलों को अमलीजामा पहनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है. कुछ दिन पहले ही राज्य के शिक्षा विभाग के सचिव ने लीडर स्कूल योजना धरातल पर उतारने के लिए जिला स्कूल समेत कुछ स्कूलों का मुआयना किया था . उसी कड़ी में झारखंड एकेडमिक काउंसिल के सभागार में प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षण देने की तैयारी की जा रही है.

लीडरशिप स्कूल योजना के तहत राज्य के प्रधान अध्यापकों को और दो-दो शिक्षकों को झारखंड अकादमिक काउंसिल के सभागार में प्रशिक्षित किए जाने की तैयारी है. इसके लिए 5 फरवरी की तारीख तय की गई है. प्रधानाध्यापकों के साथ-साथ साइंस और आर्ट टीचर को प्रशिक्षित किया जाएगा. मामले को लेकर विभागीय स्तर पर सभी डीईओ और डीएसओ को निर्देश भेज दिया गया है. प्रशिक्षण संस्थान में भाग लेने के लिए प्रधान अध्यापकों को जैक में जाकर नामांकन कराना होगा. इस प्रशिक्षण शिविर में पठन-पाठन के अलावा लीडर स्कूल के लिए क्या मापदंड हैं, इसकी जानकारी दी जाएगी.

रांचीः राज्य सरकार ने झारखंड के वृद्ध कलाकारों के लिए एक योजना तैयार की है. इसके तहत वृद्ध और बीमारी से ग्रस्त कलाकारों को चिन्हित कर हर माह 4000 पेंशन देने का प्रावधान तैयार किया गया है. सीएम ने सहमति भी दे दी है.

गौरतलब है कि राज्य में ऐसे कई कलाकार हैं जो आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं और उनको सरकारी मदद नहीं मिल पा रही है. सरकार की ओर से यह निर्णय लिया गया है कि ऐसे कलाकारों को चिन्हित कर उन्हें इस योजना से जोड़ा जाए और इसका लाभ दिया जाए.

ये भी पढ़ें-सीएम सोरेन ने मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों के साथ की बैठक, लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी

प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षण देने की तैयारी

प्रदेश में लीडर स्कूलों को अमलीजामा पहनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है. कुछ दिन पहले ही राज्य के शिक्षा विभाग के सचिव ने लीडर स्कूल योजना धरातल पर उतारने के लिए जिला स्कूल समेत कुछ स्कूलों का मुआयना किया था . उसी कड़ी में झारखंड एकेडमिक काउंसिल के सभागार में प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षण देने की तैयारी की जा रही है.

लीडरशिप स्कूल योजना के तहत राज्य के प्रधान अध्यापकों को और दो-दो शिक्षकों को झारखंड अकादमिक काउंसिल के सभागार में प्रशिक्षित किए जाने की तैयारी है. इसके लिए 5 फरवरी की तारीख तय की गई है. प्रधानाध्यापकों के साथ-साथ साइंस और आर्ट टीचर को प्रशिक्षित किया जाएगा. मामले को लेकर विभागीय स्तर पर सभी डीईओ और डीएसओ को निर्देश भेज दिया गया है. प्रशिक्षण संस्थान में भाग लेने के लिए प्रधान अध्यापकों को जैक में जाकर नामांकन कराना होगा. इस प्रशिक्षण शिविर में पठन-पाठन के अलावा लीडर स्कूल के लिए क्या मापदंड हैं, इसकी जानकारी दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.