रांची: राज्य के निजी स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों को विकसित करने के उद्देश्य से शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने गुरुवार को दो बड़े निजी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के साथ चर्चा की है. इन दिनों शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो सरकारी स्कूलों के विभिन्न क्रियाकलापों को लेकर काफी गंभीर है. वह जल्द ही तमाम शिक्षा पदाधिकारियों और विभिन्न शिक्षा से जुड़े संघ के साथ बैठक करेंगे.
ये भी पढ़ें- शिक्षा विभाग पदाधिकारियों के कार्य से संतुष्ट नहीं है मंत्री जगरनाथ महतो, कहा- एक माह में व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने पर होगी कार्रवाई
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने दो बड़े निजी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के साथ गुरुवार को चर्चा की है. इस चर्चा के दौरान उन्होंने राज्य के सरकारी स्कूलों को कैसे बेहतर बनाया जाए. इस पर उन्होंने सुझाव मांगे. उन्होंने कहा कि जल्द ही विभिन्न स्कूल प्रबंधकों के साथ-साथ शिक्षक संघ, पारा शिक्षक संघ और शिक्षा व्यवस्था से जुड़े तमाम संघों के पदाधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक होगी और बैठक के बाद निजी स्कूलों की तर्ज पर कैसे राज्य के सरकारी स्कूलों को डेवलप किया जाए. इस पर एक योजना बनाई जाएगी.
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो इन दिनों शिक्षा विभाग के विभिन्न क्रियाकलापों को लेकर लगातार समीक्षा कर रहे हैं. बुधवार को उन्होंने राज्य के तमाम शिक्षा पदाधिकारियों के साथ विशेष रूप से बैठक की और सरकारी स्कूलों के गतिविधियों को लेकर चर्चा भी की थी. वहीं 1 महीने के अंदर तमाम शिक्षा पदाधिकारियों को ग्राउंड लेवल पर रिपोर्ट देने का निर्देश भी दिया है और इसी कड़ी में गुरुवार को निजी स्कूलों के प्रबंधकों के साथ चर्चा करते हुए उनसे उन्होंने सरकारी स्कूलों को बेहतर और व्यवस्थित तरीके से संचालित करने के लिए सुझाव भी मांगे.
जेएसएससी के पदाधिकारियों से बात करेंगे शिक्षा मंत्री: दूसरी ओर झारखंड सामान्य स्नातक योग्यता धारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2021 के आवेदन देने की तिथि 21 फरवरी तक बढ़ा दी गई है. लेकिन अब तक कट ऑफ डेट संशोधित नहीं होने के कारण कई अभ्यर्थी ओवर एज हो रहे हैं. जबकि इससे पहले कहा गया था कि एज कट ऑफ डेट को संशोधित किया जाएगा. लेकिन झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से इसे लेकर कोई सूचना नहीं दी गई है. इस कारण आवेदन करने को इच्छुक अभ्यर्थियों की परेशानियां बढ़ गई हैं. मामले को लेकर जब शिक्षा मंत्री से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि फिलहाल इस मामले पर टिप्पणी नहीं करेंगे. लेकिन इस मामले को कैसे सुलझाया जाए, इसे लेकर वह संबंधित अधिकारियों से बातचीत जरूर करेंगे.