ETV Bharat / state

झारखंड के सरकारी स्कूलों में व्हाट्सएप के जरिए होगा नामांकन, जानें प्रक्रिया - विद्यार्थियों का व्हाट्सएप के जरिए नामांकन

झारखंड के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों का नामांकन व्हाट्सएप के जरिए होगा. इसके लिए अभिभावक, विद्यार्थी की पूरी जानकारी प्रिंसिपल के व्हाट्सएप पर मुहैया कराएंगे. जिसके आधार एडमिशन होगा.

jharkhand government schools students will be enrolled through whatsapp
स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग
author img

By

Published : May 13, 2021, 12:51 PM IST

रांचीः सरकारी स्कूलों में नामांकन के लिए पैटर्न में बदलाव किया गया है. कोरोना महामारी के मद्देनजर स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग ने यह फैसला लिया. संक्रमण को देखते हुए इस बार सरकारी स्कूलों में व्हाट्सएप के जरिए नामांकन होगा.

इसे भी पढ़ें- झारखंड: बीपीएल वर्ग के एलकेजी-यूकेजी के बच्चों को मिलेगी निशुल्क शिक्षा, सरकार चुकाएगी निजी स्कूलों की फीस

अभिभावकों को देनी होगी पूरी जानकारी
स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग की ओर से तमाम स्कूलों को निर्देश दिया गया है. इस नए पैटर्न के तहत सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के अभिभावक विद्यार्थियों के संबंध में पूरी जानकारी प्रिंसिपल के व्हाट्सएप पर मुहैया कराएंगे. इसके बाद उनकी अगली कक्षा में एडमिशन ले लिया जाएगा. अगर इंटरनेट की समस्या होगी तो एसएमएस के जरिए भी अभिभावक, विद्यार्थी की पूरी जानकारी प्रिंसिपल के मोबाइल नंबर पर भेज सकते हैं. प्रिंसिपल को भेजे गए मैसेज के आधार पर पहली, छठी और नवी कक्षा में एडमिशन होगा.

इस संबंध में राज्य के तमाम डीईओ और डीएसई को भी पत्र के माध्यम से निर्देश दे दिया गया. हालांकि ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से भी विद्यार्थी नामांकन ले सकते हैं. विद्यालय के ईमेल आईडी पर भी अभिभावक पूरी जानकारी भेज सकते हैं. अगर यह योजना पूरी तरह सफल हो जाती है तो राज्य के 5 लाख से अधिक विद्यार्थी लाभांवित होंगे.

अन्य कक्षा के विद्यार्थी हो चुके प्रमोट
छठी और 9वीं को छोड़कर तमाम कक्षाओं के बच्चों को पहले ही प्रमोट कर दिया गया. इस व्यवस्था को बेहतर करने के लिए आंगनबाड़ी सेविकाओं की भी मदद ली जाएगी.

रांचीः सरकारी स्कूलों में नामांकन के लिए पैटर्न में बदलाव किया गया है. कोरोना महामारी के मद्देनजर स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग ने यह फैसला लिया. संक्रमण को देखते हुए इस बार सरकारी स्कूलों में व्हाट्सएप के जरिए नामांकन होगा.

इसे भी पढ़ें- झारखंड: बीपीएल वर्ग के एलकेजी-यूकेजी के बच्चों को मिलेगी निशुल्क शिक्षा, सरकार चुकाएगी निजी स्कूलों की फीस

अभिभावकों को देनी होगी पूरी जानकारी
स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग की ओर से तमाम स्कूलों को निर्देश दिया गया है. इस नए पैटर्न के तहत सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के अभिभावक विद्यार्थियों के संबंध में पूरी जानकारी प्रिंसिपल के व्हाट्सएप पर मुहैया कराएंगे. इसके बाद उनकी अगली कक्षा में एडमिशन ले लिया जाएगा. अगर इंटरनेट की समस्या होगी तो एसएमएस के जरिए भी अभिभावक, विद्यार्थी की पूरी जानकारी प्रिंसिपल के मोबाइल नंबर पर भेज सकते हैं. प्रिंसिपल को भेजे गए मैसेज के आधार पर पहली, छठी और नवी कक्षा में एडमिशन होगा.

इस संबंध में राज्य के तमाम डीईओ और डीएसई को भी पत्र के माध्यम से निर्देश दे दिया गया. हालांकि ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से भी विद्यार्थी नामांकन ले सकते हैं. विद्यालय के ईमेल आईडी पर भी अभिभावक पूरी जानकारी भेज सकते हैं. अगर यह योजना पूरी तरह सफल हो जाती है तो राज्य के 5 लाख से अधिक विद्यार्थी लाभांवित होंगे.

अन्य कक्षा के विद्यार्थी हो चुके प्रमोट
छठी और 9वीं को छोड़कर तमाम कक्षाओं के बच्चों को पहले ही प्रमोट कर दिया गया. इस व्यवस्था को बेहतर करने के लिए आंगनबाड़ी सेविकाओं की भी मदद ली जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.