ETV Bharat / state

Jharkhand Government Jobs: जेएसएससी ने निकाला ITI प्रशिक्षण अधिकारी के 701 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन, ऐसे करें आवेदन - जेएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी के नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला है. यह नियुक्ति 701 पदों पर होगी. इसके लिए अभ्यर्थी 12 अप्रैल से 12 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Jharkhand Government Jobs
Jharkhand Government Jobs
author img

By

Published : Apr 7, 2022, 7:58 AM IST

रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (Jharkhand Staff Selection Commission JSSC) की ओर से आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी के 701 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा गया है. इसे लेकर जेएसएससी ने विज्ञापन निकाला है. यह नियुक्ति 24 विषयों के लिए हो रही है, जिसमें उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन जेएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.jssc.nic.in पर किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: असिस्टेंट इंजीनियर नियुक्ति मामले में झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई, अदालत ने जेपीएससी से मांगा जवाब

आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी के लिए आवेदन 12 अप्रैल से आवेदन ऑनलाइन लिया जाएगा. 12 मई को आवेदन की अंतिम तिथि होगी. वहीं, 17 मई से 19 मई तक आवेदनों की त्रुटि सुधारने के लिए मौका दिया जाएगा. अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क 100 रुपए निर्धारित किए गए हैं. वहीं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को छूट देते हुए 50 रुपये परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है. नियुक्ति के लिए परीक्षा का आयोजन जून के प्रथम सप्ताह में किया जाएगा. यह परीक्षा ओएमआर शीट पर लिया जाएगा.

इन पदों पर होगी नियुक्ति:

पदों के नामपदों की संख्या
ड्राफ्ट्समैन सिविल6 पद
मैकेनिक मोटर व्हीकल14 पद
टनल26 पद
मशीनिस्ट ग्राइंडर2 पद
वायरमैन8 पद
कोपा4 पद
इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी8 पद
शीट मेटल वर्कर2 पद
फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट6 पद
फैशन टेक्नोलॉजी/फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी14 पद
बेसिक कॉस्मेटोलॉजी6 पद
सेविंग टेक्नोलॉजी या कटिंग एंड टेलरिंग10 पद
ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल8 पद
मैकेनिक जनरल इलेक्ट्रॉनिक्स34 पद
फिटर122 पद
इलेक्ट्रिक133 पद
गणित74 पद
ड्राइंग78 पद
मशीनिष्ट20 पद
प्लंबर10 पद
मैकेनिक ट्रैक्टर2 पद
सर्वेयर10 पद
मैकेनिक डीजल44 पद
वेल्डर 60 पद

रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (Jharkhand Staff Selection Commission JSSC) की ओर से आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी के 701 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा गया है. इसे लेकर जेएसएससी ने विज्ञापन निकाला है. यह नियुक्ति 24 विषयों के लिए हो रही है, जिसमें उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन जेएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.jssc.nic.in पर किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: असिस्टेंट इंजीनियर नियुक्ति मामले में झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई, अदालत ने जेपीएससी से मांगा जवाब

आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी के लिए आवेदन 12 अप्रैल से आवेदन ऑनलाइन लिया जाएगा. 12 मई को आवेदन की अंतिम तिथि होगी. वहीं, 17 मई से 19 मई तक आवेदनों की त्रुटि सुधारने के लिए मौका दिया जाएगा. अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क 100 रुपए निर्धारित किए गए हैं. वहीं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को छूट देते हुए 50 रुपये परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है. नियुक्ति के लिए परीक्षा का आयोजन जून के प्रथम सप्ताह में किया जाएगा. यह परीक्षा ओएमआर शीट पर लिया जाएगा.

इन पदों पर होगी नियुक्ति:

पदों के नामपदों की संख्या
ड्राफ्ट्समैन सिविल6 पद
मैकेनिक मोटर व्हीकल14 पद
टनल26 पद
मशीनिस्ट ग्राइंडर2 पद
वायरमैन8 पद
कोपा4 पद
इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी8 पद
शीट मेटल वर्कर2 पद
फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट6 पद
फैशन टेक्नोलॉजी/फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी14 पद
बेसिक कॉस्मेटोलॉजी6 पद
सेविंग टेक्नोलॉजी या कटिंग एंड टेलरिंग10 पद
ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल8 पद
मैकेनिक जनरल इलेक्ट्रॉनिक्स34 पद
फिटर122 पद
इलेक्ट्रिक133 पद
गणित74 पद
ड्राइंग78 पद
मशीनिष्ट20 पद
प्लंबर10 पद
मैकेनिक ट्रैक्टर2 पद
सर्वेयर10 पद
मैकेनिक डीजल44 पद
वेल्डर 60 पद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.