ETV Bharat / state

झारखंड में लॉकडाउन की परिस्थिति नहीं, स्थिति बेकाबू होने पर राज्य सरकार लेगी निर्णय: बन्ना गुप्ता

पूरे देश समेत झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. संक्रमण पर नियंत्रण करने के झारखंड सरकार लगातार मंथन कर रही है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि दूसरे राज्य की तुलना में झारखंड में अभी स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन अन्य राज्यों में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए झारखंड में भी जांच के दायरे को बढ़ाया गया है.

jharkhand-government-alerts-to-control-corona
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 11:53 PM IST

रांची: झारखंड में संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए लगातार विचार विमर्श किया जा रहा है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि जैसे ही स्थिति बेकाबू होने लगेगी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में एक हाई कमेटी की बैठक की जाएगी, जिसके बाद यह निर्णय लिया जाएगा, कि राज्य में लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू लागू करना है या नहीं.

जानकारी देते स्वास्थ्य मंत्री

इसे भी पढ़ें: झारखंड में कोरोना: मरीज मिले सवा लाख, 17 लाख से ज्यादा को टीका

बन्ना गुप्ता ने बताया कि दूसरे राज्य की तुलना में झारखंड में अभी स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन अन्य राज्यों में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए झारखंड में भी जांच के दायरे को बढ़ाया गया है, साथ ही साथ लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग करने की अपील की जा रही है, ताकि बढ़ते संक्रमण की स्थिति पर नियंत्रण किया जा सके.

कोरोना से डरने की जरूरत नहीं: बन्ना गुप्ता
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर से सभी तरह का इंतजाम कर चुका है, सभी जिले के उपायुक्त और स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं, ताकि अगर किसी भी तरह की विपरीत परिस्थिति उत्पन्न होती है, तो मरीजों को हर हाल में बेहतर इलाज मिल सके.

रांची: झारखंड में संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए लगातार विचार विमर्श किया जा रहा है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि जैसे ही स्थिति बेकाबू होने लगेगी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में एक हाई कमेटी की बैठक की जाएगी, जिसके बाद यह निर्णय लिया जाएगा, कि राज्य में लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू लागू करना है या नहीं.

जानकारी देते स्वास्थ्य मंत्री

इसे भी पढ़ें: झारखंड में कोरोना: मरीज मिले सवा लाख, 17 लाख से ज्यादा को टीका

बन्ना गुप्ता ने बताया कि दूसरे राज्य की तुलना में झारखंड में अभी स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन अन्य राज्यों में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए झारखंड में भी जांच के दायरे को बढ़ाया गया है, साथ ही साथ लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग करने की अपील की जा रही है, ताकि बढ़ते संक्रमण की स्थिति पर नियंत्रण किया जा सके.

कोरोना से डरने की जरूरत नहीं: बन्ना गुप्ता
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर से सभी तरह का इंतजाम कर चुका है, सभी जिले के उपायुक्त और स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं, ताकि अगर किसी भी तरह की विपरीत परिस्थिति उत्पन्न होती है, तो मरीजों को हर हाल में बेहतर इलाज मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.