ETV Bharat / state

झारखंड को मिला Covaxine का 58590 डोज, जानिए किन-किन जिलों में भेजी गई वैक्सीन - झारखंड कोरोना न्यूज

देश के कई राज्यों में वैक्सीन की किल्लत होने लगी है. झारखंड में भी वैक्सीन शॉर्टेज (Vaccine Shortage) हो रहा था. राज्य सरकार केंद्र से लगातार वैक्सीन की मांग कर रही थी. 30 जून को केंद्र सरकार ने झारखंड को Covaxine का 58590 डोज भेजा है, जिसे रांची के वेयर हाउस से चतरा छोड़ सभी जिलों में भेजा जा रहा है.

ETV Bharat
वैक्सीन
author img

By

Published : Jul 1, 2021, 5:53 AM IST

Updated : Jul 1, 2021, 6:10 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना वैक्सीन के शॉर्टेज (Vaccine Shortage) के बीच राज्य सरकार के मांग पर केंद्र सरकार ने झारखंड को Covaxine का 58590 डोज भेजा है, जिसे देर रात से रांची के वेयर हाउस से चतरा छोड़ सभी जिलों को भेजा जा रहा है, ताकि टीकाकरण पूर्ण रूप से बंद नहीं हो. वहीं 30 जून को राज्य में कोरोना के 85 नए केस मिले हैं, जबकि एक भी मरीजों की मौत नहीं हुई है.

इसे भी पढे़ं: झारखंड में वैक्सीन समाप्तः वैक्सीनेशन की तेज रफ्तार पर लगी ब्रेक, जानिए कब तक करना होगा इंतजार



जानिए किस जिले को मिला कितना डोज कोवैक्सीन

जिलाडोज
बोकारो1500
चतरा 00
देवघर 2000
धनबाद4500
दुमका3750
पूर्वी सिंहभूम4500
गढ़वा 1000
गिरिडीह3000
गोड्डा1150
गुमला2000
हजारीबाग5800
जामताड़ा1200
खूंटी1500
कोडरमा1140
लातेहार1000
लोहरदगा2250
पाकुड़2000
पलामू5800
रांची5400
रामगढ़2000
साहिबगंज1000
सिमडेगा1200
सरायकेला1900
पश्चिमी सिंहभूम3000


चतरा को नहीं दी गई वैक्सीन
राज्य सरकार ने चतरा छोड़ सभी जिलों के लिए वैक्सीन का डिस्ट्रीब्यूशन लिस्ट जारी कर दिया है. NHM के IEC नोडल अधिकारी के अनुसार चतरा जिले में पहले से कुछ डोज बचा है, इसलिए चतरा को वैक्सीन नहीं दी गई है. सिद्धार्थ त्रिपाठी ने बताया कि वैक्सीन प्राथमिकता से पहले हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर और सेकंड डोज वाले लोगों को दी जाएगी.


इसे भी पढे़ं: जानिए किसने कहा- वैक्सीन के लिए पकड़ लूंगा भाजपा सांसदों का पैर, भारत रत्न के हकदार हैं वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिक


30 जून को 13 हजार 775 लोगों ने ली वैक्सीन
राज्य में कोरोना टीकाकरण पहले जहां औसतन 60-80 हजार प्रतिदिन हो रहा था. वहीं 30 जून को महज 13775 लोगों ने पहला डोज लिया, जिसमें 18 प्लस के 10601, 45 प्लस के 2495 लोग और 527 लोग 60 प्लस के थे.



30 जून को राज्य में मिले 85 कोरोना संक्रमित
झारखंड में 30 जून को कोरोना के 47995 सैम्पल की जांच में 85 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि 120 लोगों ने कोरोना को मात दी है. राज्य के दुमका, पाकुड़, पलामू, रामगढ़ और सरायकेला में कोई संक्रमित नहीं मिले हैं, जबकि सिर्फ दो ही जिले ऐसे रहे जहां 10 या उससे ज्यादा नए संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें बोकारो में 10 और पूर्वी सिंहभूम में 17 संक्रमित मिले. वहीं राज्य में सबसे अधिक 22 कोरोना संक्रमित पूर्वी सिंहभूम में ठीक हुए हैं. जबकि देवघर में 10 और सिमडेगा में 11 संक्रमित ठीक हुए हैं. राज्य में अब कोरोना के 914 एक्टिव केस बचे हैं.


इसे भी पढे़ं: झारखंड में कोरोना वैक्सीन खत्म, दो जुलाई तक लोगों को टीका को लेकर झेलनी पड़ेगी परेशानी


राज्य में रिकवरी रेट 98% से ऊपर
राज्य में कोरोना का 7डेज ग्रोथ रेट महज 0.02% रह गया है. वहीं 7डेज डबलिंग दिन बढ़कर 2878.86 दिन का हो गया है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.25% है. वहीं 1.47% मोर्टेलिटी रेट है.

रांची: झारखंड में कोरोना वैक्सीन के शॉर्टेज (Vaccine Shortage) के बीच राज्य सरकार के मांग पर केंद्र सरकार ने झारखंड को Covaxine का 58590 डोज भेजा है, जिसे देर रात से रांची के वेयर हाउस से चतरा छोड़ सभी जिलों को भेजा जा रहा है, ताकि टीकाकरण पूर्ण रूप से बंद नहीं हो. वहीं 30 जून को राज्य में कोरोना के 85 नए केस मिले हैं, जबकि एक भी मरीजों की मौत नहीं हुई है.

इसे भी पढे़ं: झारखंड में वैक्सीन समाप्तः वैक्सीनेशन की तेज रफ्तार पर लगी ब्रेक, जानिए कब तक करना होगा इंतजार



जानिए किस जिले को मिला कितना डोज कोवैक्सीन

जिलाडोज
बोकारो1500
चतरा 00
देवघर 2000
धनबाद4500
दुमका3750
पूर्वी सिंहभूम4500
गढ़वा 1000
गिरिडीह3000
गोड्डा1150
गुमला2000
हजारीबाग5800
जामताड़ा1200
खूंटी1500
कोडरमा1140
लातेहार1000
लोहरदगा2250
पाकुड़2000
पलामू5800
रांची5400
रामगढ़2000
साहिबगंज1000
सिमडेगा1200
सरायकेला1900
पश्चिमी सिंहभूम3000


चतरा को नहीं दी गई वैक्सीन
राज्य सरकार ने चतरा छोड़ सभी जिलों के लिए वैक्सीन का डिस्ट्रीब्यूशन लिस्ट जारी कर दिया है. NHM के IEC नोडल अधिकारी के अनुसार चतरा जिले में पहले से कुछ डोज बचा है, इसलिए चतरा को वैक्सीन नहीं दी गई है. सिद्धार्थ त्रिपाठी ने बताया कि वैक्सीन प्राथमिकता से पहले हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर और सेकंड डोज वाले लोगों को दी जाएगी.


इसे भी पढे़ं: जानिए किसने कहा- वैक्सीन के लिए पकड़ लूंगा भाजपा सांसदों का पैर, भारत रत्न के हकदार हैं वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिक


30 जून को 13 हजार 775 लोगों ने ली वैक्सीन
राज्य में कोरोना टीकाकरण पहले जहां औसतन 60-80 हजार प्रतिदिन हो रहा था. वहीं 30 जून को महज 13775 लोगों ने पहला डोज लिया, जिसमें 18 प्लस के 10601, 45 प्लस के 2495 लोग और 527 लोग 60 प्लस के थे.



30 जून को राज्य में मिले 85 कोरोना संक्रमित
झारखंड में 30 जून को कोरोना के 47995 सैम्पल की जांच में 85 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि 120 लोगों ने कोरोना को मात दी है. राज्य के दुमका, पाकुड़, पलामू, रामगढ़ और सरायकेला में कोई संक्रमित नहीं मिले हैं, जबकि सिर्फ दो ही जिले ऐसे रहे जहां 10 या उससे ज्यादा नए संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें बोकारो में 10 और पूर्वी सिंहभूम में 17 संक्रमित मिले. वहीं राज्य में सबसे अधिक 22 कोरोना संक्रमित पूर्वी सिंहभूम में ठीक हुए हैं. जबकि देवघर में 10 और सिमडेगा में 11 संक्रमित ठीक हुए हैं. राज्य में अब कोरोना के 914 एक्टिव केस बचे हैं.


इसे भी पढे़ं: झारखंड में कोरोना वैक्सीन खत्म, दो जुलाई तक लोगों को टीका को लेकर झेलनी पड़ेगी परेशानी


राज्य में रिकवरी रेट 98% से ऊपर
राज्य में कोरोना का 7डेज ग्रोथ रेट महज 0.02% रह गया है. वहीं 7डेज डबलिंग दिन बढ़कर 2878.86 दिन का हो गया है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.25% है. वहीं 1.47% मोर्टेलिटी रेट है.

Last Updated : Jul 1, 2021, 6:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.