रांची: गोवा पुलिस और रांची पुलिस की सक्रियता की वजह से एक झारखंड की एक नाबालिग को जिस्म के सौदागरों के चंगुल से बचा लिया गया. अगर सही समय पर गोवा पुलिस सक्रिय नहीं हुई होती तो नाबालिग को एक क्रूज पर पहुंचा दिया जाता और वह जिस्म के सौदागरों के चुंगल से शायद ही कभी निकल पाती. फिलहाल नाबालिग गोवा सीडब्ल्यूसी (Goa CWC) के निगरानी में है.
ये भी पढ़ें- रांची से गायब युवती गोवा के होटल से बरामद, सीडब्ल्यूसी और रांची पुलिस ने किया रेस्क्यू
सूरज नाम के युवक ने फंसाया प्रेम के जाल में
झारखंड की लड़की के साथ गोवा में दुष्कर्म (Rape in Goa) होने का मामला सामने आया है. रांची सीडब्ल्यूसी (Ranchi CWC) के सदस्य बैद्यनाथ कुमार ने बताया कि सूरज नाम के एक युवक ने सोशल मीडिया के जरिए नाबालिग को तरह-तरह के फिल्मी गानों पर वीडियो बना कर पोस्ट करते हुए देखा था, जिसके बाद उसने एक साजिश के तहत सोशल मीडिया के जरिए ही नाबालिग से दोस्ती की. उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर उसे बोकारो से रांची बुला लिया. रांची आने पर उसके साथ बकायदा शादी भी की और फिर उससे यह कहकर कि वह उसे मुंबई ले जाकर हीरोइन बनाएगा, अपने साथ लेकर गोवा चला गया.
गोवा पहुंचने तक तो सब कुछ ठीक था. लेकिन जैसे ही सूरज नाबालिग को लेकर गोवा पहुंचा, उसकी सच्चाई सामने आ गई. दरअसल सूरज जिस्म के सौदागरों का गिरोह का एजेंट था जो भोली भाली लड़कियों को बहला-फुसलाकर उन्हें मायानगरी में काम दिलाने का झांसा देकर उनके साथ पहले झूठी शादी करता और फिर मुंबई या गोवा ले जाकर उन्हें बेच देता था. नाबालिक को गोवा पहुंचने के बाद जब सूरज की सच्चाई पता चली तब वह वहां से भाग निकलने की कोशिश करने लगी. लेकिन उसमें वह सफल नहीं हो पाई.
एक दिन में कई लोग करते थे दुष्कर्म
गोवा में नबालिग के साथ एक दिन में कई कई लोग दुष्कर्म किया करते थे. यहां तक कि सूरज भी उसके साथ हर दिन जबरदस्ती करता था. एक दिन मौका पाकर नाबालिग ने रांची में रहने वाली अपनी बहन को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी. जिसके बाद नबालिग की बहन ने रांची के चुटिया थाने को जानकारी दी. मामला सीडब्ल्यूसी के संज्ञान में भी पहुंचा. आनन-फानन में सीडब्ल्यूसी की टीम ने बचपन बचाओ संगठन और गोवा सीडब्ल्यूसी के साथ-साथ गोवा पुलिस को भी मामले की जानकारी दी.
नबालिग को तैयार कर क्रूज पर भेजने की हो रही थी तैयारी
सूरज के ठिकाने पर जब सीडब्ल्यूसी और गोवा पुलिस की टीम पहुंची तब उसे बिल्कुल एक मॉडल की तरह तैयार किया जा रहा था. नबालिग को मॉडर्न ड्रेस पहना कर कुछ लोग निकलने ही वाले थे कि पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस को देखकर सूरज उसके साथी फरार होने में कामयाब हो गए. लेकिन पुलिस की टीम ने नाबालिग को बरामद कर लिया. पूछताछ में नाबालिग ने बताया है कि उसे गोवा से मुंबई जाने वाले एक क्रूज में उसकी बोली लगने वाली थी. जिस्म के सौदागर उसका वहां सौदा करते और जो सबसे अधिक पैसे देता उसे उसके साथ जाना पड़ता.
स्पेशल टीम कर रही नेटर्वक की तलाश
जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार झारखंड में कई ऐसे गिरोह सक्रिय हैं जो लड़कियों को मायानगरी में काम दिलाने का झांसा देकर उन्हें जिस्म के सौदागरों के पास भेज दे रहे हैं. रांची पुलिस फिलहाल गोवा पुलिस के संपर्क में है. एक स्पेशल टीम सूरज और उसके साथियों के गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है. सूरज की गिरफ्तारी के बाद यह पता चल पाएगा कि उसने अब तक झारखंड से कितनी लड़कियों को जिस्म के दलदल में धकेला है.