ETV Bharat / state

झारखंड स्थापना दिवस: समारोह स्थल की सुरक्षा में 1000 जवान तैनात

झारखंड स्थापना दिवस को लेकर राजधानी रांची में कई कार्यक्रमों का आयोजन होना है. मुख्य कार्यक्रम रांची के ऐतिहासिक मोराबादी मैदान में होगा. जिसे देखते हुए पूरे राजधानी में सुरक्षा के कड़े के इंतजाम किए गए हैं. 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वापस लौटने के बाद शहर भर में तैनात अधिकांश फोर्स को मोरहाबादी मैदान में शिफ्ट कर दिया जाएगा. Jharkhand Foundation Day Program in Ranchi. Security Arrangements on Jharkhand Foundation Day.

Security Arrangements on Jharkhand Foundation Day
Security Arrangements on Jharkhand Foundation Day
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 14, 2023, 5:55 PM IST

रांची: 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले समारोह की सुरक्षा में एक हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है. वहीं सुरक्षा व्यवस्था की मॉनेटरिंग के लिए रांची में तीन आईपीएस, आधा दर्जन डीएसपी, सहित कई अधिकारियों की तैनाती की गई है. वैसे तो मुख्य समारोह रांची के मोरहाबादी मैदान में दोपहर बाद होना है, लेकिन मोराबादी मैदान की सुरक्षा को लेकर सुबह 6 बजे से ही जवान मुस्तैद रहेंगे.

ये भी पढ़ें- झारखंड स्थापना दिवस समारोह की तैयारी का सीएम हेमंत सोरेन ने लिया जायजा, अधिकारियों से ली तैयारी की जानकारी

सुरक्षा के मद्देनजर शहरभर में एक हजार अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है. सुरक्षा में तीन आईपीएस, छह डीएसपी, 40 इंस्पेक्टर और 80 दारोगा को भी लगाया गया है. मोरहाबादी स्थित मुख्य आयोजन स्थल की सुरक्षा तीन लेयर में होगी. इसके अलावा बम निरोधक दस्ता, जैप, एटीएस और झारखंड जगुआर की टीम को भी तैनात किया गया है.

सीसीटीवी से निगरानी: सुरक्षा में किसी भी तरह का व्यवधान उत्पन्न ना हो, इसे देखते हुए पूरे शहर की निगरानी सीसीटीवी से की जा रही है. साथ ही सादे लिबास में भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि स्थापना दिवस को लेकर शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. प्रधानमंत्री के रांची आगमन को लेकर पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी थी उसे ही आगे बढ़ाते हुए मोरहाबादी में मुख्य कार्यक्रम को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

समारोह स्थल में जाने वाले हर वाहनों को चेकिंग के बाद ही स्थल तक जाने दिया जाएगा. समारोह स्थल के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. साथ ही दो ड्रोन कैमरा का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. ड्रोन और सीसीटीवी कैमरा से पूरे समारोह की निगरानी की जाएगी. इसके लिए कंट्रोल रूम में आधा दर्जन से अधिक पुलिस अधिकारी की तैनाती की गई है. उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे पल-पल की रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को देंगे.

मेटल डिटेक्टर से होगी जांच: कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने वालों की मेटल डिटेक्टर से जांच होगी. प्रवेश मार्ग के लिए मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं. इसके अलावा मेटल स्कैनर से भी जांच की जाएगी. पूरी तलाशी के बाद ही लोगों को कार्यक्रम स्थल तक प्रवेश करने दिया जाएगा.

रांची: 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले समारोह की सुरक्षा में एक हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है. वहीं सुरक्षा व्यवस्था की मॉनेटरिंग के लिए रांची में तीन आईपीएस, आधा दर्जन डीएसपी, सहित कई अधिकारियों की तैनाती की गई है. वैसे तो मुख्य समारोह रांची के मोरहाबादी मैदान में दोपहर बाद होना है, लेकिन मोराबादी मैदान की सुरक्षा को लेकर सुबह 6 बजे से ही जवान मुस्तैद रहेंगे.

ये भी पढ़ें- झारखंड स्थापना दिवस समारोह की तैयारी का सीएम हेमंत सोरेन ने लिया जायजा, अधिकारियों से ली तैयारी की जानकारी

सुरक्षा के मद्देनजर शहरभर में एक हजार अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है. सुरक्षा में तीन आईपीएस, छह डीएसपी, 40 इंस्पेक्टर और 80 दारोगा को भी लगाया गया है. मोरहाबादी स्थित मुख्य आयोजन स्थल की सुरक्षा तीन लेयर में होगी. इसके अलावा बम निरोधक दस्ता, जैप, एटीएस और झारखंड जगुआर की टीम को भी तैनात किया गया है.

सीसीटीवी से निगरानी: सुरक्षा में किसी भी तरह का व्यवधान उत्पन्न ना हो, इसे देखते हुए पूरे शहर की निगरानी सीसीटीवी से की जा रही है. साथ ही सादे लिबास में भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि स्थापना दिवस को लेकर शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. प्रधानमंत्री के रांची आगमन को लेकर पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी थी उसे ही आगे बढ़ाते हुए मोरहाबादी में मुख्य कार्यक्रम को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

समारोह स्थल में जाने वाले हर वाहनों को चेकिंग के बाद ही स्थल तक जाने दिया जाएगा. समारोह स्थल के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. साथ ही दो ड्रोन कैमरा का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. ड्रोन और सीसीटीवी कैमरा से पूरे समारोह की निगरानी की जाएगी. इसके लिए कंट्रोल रूम में आधा दर्जन से अधिक पुलिस अधिकारी की तैनाती की गई है. उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे पल-पल की रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को देंगे.

मेटल डिटेक्टर से होगी जांच: कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने वालों की मेटल डिटेक्टर से जांच होगी. प्रवेश मार्ग के लिए मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं. इसके अलावा मेटल स्कैनर से भी जांच की जाएगी. पूरी तलाशी के बाद ही लोगों को कार्यक्रम स्थल तक प्रवेश करने दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.